Home Fun Google Image Search Shows Prime Minister Modi In Top List

गूगल वाले मोदी जी को 'टॉप 10 क्रिमिनल लिस्ट' में दिखा दिए, अब हो गया क्रिमिनल केस

Updated Thu, 21 Jul 2016 09:58 AM IST
विज्ञापन
sunder modi
sunder modi
विज्ञापन

विस्तार

इलाहबाद के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में गूगल के अगेंस्ट एक शिकायत हुआ। जिसमें सोमवार को इलाहाबाद के जो एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज हैं, उन्होंने गूगल कंपनी के ऊपर क्रिमिनल केस करने का ऑर्डर दिया है। साथ में इसके सीईओ और इंडिया हेड के नाम पर एक नोटिस भी जारी कर दिया है। ये जो नोटिस है वो सुशील कुमार मिश्रा के केस की सुनवाई में किया गया।

केस क्या था?

सुशील बाबू हैं वकील आदमी। तो हो सकता है गूगल के पास कुछ सीखने या फिर कोई केस पढ़ने जानने के चक्कर में पहुंचे होंगे। सर्च किये "world's top 10 criminals image"। इतना लिखना और इंटर मारना। सामने पूरा स्क्रीन फोटो से भर गया। जैसे हमारा भी भरा। ये रहा देख लीजए..

modi google 1

अब जैसे ही ये सब दिखा उनका दिमाग फिर गया। चले गए पुलिस स्टेशन। बोले एक केस करना है। लेकिन पुलिस वाले बोले ऐसे केस नहीं होगा। मिश्रा जी पुलिस वालों को ये भी बताए कि ये सब ठीक नहीं है। हम गूगल कम्पनी के हेड क्वार्टर को भी चिट्ठी लिखे हैं। लेकिन कुछ बदल नहीं रहा है। जब पुलिस स्टेशन में काम नहीं बना, गए सीजेएम कोर्ट में। वहां भी नवम्बर 2015 में केस कैंसिल हो गया। लेकिन वकील साहब का मन कहां मानना था। पहुचं गए डिस्ट्रिक्ट जज के पास। वहां रिवीज़न एप्लीकेशन मान लिया गया। और इसी सोमवार को गूगल को नोटिस जारी हो गया।

इसमें जो अगली सुनवाई होगी उसकी तारीख 31 अगस्त मुक़र्रर की गई है।

पिछले साल सोशल मीडिया पर एक ख़बर खूब चर्चा में रही थी। जून के महीने में इस ख़बर ने काफी तूल पकड़ा था। ख़बर थी कि गूगल बाबा प्रसाद बांटते-बांटते अब क्रिमिनल लिस्ट भी तैयार कर दे रहे हैं। भैया क्या पुलिस वालन को तेल लगाने के लिए रखे हैं। जब यो काम भी तुम ही कल्लोगे

अब यहीं हिरोगिरी के चक्कर में इनके सर्च इंजन में दुनिया के 10 सबसे टॉप के जो क्रिमिनल हुए हैं उनका फोटो सर्च हुआ। सर्च हुआ तो इसमें भारत के वर्तमान और तात्कालिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तस्वीर भी आ गई। वो भी किसके साथ! अगल-बगल में दाउद इब्राहिम, ओसामा बिन लादेन, अईमान अल ज़वाहिरी, हाफ़िज़ सईद जैसे लोगों की तस्वीर।

modi google 3

इसके बाद लगे गूगल बाबू अपना ज्ञान देने।

"नहीं ऐसे नहीं ऐसे हो गया, हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है। ये हमारे एल्गोरिदम का डिजाईन ऐसा है जिस वजह से ऐसा हो रहा है। जरूरी नहीं कि ऐसा मोदी जी को क्रिमिनल बताने के लिए आ रहा हो। हो सकता है, ये सब कुछ दूसरे लोगों पर किये गए कमेंट की वजह से भी आ रहा हो। और जो कीवर्ड है वो ऐसा रिजल्ट रिफ्लेक्ट कर रहा हो।"

तो ये जो ऊपर स्टेटमेंट आपने पढ़ा। अगर HT के रिपोर्ट की मानें तो ये बात उन्होंने पिछले साल कही थी। और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसी ही बात की है। साथ ही इस सर्च के टॉप पर ऐसा कुछ लिखा भी आता है...

modi google 2

अच्छा इन सब के बीच सबसे मजेदार बात ये है कि 2015 में ये टॉप सर्च में जहां मुश्किल से 2 तस्वीरें दिखती थीं आज वहां 5 तस्वीरें दिखती हैं।

अब जो होगा सो होगा, वो 31 अगस्त को पता चलेगा!

लेकिन गूगल वाले भैया अबकी तुम बहुत गलत जगह फंस गए हो! हम केस की खातिर नहीं कह रहे हैं! अरे अब तो हमको तुम्हारी कंपनी की फ़िक्र है। काहे की हमारे प्रधानमन्त्री जी के खिलाफ कहीं से गलती से भी कोई कुछ बोलता या लिखता या दिखाता है, उसका सबसे पहले सामाजिक बहिष्कार होता है। अब न तुम्हारा यूज होगा और ना तुम्हारी कमाई बढ़ेगी! ऐसा हम नहीं फेंस कह रहे हैं। इस देश के नौजवान कह रहे हैं। क्यों भाइयों, ठीक कहा ना? कुछ गलत!

आपकी भी कुछ राय है?? टेक्निकल!!

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree