Home Inspire Best Fielders In Cricket At Present

ये हैं आज के समय के सबसे बेहतरीन फील्डर

Updated Thu, 21 May 2015 11:06 AM IST
विज्ञापन
cover-feilding
cover-feilding
विज्ञापन

विस्तार

पहले के जमाने में क्रिकेट में सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी ही महत्वपूर्ण होते थे। लेकिन छोटे फॉर्मेट के आगमन के बाद क्रिकेट में फील्डिंग का भी महत्व बहुत बढ़ गया है। क्रिकेट में एक कहावत है- “Catches wins matches” जॉन्टी रोड्स के बाद ऐसे कई खिलाड़ी मैदान में आए जो अपनी चुस्ती और फुर्ती के जरिए अतिरिक्त गेंदबाज का काम करते हैं। इसके अलावा भी दुनिया के बेतरीन से बेहतरीन गेंदबाज को सफल बनाने के पीछे भी बेहतरीन फील्डरों का हाथ होता है। बीते 15 सालों में क्रिकेट में फील्डिंग का स्तर काफी सुधरा है। इसका असर खेल और खिलाड़ियों के स्तर पर भी पड़ा है। डाइव मार कर कैच करने, सीधे हिट से रनआउट करने और बाउंड्री पर हैरतअंगेज कैच लेने में आज कल की फील्डर माहिर हो गए हैं। आलम यह कि आईपीएल के अलावा राष्ट्रीय टीमें भी फिल्डिंग कोच रखने लगी हैं। चलिए देखते हैं कि कौन हैं मौजूदा के समय के सबसे बेहतरीन फील्डर:  

1. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)10-glenn-maxwell

अपनी असाधारण और गैर पारंपारिक बल्लेबाजी के लिए विख्यात मैक्सवेल फील्ड में अपनी चुस्ती के लिए भी मशहूर हैं। ये मौजूदा समय में सबसे एनर्जी वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। आईपीएल में भी मैक्सवेल हर टीम की ख्वाहिश होंते हैं और विपक्षी टीम के लिए खतरा।  

2. ब्रैंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)9-bendon-mccullum

कप्तान बनने के बाद मैक्कुलम के खेल में बेहद निखार आया है। इनके जैसा प्रभाव फील्ड में कोई खिलाड़ी नहीं डाल सकता। कीपर के रूप में हो या कवर्स में खड़े हो, मैक्कुलम का ‘असर’ मैदान मे दिख ही जाता है। क्रिकेट के मैदान में मैक्कुलम अबतक 450 से ज्यादा शिकार कर चुके हैं।  

3. अजिक्य रहाणे (भारत)8-ajinkya-rahane

इस बात से शायद ही कोई मना करे कि पिछले दो-तीन साल में अजिंक्य रहाणे एक बहुत बेहतरीन क्रिकेटर बन के उभरे हैं। अपनी कप्तानी में वो भारत को एक सीरीज भी जीता चुके हैं। भारत से बाहर न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में शतक बना चुके रहाणे कहीं भी फील्डिंग करने में माहिर हैं। रहाणे एक टेस्ट में 8 कैच लपकने वाले इकलौते खिलाड़ी है। मौजूदा समय में उनसे बेहतर स्लीप का कोई फील्डर नहीं है।  

4. रविन्द्र जड़ेजा (भारत)7-ravindra-jadeja

‘सर’ जड़ेजा के नाम से विख्यात रविन्द्र जड़ेजा एक परफेक्ट ऑलराउंडर हैं। गेंद और बल्ले के साथ-साथ वो फील्डिंग में भी माहिर हैं। बैकवर्ड प्वाइंट पर युवराज की जगह लेने वाले जड़ेजा, अंतर्राष्ट्रीय में 100 कैच लेने के दहलीज पर हैं। जड़ेजा काफी दूर से भी डायरेक्ट हिट मार सकते हैं।  

5. स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)6-steven-smith

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एक शानदार और समझदार बल्लेबाज से साथ-साथ एक सुपर फील्डर भी हैं। अपनी डाइव और स्फूर्ति के लिए मशहूर स्मिथ मैदान में काफी एकाग्र रहते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ लिए कैच ने उनके मानसिक मजबूती का भी उदाहरण दे दिया। आईपीएल में भी उनकी फील्डिंग उनका ‘प्लस प्वाइंट’ है।  

6. फैफ डू प्लेसी (दक्षिण अफ्रीका)5-faf-du-plesis

दक्षिण अफ्रीका के टी-20 कप्तान फैफ डू प्लेसी फील्डिंग में अपने देश की धरोहर संभाल रहे हैं। सबसे मुश्किल माने जाने वाली पीछे की कैच लेने में डू प्लेसी उस्ताद हैं। भाग कर कैच लेने में माहिर डू प्लेसी का 2008 में मिडलसेक्स के खिलाफ लिया गया कैच एक मिसाल बन चुका है।  

7. केरॉन पॉलार्ड (वेस्ट इंडीज)4-keiron-pollard

6 फुट 6 इंच लंबे ट्रिनिडाड के खिलाड़ी केरॉन पॉलार्ड का खौफ जितना बल्ले से है, उतना ही कहर वो अपनी फील्डिंग से भी मचा सकते हैं। बाउंड्री लाइन पर उछल कर हैरतअंगेज कैच लेने से लेकर छक्के रोकने तक, पॉलार्ड सब कुछ बड़ी आसानी से कर सकते हैं। बाउंड्री पर पॉलार्ड के ऊपर से छक्का मारना हर खिलाड़ी के लिए चुनौती होता है।  

8. सुरेश रैना (भारत)3-suresh-raina

ग्रेग चैपल रैना को बाएं हाथ का तेदुलकर कहते थे। लेकिन रैना मौजूदा समय में भारत के सबसे बेहतरीन फील्डर हैं। सीमित ओवर के खेल में रैना से बेहतर फील्डर शायद ही कोई दूसरा हो। चैन्नई सुपर किंग्स में रैना एक ‘कंपलीट मैन’ हैं।  

9. ड्वेन ब्रावो (वेस्ट इंडीज)2-dwayne-bravo

मौजूदा समय में इनसे ज्यादा समर्पित क्रिकेटर शायद ही कोई दूसरा हो। ब्रावो एक बेहतरीन ऑलराउंडर ही नहीं, बल्कि एक शानदार एंटरटेनर भी हैं। स्पोर्ट्स के ऑस्कर कहे जाने वाले अमेरिकन स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नामांकित ब्रावो एक हाथ से कैच लेने में माहिर हैं। ब्रावो से बेहतर क्रिकेट मौजूदा समय में वेस्ट इंडीज के पास नहीं है।  

10. एबी डीवीलियर्स (साउथ अफ्रीका)1-AB-devilliers

साउथ अफ्रीका के ‘सुपरमैन’ एबी इस सूची में नंबर एक हैं। मैदान में हर तरफ शॉट मारने के लिए विख्यात एबी ने क्रिकेट की अपनी ही नई परिभाषा ही दी है। कीपिंग के दौरान पहली स्लीप तक लंबी डाइव मारने वाले डीवीलियर्स हर मैच में अपनी फील्डिंग से ही औसतन 15-20 रन बचा लेते हैं। एबी हर कोने में फील्डिंग करने में सिर्फ सक्षम ही नहीं, माहिर भी हैं। उनसे बेहतरी फील्डर फिल्हाल तो कोई दूसरा नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree