Home Gossip Election Commission Issued A Voter Id Card With Dog Photo Bengal Man Plans To Sue Ec

NRC से बचने के लिए सही करवाया था आधार कार्ड, फोटो की जगह छपी कुत्ते की तस्वीर

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Thu, 05 Mar 2020 01:22 PM IST
विज्ञापन
अपने आधार कार्ड के साथ सुनील करमाकर
अपने आधार कार्ड के साथ सुनील करमाकर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

आपने अब तक हनुमान जी का आधार कार्ड देखा होगा, बकरे का आधार कार्ड देखा होगा यहां तक कि पालतूू कुत्ते का भी आधार कार्ड बनते हुए देखा होगा लेकिन पश्चिम बंगाल से आधार कार्ड से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया जिसे देखने और सुनने वाले सभी हैरान हैं।
पश्चिम बंगाल के पूर्वी बंगाल में रहने वाले सुनील करमाकर ने कुछ बदलाव के बाद जब अपना आधार कार्ड मंगवाया तो वे हैरान थे। सुनील ने जो जानकारियां दी थी वो तो सभी अपडेट थी लेकिन साथ ही अपडेट हो गई थी उनकी फोटो, लेकिन ये फोटो उनकी थी ही नहीं। 
सुनीर करमाकर के वोटर आईडी कार्ड मे उनकी जगह कुत्ते की फोटो छाप दी गई जिसे देख सुनील जी काफी नाराज हैं। उन्होंने इलेक्शन कमीशन पर मानहानि का दावा करने का पैसाला किया है। उनका मानना है कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने ऐसा जान बूझकर किया ताकि उन्हें सामाजिक तौर पर शर्मिंदगी उठानी पड़े। 
मुर्शिदाबाद के रामनगर गांव के रहने वाले 64 साल के मतदाता ने कहा, 'मेरे वोटर आईडी कार्ड में कुछ गलतियां थीं इसलिए मैंने उसे ठीक कराने के लिए आवेदन किया था। जब संशोधित कार्ड आया तो सूचना सही हो चुकी थी लेकिन मेरी फोटो बदल दी गई।'

माना जा रहा है कि यह गलती बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लेकर बड़े पैमाने पर जारी हलचल की वजह से हुई है। पिछले कुछ महीनों में, मुर्शिदाबाद जिले के 22 विधानसभा क्षेत्रों के 0.24 मिलियन नए मतदाताओं सहित 0.83 मिलियन से अधिक लोगों ने नए मतदाता पहचान पत्र और मौजूदा में गलतियों के सुधार के लिए आवेदन किया है। जिला प्रशासन ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है ताकि किसी में कोई गलती न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree