Home Lifestyle Lifestyle 11 Facts Related To Chocolates

चॉकलेट खाना तो आपको बहुत पसंद होगा पर यहां पढ़िए इससे सम्बंधित 11 फैक्ट्स

Updated Thu, 22 Sep 2016 06:41 PM IST
विज्ञापन
चॉकलेट खाना तो आपको बहुत पसंद होगा पर यहां पढ़िए इससे सम्बंधित 11 फैक्ट्स
विज्ञापन

विस्तार

चॉकलेट खाना किसे पसंद नहीं होता ये बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद होती है। और कैडबरी के ऐड में अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान को देखकर आप ये बात बहुत अच्छी तरह से समझ गए होंगे। और चॉकलेट एक फ़ैशन भी बन चुका है। किसी को गिफ्ट में चॉकलेट लेना देना एक फ़ैशन है। और इस फ़ैशन का चॉकलेट के कारोबार को बहुत फ़ाएदा मिला है। कुछ लोगों को चॉकलेट मिठाइयों से ज़्यादा पसंद होती हैं। (हालांकि हम इसपर कुछ नहीं कहना चाहेंगे) तो आज हम आप सभी को चॉकलेट से रिलेटेड 11 फैक्ट्स बताएंगे।

1.चॉकलेट खाने का आपके दिमाग पर वही असर होता है जो कि किस करने पर होता है।

2. चॉकलेट-चिप कुकी का आविष्कार गलती से हो गया था। इसकी आविष्कारक  Ruth Wakefield से कूकीज बनाते वक़्त नेस्ले की कुछ बार उसमें गिर गए थे और ऐसे चोको-चिप कुकी अस्तित्व में आई। और अपनी रेसेपी के बदले Ruth को जीवन भर नेस्ले से चॉकलेट मिलीं।

3. बहुत ज़्यादा चॉकलेट खाने से आपकी मौत भी हो सकती है। चॉकलेट में thebromine होता है और एक बार में बहुत खा लेने से दिल और गुर्दे पर असर पड़ता है। आपको दौरे पड़ सकते हैं और पानी की कमी भी हो सकती है। पर ऐसा तभी होता है जब कोई व्यक्ति एक बार में 40 चॉकलेट खा ले।

4. वाइट चॉकलेट असल में चॉकलेट नहीं होती। इसमें कोकोआ नहीं होता बल्कि इसे कोकोआ बटर से तैयार किया जाता है।

5. दुनिया की सबसे पुरानी और महंगी चॉकलेट की कैडबरी की जिसे  Captain Robert Scott's के Discovery Expedition to Antarctica प्रोजेक्ट के लिए लाया गया था। ये 100 साल पुरानी थी और 46,000 रूपए में बिकी थी।

6. एक स्टडी के मुताबिक़ 70% लोग एक चॉकलेट के बदले अपने पासवर्ड दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं।

cake_1929022b

7. अगर आप बेहद कमज़ोरी महसूस करते हैं तो तुरंत एक चॉकलेट खा लीजिए। इसकी एक बाईट ही आपको इतनी ऊर्जा देती है कि आप 150 कदम तक चल सकते हैं।

8. अमेरिका और रूस अपने हर स्पेस एक्सपेनडीशन में अपने साथ चॉकलेट ले जाता रहा है। शायद इसलिए ताकि किसी एलियन के मिलने पर उसकी तरफ़ चोक्लाते बढ़ाकर उससे दोस्ती की जा सके।

9. चॉकलेट में ऐसे एंटी बैक्टीरियल तत्व होते हैं जो कि दांतों को सड़ने से रोकते हैं। अब इसपर कितने डेंटिस्ट विशवास करेंगे ये नहीं पता।

10. नेपोलियन अपने साथ हमेशा चॉकलेट रखता था।

11. डार्क चॉकलेट खाने से दिल के दौरे की सम्भावना 1/3 कम हो जाती है।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree