Home Lifestyle 10 Funny Reasons That Lead Arvind Kejriwal Face Defeat In Mcd Election

ये रहे MCD चुनाव में केजरीवाल की हार के 10 फालतू कारण

Updated Thu, 27 Apr 2017 04:59 PM IST
विज्ञापन
10 Funny reasons that lead Arvind Kejriwal face defeat in MCD election
विज्ञापन

विस्तार

2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में 67 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी हाल ही में संपन्न एमसीडी चुनाव में बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। पार्टी ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों (दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली) की 270 सीटों में से महज 48 हासिल की है। पार्टी की करारी हार का पोस्टमॉर्टम हर नेता अपने स्तर पर कर रहा है, मीडिया भी बड़े गंभीर चिंतन के साथ हार के कारण प्रस्तुत कर रही है, लेकिन सच बताएं तो किसी को कुछ पता नहीं है। जिसके जो मन में आ रहा है... वो बता दे रहा है... हमारे मन में भी कुछ बातें आई हैं। माना थोड़ी फालतू हैं पर आपको बोर तो नहीं करेंगी। 

1. सत्ता में दो साल से ज्यादा का समय बिताने के बाद भी केजरीवाल जनता को बता नहीं पाए कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस बात को लेकर दिल्ली की जनता में बेहद आक्रोश था।

2. पिछले काफी समय से अरविंद केजरीवाल धरने पर नहीं बैठे थे। जनता भी सोच रही थी, जिस काम के लिए वोट दिया वो तो ये कर ही नहीं रहे हैं। 

3. लोग केजरीवाल की रैलियों में एक ही डायलॉग सुनने आते थे- 'देखो जी सब चोर हैं', लेकिन ये डायलॉग इस बार वो बोलना ही भूल गए। 
 

4. सभी जानते हैं कि केजरीवाल फिल्मों के शौकीन हैं। एक जमाना था, जब अपने मंत्रियों के साथ वह फिल्म देखने जाया करते थे और ट्विवटर पर रिव्यू भी देते थे। अरे भई दिल्ली की जनता ने उन्हें वोट दिया है, कोई छोटी बात है क्या? पहले आसानी से उन्हें फिल्म रिव्यू मिल जाया करता था, लेकिन काफी दिनों से जनता परेशान थी। बेचारी को केआरके का रिव्यू पढ़ना पड़ रहा था।  

5. पार्टी के करीबी सूत्र तो दबी जुबान में ये एक्सक्लूसिव खबर भी दे रहे हैं कि केजरीवाल की खांसी अब पूरी तरह ठीक हो गई है। पार्टी के सभी बड़े नेता इस बात को लेकर केजरीवाल से बेहद खफा हैं। वे बार-बार अपील कर रहे हैं कि पार्टी हित में केजरीवाल को दिन में मिनिमम 300-400 बार खांसना चाहिए।   

6. कुल पुरोहित बाबा फर्जी ज्योतिष गुरु की मानें तो यह अनिष्ट केजरीवाल के मफलर उतारने की वजह से हुआ है। बिना मफलर केजरीवाल वैसे ही हैं, जैसे बच्चन साहब बिना हईं..ईं.ईंईंईंईंईंईंईंईं के डायलॉग बोलने लगें।  

7. काफी दिनों से किसी बड़े पार्टी नेता को पार्टी से नहीं निकाला गया था। 

8. फ्री वाई-फाई से लोगों में संदेश गया कि उनके बच्चे फ्री के इंटरनेट से बिगड़ रहे हैं।

9. आप के मंत्रियों ने काफी दिनों से ठेली पर छोले-कुलचे खाते हुए सेल्फियां शेयर नहीं कीं, जिससे ठेली वाले छिटक गए।

10. नजीब जंग के साथ केजरीवाल की जंग खत्म होने के बाद जनता बोर फील करने लगी थी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree