Home Fun Googles Ceo Sunders Quora Account Gets Hacked

गूगल और फेसबुक के CEO का अकाउंट हैक हो जा रहा है, कर कौन रहा है!

Updated Tue, 28 Jun 2016 11:58 AM IST
विज्ञापन
hack all
hack all
विज्ञापन

विस्तार

कल फेसबुक पर एक भयानक टाइप का भसड़ शुरू हुआ। शाम में। लोग एकदम से भड़ा-भड़ अपने फेसबुक पर पोस्ट लिखना शुरू कर दिए थे। जिसमें कुछ ऐसा लिखा था अंग्रेजी में

"कल शाम तक आपके सारे प्राइवेट पोस्ट, फोटो, मेसेज, जितना कुछ भी पर्सनल या प्राइवेट तौर पर आपने फेसबुक पर संभाले रखा है। वो सब पब्लिक हो जाएगा। सो जल्दी से इस वाले मेसेज को कॉपी और पेस्ट करके अपने वॉल पर लगाइए। इसके नीचे लिखा था। कानूनी तौर पर मैं फेसबुक को ऐसा कुछ करने की परमिशन नहीं देता हूं। अगर कुछ ऐसा होता है तो ये मेरी परमिशन के बिना ही हो रहा है।"

  HACK और भी कुछ-कुछ लिखा था। कल जब शाम में फेसबुक पर भटक रहा था। तब मैंने देखा कि मेरे दोस्त लोग सब ताबड़-तोड़ पोस्ट डालना शुरू कर दिए। तब लग रहा था। जैसे ये पढ़े-लिखे लोग भी न तुरंत बौख जाते हैं। खैर...
लेकिन, अभी जो ख़बर आई वो अपने-आप में डरा देने के लिए काफी है। हुआ क्या?

HACK sunderहुआ ये कि गूगल के CEO हैं। भारतीय हैं। 'सुंदर पिच्चाई' नाम है। IIT खड़गपुर से पढ़े हैं। CEO माने एक तरह से समझ लो मालिक। पूरा करता-धरता। अब सोमवार को इनका कोरा (QUORA) अकाउंट हैक हो गया। कोरा क्या है? कोरा एक तरह का सोशल नेटवर्किंग साईट है, समझ लो फेसबुक टाईप का। लेकिन यहां फोटो नहीं लगाते हैं।

hack quoraयहां लोग अपना सवाल पूछते हैं। फिर दुनियाभर से लोग जिस-जिस का वहां अकाउंट है। सब उस सवाल का जवाब लिखते हैं। अब जिन लोगों ने हैक किया था। वो लोग पिच्चाई के अकाउंट से मेसेज पोस्ट करना शुरू कर दिए। जैसे ही मेसेज पोस्ट होना शुरू हुआ। इनका ट्विटर अकाउंट जो कोरा से कनेक्टेड है। उस पर मेसेज आना शुरू हुआ। फिर इनको पता चला। पता चला तो जल्दी-जल्दी इन लोगों ने उसको ब्लॉक कर दिया।

अब आपको डरना क्यों ज़रूरी है?

डरना इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि जिन लोगों ने गूगल के बॉस का अकाउंट हैक किया। उन लोगों ने कोई लुक-छिप कर ऐसा नहीं किया था। उन लोगों ने तो सबसे पहला मेसेज ही यही डाला था, 'अकाउंट हैक कर लिया है और यूज कर रहे हैं और हमारा नाम है आवर माइन टीम'। हम लोग तुम्हारी सिक्योरिटी टेस्ट कर रहे थे। इसमें अभी बहुत सुधार की ज़रूरत है।  जैसे ही इस टीम का नाम पता चला लोगों के होस उड़ गए।

Hack ourmine क्योंकि ये वही टीम थी जिसने कुछ टाइम पहले फेसबुक के मालिक का ट्विटर और पिन्टरेस्ट अकाउंट हैक किया था।

HACK zukerberg इसी महीने ट्विटर के पुराने मालिक इवान विल्लिय्म्स का भी अकाउंट हैक कर लिया था। HACK evanभले ये कहता तो है कि हम सिर्फ आपको ये बताना चाहते हैं कि कोई भी सेफ नहीं है। लेकिन आगे क्या-क्या करेगा इसका ऊपरवाला ही मालिक है।

अच्छा अब इतना कुछ जब हैक हो रहा है। तो यहां आपको ये जान लेना भी बेहद जरूरी है कि आपके देश के कईयों शीर्ष नेता और जो ब्यूरोक्रेट हैं।

जिनके भरोसे आप सब खुद को सेफ फील करते हैं। और समझते हैं कि आपका कौन क्या उखाड़ लेगा। वो सब गूगल अकाउंट से ही दुनिया भर के सिक्यूरिटी मैटर्स पर आपस में बात-चीत करते रहते हैं। तो इन शॉर्ट आपकी सुरक्षा एक क्लिक दूर है।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree