Home Inspire Meet Karnataka Dr Annappa N Bali Charges 10 Rs From Poor People

इन डॉक्टर साहब का खास है अंदाज,महज 10 रुपये की फीस में दवाई के साथ करते है इलाज

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 21 Oct 2019 04:59 PM IST
विज्ञापन
Dr Annappa N Bali
Dr Annappa N Bali - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

ये बात तो हम सभी जानते है कि बीमार पड़ने पर आधे से ज्यादा लोगों की हालत इसलिए खराब हो जाती है क्योंकि उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ेगा। डॉक्टरों की दवाई से हम लोग ठीक तो जाते है पर उनकी फीस और दवाई के खर्च में हमारी जेब ढ़ीली हो जाती है। 

कई सारे लोग इसी चक्कर में डॉक्टर बन जाते हैं ताकि नाम का नाम मिले कमाई हो सो अलग, लेकिन हमारे ही देश में कई डॉक्टर्स ऐसे भी हैं, जो अपनी सेवा को पैसों से ऊपर रखते हैं। इन्हीं लोगों के कारण डॉक्टरों को भगवान कहा जाता है। कर्नाटक के डॉ. अन्नप्पा एन बाली जैसे डॉक्टर ऐसी ही श्रेणी में आते है। 
डॉ. बाली बेलागवी जिले के बेलहोंगल गांव में रहते हैं। वह गांव के लोगों का इलाज महज 10 रुपये में करते हैं। इस 10 रुपये की फीस में वह डॉक्टरी परामर्श के साथ-साथ दवाई भी देते हैं। इतना ही नहीं, जो मरीज यह रकम भी नहीं दे सकता, डॉ. बाली उनका मुफ्त इलाज करते हैं।
डॉ. बाली का क्लिनिक सुबह 10 बजे खुलता है और दिन में एक बार ब्रेक लेते हैं और शाम के 7:30 बजे तक वे मरीजो का इलाज करते है। उनके क्लिनिक के बाहर सुबह 9 बजे से ही मरीजों की लाइन लग जाती है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका बचपन गरीबी में बिता है। उन्हें आज भी याद है कि उन्हें पढ़ाने और बोर्डिंग स्कूल भेजने के लिए परिवार ने कितनी मुश्किलों का सामना किया था। हालांकि, बाद में उनका दाखिला एक मुफ्त शिक्षा देने वाले बोर्डिंग स्कूल में हो गया था। डॉ. बाली कहते हैं बाद में कुछ लोगों ने मेरी मदद की और मैं एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर पाया।
डॉ. बाली आगे कहते हैं कि जब उन्हें जरूरत थी, तब भगवान ने उन्हें बहुत कुछ दिया। आज वह बस गरीबों और गरीबी को अपना कर्ज चुका रहे हैं। गांव के लोगों को कहना है कि डॉक्टर साहब के हाथों में जादू है। उनके पास आया हुआ रोगी जरूर सेहतमंद होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree