Home History Dhirubhai Ambani Birthday

जानिए कैसे पकौड़े बेचने वाला बना सबसे बड़ा बिजनेस टाइकून

Rahul Ashiwal Updated Wed, 28 Dec 2016 11:55 AM IST
विज्ञापन
dhirubhai-ambani-559a0b2e89292_l
dhirubhai-ambani-559a0b2e89292_l
विज्ञापन

विस्तार

वो कहते है ना की...आसान नहीं ज़िंदगी को मंजिल तक ले जाना, क्योंकि...कभी राहे साथ नही देती...तो....कभी जिंदगी साथ नही देती...। लेकिन जिंदगी की तमाम कठिनाईयों के बावजूद अपनी मंजिल तक पंहुचे ये दिग्गज, हम बात कर रहे है धिरूभाई अंबानी की। वैसे तो इनके बारे में कुछ भी बताना सूरज को दीया दिखाने जैसा होगा, लेकिन फिर भी आइए बताते है, अपनी काबिलियत के बूते पर बुलंदियों पर अपना नाम लिखने वाले इस दिग्गज के बारे में कुछ खास बातें...।

E1
धीरजलाल हिराचंद अम्बानी (धीरूभाई अम्बानी) एक प्रसिद्ध भारतीय व्यवसायी थे जिन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना की। धीरुभाई की कहानी एक छोटे व्यापारी से बहुत बड़े व्यावसायिक टाइकून बनने की कहानी है।


dhirubhai-ambani-549d3a50d4046
कुछ कहानियां असाधारण होती है, ऐसी ही कहानियां में एक नाम धीरूभाई अंबानी का भी है। धीरजलाल हीरालाल अंबानी गुजरात के एक बेहद ही मामूली शिक्षक के परिवार में (28 December 1932) जन्मे थे। उन्होंने मात्र हाईस्कूल तक की शिक्षा ग्रहण की थी पर अपने दृढ-संकल्प के बूते उन्होंने स्वयं का विशाल व्यापारिक और औद्योगिक साम्राज्य स्थापित किया।

ambani-cl-650_032415045436
कहा जाता है की धीरुभाई अंबानी ने अपना उद्योग व्यवसाय सप्ताहंत में गिरनार कि पहाड़ियों पर तीर्थयात्रियों को पकौड़े बेच कर किया था।


ambani_sons
फर्श ये अर्श तक का सफर तय करने वाले देश के मशहूर इंड्रस्टलिस्ट स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी ने 1950 में यमन में नौकरी भी की थी। तब उन्हें 300 रुपए महीने सैलरी मिलती थी। फिर उन्होंने कारोबार शुरू किया और बड़े औद्योगिक ग्रुप की स्थापना की।

Bng-Nostalgic-About-Dhirubhai-Ambani…
उन्होंने अपना करियर अमन के एक पेट्रोल पंप पर एक सामान्य पेट्रोल फिलर के रूप में शुरू किया था। बहुत जल्दी ही उन्होंने अपने रिश्ते के भाई के साथ टेक्सटाईल धागों का व्यापार शुरू कर दिया। दोनों भाई अपने बीच आपसी वैचारिक मतभेद तथा व्यापार के तरीकों के चलते अलग हो गए। इसके बाद धीरूभाई अंबानी ने आक्रामक ढंग से अपने व्यापार का विस्तार शुरू किया और देखते ही देखते उनकी कंपनी का विमल ब्रांड पूरे देश पर छा गया।

lpoi7_1450897567
उनकी कंपनी देश के हर घर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही। इस दौरान उन्होंने कई बेहद जटिल समस्याओं का सफलतापूर्वक सामना किया और अपनी कंपनी रिलायंस को देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी में बदल दिया।


lpmnb_1450811162
हालाँकि कारोबार की सफलता में धीरुभाई अम्बानी ने आसमान की बुलंदियों को छू लिया था पर उनपर लचीले मूल्यों और अनैतिक प्रवृति अपनाने के आरोप भी लगे। उनपर यह आरोप लगा कि उन्होंने सरकारी नीतियों को अपनी आवश्यकताओं के अनुकूल चालाकी से बदलवाया और अपने प्रतिद्वंदियों को भी सरकारी नीतियों के सहारे पठखनी दी।

hjshshshsss_1450813309
धीरूभाई अंबानी भारत के मशहूर इंड्रस्टलिस्ट में से एक थे। लेकिन कभी इन्हें किराए के मकान में रहना पड़ा था। छोटे इन्वेस्टमेंट से कारोबार शुरु करने वाले कारोबारी धीरूभाई के बेटे के पास आज दुनिया का सबसे महंगा घर है।


lkpool_1450813309
नब्बे के दशक में उनकी खराब तबियत के चलते उन्होंने अपना व्यापार अपने दोनों बेटों मुकेश अंबानी तथा अनिल अंबानी को सौंप दिया। 6 जुलाई 2002 को उनकी एक मेजर स्ट्रोक के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई। धीरुभाई ने ये व्यवसाय केवल 15, 000 रूपये से शुरू किया था, लेकिन धीरुभाई के मरने के समय, रिल्यांस समूह की सालाना राशि रूपये 75,000 करोड़ थी।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree