Home Lifestyle Donts When You Are In Some Other Country

कहीं घूमने जाओ तो ध्यान रखना बेईज्ज़ती नहीं होगी

Updated Fri, 24 Jun 2016 11:30 AM IST
विज्ञापन
amazed-facial-expression-4_medium
amazed-facial-expression-4_medium
विज्ञापन

विस्तार

दुनियाभर में घूमते-फिरते रहते हो। बहुत ही मजा आता है। पार्टी करते हो। फिर भूल भी जाते हो इंडिया में हैं कि इटली में। और फिर लेनी की देनी। बेकार में काहे भसड़ मचाना। सीख लेयो। हमें पता है आप बहुत ज्ञानी हैं। और कसम से कह रहे हैं। आप लोगों को जितना हम मानते हैं न शायद ही कोई मानता होगा। इसीलिए कुछ मस्त-सा और बहुत ही ज़रूरी लगा इसीलिए बता रहे हैं।

ohh no 1. इटली, ब्राज़ील, कोलंबिया और स्पेन में रॉक ऑन का कुछ और ही मतलब है। इंडिया वाले तो रॉक ऑन के दीवाने हैं। लेकिन राहुल गांधी के मामा के घर में जा के ऐसे मत करना। वहां इसका मतलब होता है, तुम्हारी बीवी तुमसे चीटिंग कर रही है। देखना कहीं उल्टा न पड़ जाए पार्टी में ज्यादा जोश दिखाना।

 

OMG 2. इंडिया में All the Best कहते हैं। अंगूठा दिखा के। लेकिन इटली, इरान, इराक, ग्रीस में मत कर देना। जोश में आके। वहीँ पकड़ के कूट दिए जा सकते हो। काहे कि वहां इसका मतलब होता है। 'तू तेरी देख समझा'।

 

lets see 3. अच्छा जब कुछ रिज़ल्ट-विज़ल्ट आना होता है तो कैसे करते हो? फिंगर्स क्रॉस्ड!! मतलब लक के लिए इसको आज़माते हो। होता क्या है वो नहीं पता। लेकिन वियतनाम में अलग ही नाटक है। हम नहीं बताएंगे शर्म आती है टाइप का कुछ होता है। अजी हां, घंटा शर्म। लेयो बता रहे हैं। वहां इसको 'वेजाइना' के लिए दिखाते हैं। बोले तो फीमेल जेनिटल।

 

hey yo4. अच्छा, कहते हैं इसे चर्चिल ने शुरू किया था। अंगुली से 'V' का साईन दिखाना। फिर इंडिया वाले, माने हमलोग तो सीखने में माहिर हैं ही। तुरंत कॉपी किए फटाक से। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कतई मत करना। वहां तो ऐसे ही लोग थोड़े गरम मिजाज़ हैं। वहां इसका मतलब होता है, 'अपने से मतलब रख'।

 

talk-to-my-hand5. कपिल शर्मा को देख-देख के सीख लिए हो। टॉक टू माय हैण्ड। बात-बात में अपने दोस्तों को टिका देते हो दिखा के। लेकिन ग्रीस में इसको कहते हैं, 'भाड़ में जाओ'। इसलिए संभल के।

 

little_finger6. लंदन घूमने का शौक है। बहुत बढ़िया। घूमो लेकिन, कहीं अगर टॉयलेट लगा हो और पूछना हो कहां जाएं। तो कभी भी ऐसे मत दिखाना। नहीं तो मूंह फाड़ के हंस देंगे। कहते हैं लौंडे का 'छोटा' है।

 

THE TONIGHT SHOW WITH JAY LENO -- Episode 3960 -- Pictured: Conductor Gustavo Dudamel during an interview on January 4, 2011 (Photo by Paul Drinkwater/NBC/NBCU Photo Bank via Getty Images)7. मस्त, मज़ेदार और OK बोलने के लिए अंगूठा और इंडेक्स फिंगर मिला के गोल बना देते हो। रूस, ब्राज़ील सब में इसको होमोसेक्सुअल का साईन बोलते हैं। वैसे हमें होमोसेक्सुअल से कोई शिकायत नहीं है। लेकिन, फिर भी बता दे रहे हैं।

 

elbow8. खाना खाते समय जो एकदम हाथ-वाथ चढ़ा के बैठ जाते हैं। टेबल पर। फिर धीरे-धीरे कोहनी ऐसी गड़ाते हैं जैसे अब बस चढ़ ही जाना है। टेबल के ऊपर। लेकिन अमेरिका वगैरह इसको बहुत ही बदतमीज़ तरीका बोलता है। सो इज्ज़त बचाते हुए चलें।

 

NEW YORK - FEBRUARY 8: A model shows her pierced tongue on the runway at rehearsal for the Catherine Malandrino fashion show during Olympus Fashion Week February 8, 2004 in New York City. (Photo by Fernanda Calfat/Getty Images)9. तिब्बत में जीभ दिखाने को आदर से दिखाते हैं। जबकि हमलोग मतलब हम इंडिया वाले इसको चिढ़ाने के लिए दिखाते हैं।

 

Spitting 10.? हां...ई वाला देख के लगा कुछ अपने काम का भी। जो सड़क चलते पच-पिच-पुच करते रहते हो न। तो एक काम करो केन्या चले जाओ। वहां लोग इसको एकदम आशीर्वाद की तरह लेते हैं।

 

index finger 11. किसी को भी ऐसे उंगली दिखा के मत बुलाना। नहीं तो वहीँ नोच के खा जाएगा। कहां? यहीं पड़ोस में है फिलिपिन्स। वहां न कुत्तों को ऐसे ही बुलाते हैं।

 

बहुत हुआ ज्ञान। अब सुनो काम की बात। अच्छा लगा? तो अपने दोस्तों को भी पढ़ा देना। कहीं घूमने जाओ तो काम ही आएगा।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree