Home Lifestyle Education Qualification Of India Cricket Team Player

मैदान के चैंपियन और स्कूल के बैक बेंचर्स, जानिए कितने पढ़ें लिखें हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर ?

Updated Sun, 10 Sep 2017 05:27 PM IST
विज्ञापन
Team India
Team India
विज्ञापन

विस्तार

वैसे तो क्रिकेट का पढ़ाई से कोई संबंध नहीं लेकिन जब पिछले दिनों सचिन तेंदुलकर ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं पढ़ाई-लिखाई में कभी स्कोरर नहीं रहा तो मन में जानने की इच्छा पैदा हुई कि आज की क्रिकेट टीम में जो खिलाड़ी खेल रहे हैं, पढ़ाई लिखाई के मामले में वो कैसे थे। देखिए कितनी मजेदार जानकारी हाथ लगी।  हम उस टीम की बात करते हैं जो अभी श्रीलंका दौरे पर गई थी। 

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक खिलाड़ी, जिसका सिक्का सबसे ज्यादा चलता है। अफेयर हो या फिर हो फिटनेस की बात… कोहली हर मामले में विराट हैं। इतनी सक्सेस के बाद पढ़ाई लिखाई पूछने वाली कोई बात नहीं बनती लेकिन फिर भी पता किया तो जानकारी हाथ लगी कि विराट बाबू 12वीं पास हैं। उन्होंने दिल्ली के विशाल भारती पब्लिक स्कूल से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी। 

मुच्छों के ताव दे देकर शतक ठोकने वाले इस बिंदास खिलाड़ी के पास ढेर सारे रन हैं लेकिन डिग्रियां नहीं जुट पाई। धवन ने अपनी मेहनत से यहां तक रास्ता तय किया। इस दौरान पढ़ाई लिखाई पर ज्यादा कंसट्रेट नहीं कर पाए। शिखर भी 12वीं पास हैं। 

धोनी की स्टोरीज तो हमने फिल्मों में भी देखी है। धोनी कैसे अपने एग्जाम देने जाते थे। धोनी ने बी.कॉम शुरु तो किया था लेकिन उसको पूरा नहीं कर पाए।  उन्होंने रेलवे में नौकरी भी की है। 
आईपीएल से जिन खिलाड़ियों की प्रतिभा का पता चला, उनमें अजिंक्य रहाणे सबसे आगे हैं। हालांकि डोमेस्टिक लेवल पर उन्होंने काफी क्रिकेट खेली थी, क्रिकेट की दुनिया में लोग उन्हें पहले से जानते थे लेकिन फैन्स वाला फील रहाणे को आईपीएल के बाद ही मिला। उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी ली, तो पता चला कि रहाणे ने सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ाई की, उन्होंने अपनी 10वीं की पढ़ाई डोंबिवली के जोशी स्कूल से पूरी की है। 

इस स्टाइलिश खिलाड़ी ने बी कॉम तक पढ़ाई की है। जैन यूनिवर्सिटी के भगवान महावीर जैन कॉलेज से कॉमर्स सब्जेक्ट्स के साथ ग्रैजुएशन किया है। 

शांत स्वभाव के चेतेश्वर पुजारा ने कॉरेसपोडेटेड बीबीए यानी कि बैचलर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन किया है। हालांकि ये जानकारी नहीं मिल पाई कि उन्होनें किस यूनिवर्सिटी से कोर्स किया। 

रोहित शर्मा: रोहित शर्मा बचपन से ही खेलने में अव्वल थे तो परिवार ने भी पढ़ाई का ज्यादा प्रेशर नहीं डाला। वो सिर्फ 12वीं तक ही पास हैं। 
रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जोकि हाइली क्वालीफाइड हैं। अश्विन ने चेन्नई के एसएसएन इंजीनियरिंग कॉलेज से बी टेक किया है, ये कॉलेज देश के अच्छे संस्थानों में गिना जाता है। अश्विन ने कुछ दिनों तक कॉन्गिजेंट में नौकरी भी की है।  

हार्दिक पांड्या ने तो पढ़ाई लिखाई के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए, क्रिकेट पर फोकस करने के लिए पांड्या ने 9वीं के बाद ही पढ़ाई लिखाई से तौबा कर ली थी। 
भुवनेश्वर ने मेरठ के एक स्कूल से हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की। हालांकि उन्होंने इसके आगे की पढ़ाई पूरी की या नहीं इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है। 
मोहम्मद शमी ग्रैजुएट हैं, शमी का पूरा परिवार खेती-किसानी करता है लेकिन शमी ने उनसे अलग अपनी एक अलग छवि बनाई और क्रिकेट की दुनिया के चमकते हुए सितारे बन गए। 

ये सारी जानकारी गूगल की विभिन्न साइट्स के माध्यम से जुटाई गई हैं। Firkee.in इनकी कोई पुष्टि नहीं करता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree