Home Lifestyle Common People Who Became Famous On Social Media In 2017

इन्हें किस्मत ने बनाया सेलिब्रिटी या आपने? ऊपरवाला गुस्से में है

Updated Tue, 07 Nov 2017 04:21 PM IST
विज्ञापन
common people who became famous on social media in 2017
विज्ञापन

विस्तार

ऊपरवाले की फैक्ट्री में महान और सेलिब्रिटी कैटेगरी वाले लोगों की मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक पूरा का पूरा डिपार्टमेंट अलग से है। इसमें दुनिया भर के हुनरमंदों की आत्माओं को छानकर और परखकर उन्हें धरती के लिए तैयार किया जाता है। लेकिन लगता है कि भ्रष्टाचार ने धरती से लेकर वैकुंठ तक अपनी जड़ें जमा ली है, भगवान की खुशामद में लगे लोग चुपके से घूस देकर उन आत्माओं को भी खास कैटेगरी वाले डिपार्टमेंट में भिजवा दे रहे हैं। अब जब बात सामने आई तो ऊपर वाला गुस्से में है और इसकी जांच सीबीआई से नहीं करवाने की सोच रहा है।

जिन्होंने ऊपरवाले को भी चक्कर में डाला उन लोगों के नाम आप जानते हैं और हो सकता है कि आपका हाथ भी उन्हें सेलिब्रिटी बनाने में हो। इन लोगों को धरती पर ढिंचैक पूजा, स्वामी ओम, ओमप्रकाश मिश्रा वगैरह वगैरह नामों से जाना जाता है। ऊपरवाले को कन्फ्यूज करने के लिए ये लोग अपने नामों से भी खेल गए, देखिए ने इनके नामों में बड़े ही स्मार्टली पूजा और ओम लगा हुआ है!

इनकी लोकप्रियता का आलम ये हैं सोशल मीडिया और टीवी जरिये ये अब हर घर में पहुंच चुके हैं। यहां रही पूरी लिस्ट, अगर कोई छूट गया हो तो आप पूरा कर दें।

हाल ही में एक गाना सोशल मीडिया पर सुनामी की तरह आया और उसी रफ्तार से वापस लौट गया। गाने के बोल है- बोल न आंटी आऊं क्या? इस गाने को आवाज देने वाले शख्स का नाम है ओम प्रकाश मिश्रा। काला चश्मा, काली जैकेट और गले में चेन पहन कर रैप करते हुए इस लड़के ने खूब मीम्स और जोक्स बने, लेकिन लड़का इतना वायरल हुआ कि सेलिब्रिटी बन गया।

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी दादी का वीडियो अचानक वायरल होने लगा। वीडियो में एक पाकिस्तानी दादी अपनी सरकार को बिजली की रफ्तार से गालियां दे रही थी। लेकिन उनके धाराप्रहाह भाषण में एक बात बार-बार आ रही थी, जिससे एक नए जुमले का जन्म हुआ। जुमला था- ये बिक गई है गोरमिंट। ये जुमला जंगल में आग की तरह फैल गया। इसके बाद पत्रकारों ने दादी को ढूढ़ निकाला।

ये देश के इकलौते स्वामी है जिनपर गालियां और लाठियां कितनी गिरती हैं पता नहीं। पिटाई का अगर कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड हो तो स्वामी उसे ले जाएं। खुद को तांत्रिक और भगवान का अवतार बताने वाले स्वामी ओम नग्न महिलाओं को योग सिखाते देखे गए, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। लेकिन स्वामी ओम बड़ी पहचान पिछले सीजन के टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस से मिली थी। स्वामी ओम को शो में लेने के बाद बिग बॉस भी सीजन भी सदमे रहे थे। इस बाबा ने दावा किया है कि ढिंचैक पूजा इनकी भक्त हैं और सेल्फी सॉंग भी इन्होंने ही ढिंचैक पूजा को सिखाया था। बाबा अब अक्सर अपनी ऊल-जलूल हरकतों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं।

राधे मां को लेकर ऊपर देवियों का भी भगवान से झगड़ा हो जाता है कि आखिर ये कौन सी देवी हैं, राधे मां खुद को देवी का अवतार जो इतने दावे से बताती हैं। नाम भले ही राधे मां है, लेकिन इनकी करतूतें मां नाम पर कलंक की स्याही पोत देती हैं। टीवी और मीडिया में इनका मिनी स्कर्ट वाला डांस और हाल ही में एक भक्त की गोद में बैठकर किया गया डांस खूब चला। हाल ही में दिल्ली में एक पुलिस अधिकारी ने राधे मां को ऑफिस की अपनी कुर्सी पर बैठा दिया तो खूब बवाल मचा। अधिकारी को सस्पेंड तक होना पड़ा।

'स्वैग वाली टोपी' से शुरू हुआ रॉकस्टार ढिंचैक पूजा का सफर आज 'दारू-दारू' से होते हुए 'सेल्फी मैंने ले ली आज' के बाद 'दिलों का शूटर' और फिर 'आफरीन की बेवफाई' तक पहुंच चुका है। बिग बॉस में एंट्री के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ गई है। ढिंचैक पूजा की लंबी फैनफॉलोविंग बताती है कि देश में आज की युवाओं को साइक्राइटिस्ट की जरूरत है। बिग बॉस भी चाहें तो अपना चेक-अप करा सकते हैं। वैसे ढिचैंक पूजा का पूरा गाना सुनने वाले के लिए एक अवॉर्ड रखा जाना चाहिये।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree