Home Lifestyle 10 Surprising Benefits Of Petting A Dog

कुत्ता पालने के ये रामबाण फायदे जानकर आप भी घर ले आएंगे एक Puppy

Updated Mon, 16 Oct 2017 04:09 PM IST
विज्ञापन
10 Surprising Benefits of petting a Dog
- फोटो : demo
विज्ञापन

विस्तार

1. अगर आप घर में पालतू कुत्ता लाने के लिए अपने बच्चे के बड़े होने का इंतजार कर रहे हैं तो ठहरिये। जब आपके बच्चे छोटे हों तो भी आप घर में कुत्ता पाल सकते हैं। इससे एक फायदा यह है कि जैसे जैसे बच्चे बड़े होते हैं, वे कुत्तों के साथ खेलते-खेलते उनकी देखभाल करना भी सीखते हैं। इसी के साथ उनमें एक सेंस ऑफ रिस्पॉन्सबिलिटी भी डेवलप होती है। 

2. अगर घर में कुत्ता पला है तो उसे रोजाना घुमाना होता है, उसके साथ खेलना होता है। यानी मजे मजे में ही आप रोजाना उसके साथ तकरीबन आधे घंटे की एक्सरसाइज कर लेते हैं। एक्सरसाइज के फायदे तो आप जानते ही है।

3. जानकारों ने अध्ययनों में पाया है कि कुत्तों विशेष प्रकार की संवेदनशीलता होती है जो सेंधमारों, बदमाशों की हरकतों अपने आप भांप जाते हैं और भौंकने लगते हैं। अगर घर में कुत्ता पला है तो आप निश्चिंत होकर बाहर निकलते हैं।

4. अध्ययनों में पता चला है कि जिन लोगों ने घर में कुत्ता पाला, उनका ब्लड प्रेशर नॉरमल रहता है और रात में उन्हें अच्छी नींद आती है। इससे आपका दिल भी दुरुस्त रहता है।

5. कुत्ते को जब आप घर में पालते हैं तो उससे फैलने वाले बैक्टीरिया को लेकर भी सतर्क रहते हैं। यानी कुत्ता आपको बीमारियों के प्रति सचेत करके रखता है। ...और अगर आप पहले से ही सावधान है तो बीमार भी कम ही पड़ेंगे।

6. सर्वेक्षणों में पाया गया है कि उन लोगों की अजनबियों से जल्दी दोस्ती है जो कुत्ते के साथ वॉक पर निकलते हैं। यानी आपकी सोशल लाइफ में इजाफा हो जाता है। 

7. आजकल तनाव की समस्या आम हो गई है और लगभग हर इंसान इससे ग्रसित है। जानकार कहते हैं कि अगर आपको तनाव न हो तो आपका एनर्जी लेवल बढ़ जाता है। मतलब आप जो काम करेंगे उसका रिजल्ट भी अच्छा आएगा। जानकारों की मानें तो कुत्ता पालने वाले लोगों को तनाव कम होता है। इससे वे एक्टिव बने रहते हैं। 

8. ऐसा पाया गया है कि जिन लोगों ने कुत्ते पाले, उनमें उन लोगों के मुकाबले अवसाद के लक्षण कम देखे गए जिन्होंने कुत्ते नहीं पाले थे। यहां तक कहा जाता है जो लोग डिप्रेशन की दवाईयां लेते हैं, अगर वे घर में कुत्ता पाल लें तो उन्हें इस बीमारी से राहत मिलने लगेगी। 

9. कुत्ता कैंसर का पता लगा सकता है। यह सुनने में थोड़ा फनी लगता है। लेकिन ऐसी कहानियां भरी पड़ी हैं जब कुत्ते ने अपने मालिक के बदन में पनप रहे कैंसर का पता लगा लिया हो। ऐसा कई बार पाया गया है कि मालिक शरीर में कुत्तों ने किसी विशेष हिस्से में चाटनां शुरू कर दिया और जांच कराने पर उन्हें कैंसर निकला। अब कुत्तों को कैंसर का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाने लगा है।

10. जानकारों की मानें तो घर में कुत्ता पला होने पर उस घर के बच्चों को एलर्जी की शिकायत नहीं होती। यह बात भी लागू होती है जब बच्चा मां की कोख में हो और घर में कुत्ता पला हो।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree