Home History Biggest Terrorist Attacks

दुनिया को हिला दिया था इन खतरनाक आतंकी हमलों ने

Updated Mon, 16 Nov 2015 01:45 PM IST
विज्ञापन
terist-attack-feature
terist-attack-feature
विज्ञापन

विस्तार

आतंकवाद के कारण पूरा विश्व उबल रहा है, विश्व का कोई देश ऐसा नहीं जहां आतंकवाद न हो, मौका मिलने पर बेगुनाहों को मौत के घाट उतारने में आतंकवादियों का दिल नहीं पसीजता, समूचे विश्व में आतंकवाद एक गंभीर समस्या बनकर उभरा है, आज सारे विश्व को आतंकवाद ने घेरा हुआ है, आइए जानते है विश्व के सबसे उग्र, खतरनाक और बड़े आतंकी हमलो के बारे में, जिन्होने समुचे विश्व को हिला के रख दिया।

1. Ma'am lot Massacre Attacks

10-ma-lotइसराइल के इतिहास में 15 मई 1974 को काले दिन के रुप में याद किया जाता है, क्योकीं इस दिन भंयकर नरसंहार हुआ था, इसमें 115 लोगो को बंधक बनाया गया तथा 25 लोगो की मौत हुई और 66 लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे, यह नरसंहार फिलिस्तीन की मुक्ति के लिए डेमोक्रेटिक फ्रंट के तीन सदस्यों द्वारा किया गया, जिन्होने इजराइल डिफेंस फोर्स की वर्दी पहनी थी।

2. TWA Flight 841

841-flyte-9यह हवा में अब तक का सबसे खतरनाक आंतकवादी हमला था, यह विमान का अपहरण मात्र नहीं था, यह उससे भी कहीं ज्यादा खतरनाक था, 8 सितम्बर 1974 को विमान एथेंस से रोम के लिए रवाना हुआ, लेकिन यह विमान अपनी मंजील पर पहुंचने से पहले ही आयोनियन सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पहले तो इसका कारण विमान के इंजन का खराब होना पाया गया तथा इसका आरोप पायलट पर थोप दिया गया, लेकिन जब चौकाने वाला सच सामने आया तब पता चला की विमान में बम बलास्ट हुआ था, और यह बम बलास्ट अबु नादिल आतंकवादी संगठ़न द्वारा किया गया था, लगभग 80 यात्री और विमान कर्मचारी इसमे मारे गये।

3. Manhattan Attacks

8-manhattan1997 में इस आतंकवादी घटना को अंजाम देने वाला प्रसिद्ध राष्ट्रवादी समूह प्योर्टो रिको FALN समूह था, जो की युएस में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देता रहता है, 3 अगस्त को आतंकवादीयों का एक समूह मैनहट्टन में घुस गया और बेरहमी से युएस ड़िफेंस बिल्डींग और मोबिल ऑयल बिल्ड़ींग में हमला कर दिया। इस हमले में हालांकी ज्यादा जाने नही गयी 8 लोग घायल हो गये और एक की मौत हो गयी, लेकीन इस हमले ने युएस रक्षा प्रणाली को हिला कर रख दिया और भारी वितीय नुकसान उठाना पड़ा, यह हमला युएस को धमकी थी।

4. Chechnya Border

chechnya-7चेचन्या रूस और यूरोपीय देशों के बीच की सीमा है, 24 मार्च 2001 रुस में एक दुखद दिन के रुप में याद किया जाता है, उस समय रूस पूरी तरह से आतंकवादियों की पकड़ में था, इस हमले में लगातार 3 कारो में बम बलास्ट हुए, इन विस्फोटों ने शांतिपूर्ण यूरोपीय देश को प्रभावित किया, ये विस्फोट सीमा पर तनाव को बढ़ाने के लिए किये गये थे, इसमें 20 लोगों की मौत हुई और 100 लोग गंभीर रुप से घायल हो हुये।

5. World Trade Center Bombing

6wtc-bombing-6वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमेशा से आतंकवादीयों के हमले का आकर्षक केन्द्र रहा है, 9/11 के हमले से पहले भी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर 26 फरवरी 1993 को बम बलास्ट का आतंकवादी हमला झेल चुका है, खैर ये आतंकवादी हमला अपने लक्ष्य में पुरी तरह से सफल नही हो पाया था, इस हमले के लिए एक ट्रक में विस्फोटक पदार्थ भर के बेसमेंट में खड़ा कर दिया गया, लेकिन ये हमला पु्र्ण रुप से सफल नही हो पाया ये ट्वीन टावर को ध्वस्त नही कर पाया लेकिन नुकसान काफी हुआ।

6. Moscow Theatre Attack

moscow-523 अक्टुबर 2002 को मॉस्को में डुबरोवका थियेटर में लगभग 50 हथियार बंद आतंकवादीयो ने लगभग 850 लोगो को बंधक बना लिया, इस हमले में लगभग 130 मासूम लोग मारे गये और 700 से अधीक लोग घायल हो गये, 40 आतंकवादी भी मारे गये।

7. The Wall Street Bombing

wall-street-416 सितम्बर 1920 को हुए इस आतंकवादी हमले में 38 लोग मारे गये और 143 लोग घायल हो गये थे, दिन को लगभग 12 बजे न्यूयॉर्क के वित्तीय क्षेत्र में जबरदस्त बम धमाका हुआ, इस हमले के पिछे कौन था ये तो पता नही लगाया जा सका।

8. 26/11 Mumbai Attacks

taj-attack-326 नवम्बर 2008 भारतीय इतिहास में एक काले दिन के रुप में याद किया जाता है, इस दिन मुंबई में एक साथ 10 जगहों पर आतंकवादी हमले हुए, यह भारतीय इतिहास में अब तक का सबसे उग्र और बड़ा आतंकवादी हमला माना जाता है। यह जगह थी भारत के सबसे प्रसिद्ध और रॉयल होटल समूह होटल ताज महल, भारतीय सेना और आतंकवादीयो के बीच लगभग 64 घंटे तक लड़ाई चली, लगातार दोना तरफ से बमबारी और गोलीबारी होती रही, आतंकवादीयों ने होटल पर मानो कब्जा कर लिया हो, मुख्य लक्ष्य होटल ताज था, इस हमले में लगभर 164 मासुम लोग मारे गये और लगभग 600 लोग घायल हुए।

9. The? Okahlama City Bombing

oklohama-city-bombing-2ओक्लाहोमा शहर की अल्फ्रेड पी मुर्राह संघीय बिल्डिंग में 16 अप्रेल 1995 को बम बलास्ट हुआ, यह अमेरिका की धरती पर सबसे घातक आतंकवादी हमलो में से एक है. इसमे लगभग 170 लोग मारे गये जिनमें 20 बच्चे भी थे, और लगभग 680 लोग घायल हो गये, आतंकवादी टिमोथी मैक्वेग इस हमले का एकमात्र कारण था और 6 साल के बाद उसे कैद किया गया था।

10. 9/11 World Trade Centre Attacks

wtc-1-cविश्व इतिहास का सबसे उग्र, बड़ा और भंयकर आतंकवादी हमला माना जाता है, इस हमले में लगभग 3000 लोग मारे गये और 8900 लोग घायल हो गये, 11 सितम्बर 2001 को यह संयुक्त राज्य अमेरिका पर अल-क़ायदा द्वारा आत्मघाती हमलों की एक श्रंखला थी, उस 19 अल कायदा आतंकवादियों ने चार यात्री जेट वायुयानों का अपहरण कर लिया, अपहरणकर्ताओं ने जानबूझकर उनमें से दो विमानों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, न्यूयॉर्क शहर के ट्विन टावर्स के साथ टकरा दिया, जिससे विमानों पर सवार सभी लोग तथा भवनों के अंदर काम करने वाले अन्य अनेक लोग भी मारे गए। अपहरणकर्ताओं ने तीसरे विमान को वाशिंगटन डी॰सी॰ के बाहर, आर्लिंगटन, वर्जीनिया में पेंटागन में टकरा दिया, अपहरणकर्ताओं द्वारा वाशिंगटन डी॰सी॰ की ओर अपहरण किए गए चौथे विमान को कुछ यात्रियों एवं उड़ान चालक दल द्वारा विमान का नियंत्रण फिर से लेने के प्रयास के बाद, विमान ग्रामीण पेंसिल्वेनिया में शैंक्सविले के पास एक खेत में जा टकराया, किसी भी उड़ान से कोई भी जीवित नहीं बचा।

11. 14/11 Paris Attacks

paris-terror-attack1.jpg1फ्रांस की राजधानी पेरिस में 14 नवंबर शनिवार रात को नेशनल स्टेडियम के बाहर एक रेस्टोरेंट और कॉनसर्ट हॉल में हुई गोलीबारी और धमाकों में 120 से ज्यादा लोग मारे गए। हथियारों से लैस आतंकियों ने 100 से ज्याद लोगों को मौत के घाट उतार दिया जो बैटाक्लां म्यूजिक हॉल में रॉक कॉन्सर्ट देखने गए थे। इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर हुए हमले में करीब 40 लोगों की मौत हुई। यह धमाका उस वक्त हुआ जब फ्रांस और जर्मनी के बीच नेशनल स्टेडियम में फुटबॉल मैच चल रहा था। आतंकी एके-47 और कुछ बम के साथ पहुंचे थे। इस हमलें में फ्रांस के सुरक्षाबलों ने जवाबी कारवाई में 8 आतंकियों को मार गिराया था। आतंकी संगठन आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree