Home Lifestyle 10 Favourite Shows Which 90 S Kids Would Always Remember

90 के दशक के बच्चे इन 10 कार्यक्रमों को नहीं भूल पाएंगे

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Fri, 17 Mar 2017 12:27 PM IST
विज्ञापन
रीमिक्स
रीमिक्स - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


याद है जब डिज्नी चैनल नया-नया आया था तो वो हम 90 के दशक के बच्चों के लिए एक नई सौगात लेकर आया था। इस चैनल पर ढेर सारे विदेशी प्रोग्राम आते थे जिसे टीन ऐज के बच्चे बहुत पसंद करते थे। इसके अलावा उस समय कुछ हिंदी कार्यक्रम भी धूम मचा रहे थे और हमारा मन भा रहे थे।

हम इन शोज़ को कभी नहीं भूल सकते तो आइए हम एक बार फिर उन कार्यक्रमों पर एक नज़र डालें...
 

खिचड़ी एक ऐसा धारावाहिक था जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठ कर देखता था। इस शो में हास्य का स्तर बहुत अच्छा था। इस कार्यक्रम से मशहूर हुए 2 किरदार प्रफुल और हंसा को आज तक याद किया जाता है। इसमें एक सास-बहू वाले सीरियल के सारे किरदार थे लेकिन मेलोड्रामा बिल्कुल नहीं था।
 

हैना मोंटैना का जादू लड़कियों के सिर चढ़कर बोल रहा था। उनके टिफ़िन बॉक्स से लेकर उनके बेड पर बिछने वाले चादर तक पर सिर्फ़ हैना मोंटैना था। इस कार्यक्रम से माइली साइरस बेहद मशहूर हो गईं और उनके गाने हर किसी की ज़ुबान पर चढ़ गए।
 

जस्सी जैसी कोई नहीं अपने समय का एक बहुत शानदार सीरियल था। ये एक बिल्कुल नए कॉन्सेप्ट के साथ आया था। हालांकि इसे विदेशी कार्यक्रम अग्ली बेटी से चुराया गया था। लेकिन शुरू-शुरू में लोगों के बीच इस बात की उत्सुकता बनी रही कि इस शो की मुख्य नायिका दिखती कैसी होगी। लेकिन अंत तक आते-आते इस सीरियल ने भी अपना प्लॉट कहीं खो दिया था।
 

ये शो डिज्नी चैनल पर आने वाला पहला हिंदी शो था। ये स्कूल के कुछ बच्चों पर आधारित था जो गायिकी में आगे बढ़ना चाहते थे।इस सीरियल ने हिंदी टेलीविज़न को कई बहुएं भी दीं।

 
इस शो में रेवेन नाम की लड़की भविष्य देख सकती थी। उसके बाद यहां हंगामा मच जाता था। रेवेन बहुत फैशनेबल थी और उसका कमरा देख कर हर लड़की उसके जैसा कमरा चाहती थी।

 
संजीवनी ने आते ही लोगों में लोकप्रियता हासिल कर ली थी। लोग इसे काफ़ी पसंद करते थे और स्कूल और कॉलेज में इसकी चर्चाएं हुआ करती थीं। बाद में इसका सीक्वल भी आया था।


 
लेफ़्ट राईट लेफ़्ट भी बिल्कुल अलग जॉनर का शो था। आर्मी पर आधारित इस शो के कलाकार बिल्कुल फ्रेश थे और लोग भी इसे काफ़ी पसंद कर रहे थे। लोग इसका गाना आज भी पसंद करते हैं।


 
डिज्नी चैनल के इस शो ने ही हमें सेलीना गोमेज़ दी। वो आज एक मशहूर सिंगर हैं। इस शो में एक पूरा परिवार जादूगर था और फिर हंगामा होना तय था। बच्चों को ये कार्यक्रम देखने में बहुत मज़ा आता था।
 

रीमिक्स एक कॉलेज के कुछ दोस्तों की कहानी थी। ये एक बिल्कुल फ्रेश कॉन्सेप्ट था और ये कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच बहुत मशहूर हुआ। लोग आज भी इसे याद करते हैं।

 
साराभाई वर्सेज़ साराभाई में यूं तो किसी आम सीरियल की तरह एक परिवार की कहानी थी जिसमें एक सास थी, बहू थी, बेटे थे, ससुर थे, लेकिन ये परिवार कोई आम परिवार नहीं था। इस परिवार में एक से एक नमूने भरे हुए थे। रोशेष की कविताएं कोई नहीं भूल सकता। यही वजह है कि हम सभी का फ़ेवरेट ये सीरियल एक बार फिर वापस आने वाला है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree