Home Lifestyle Every Indian Knows These Laws But Hardly Follows

ये 5 कानून एक-दूसरे को सिखाने के लिए बने हैं, क्या आप भी ऐसा ही करते हैं?

Updated Fri, 03 Nov 2017 06:53 PM IST
विज्ञापन
Rules
Rules
विज्ञापन

विस्तार

हिंदुस्तान में आप किसी से बात कर लें, दो मिनट में नियम कानून सिखा देगा। लेकिन इस बात की संभावना कम है कि वो खुद अपने काम नियम और कानून के दायरे में रह कर करता हो। ये बड़ी विडंबना है इस देश की, कि हमें पता सब है लेकिन करना कुछ नहीं चाहते। अब आज जिन कानूनों के बारें में बता रहें हैं उनको आप हर चौराहे पर टूटते और बिखरते देखते होंगे, लेकिन कभी ऊफ नहीं की होगी। 

सरकार चिल्ला चिल्लाकर थक गई कि नाबालिगों को गुटखा सिगरेट बेचना या नाबालिगों से गुटखा-सिगरेट बिकवाना.... दोनों गुनाह हैं। लेकिन हर नुक्कड़-चौराहे पर कोई न कोई नाबालिग मुंह में मसाला दबाए या बेचते हुए पान-सिगरेट के खोखे पर दिख जाएगा। अब कोई कहे कि उसे इस कानून के बारे में पता नहीं है, तो उसे बता दें कि जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन) एक्ट 2015 के अनुसार 18 साल से कम उम्र के लोग न तो गुटखा- सिगरेट खरीद सकते हैं और न ही बेच सकते हैं।

मतलब यहां तो सरकार मोटा पैसा खर्चा करती है आपको ये समझाने के लिए कि गाड़ी चलाते समय बात नहीं करनी चाहिए, लेकिन मजे की बात तो देखिए हम ओला और ऊबर जैसी सर्विस को लेकर डिजिटल इंडिया बनाने चले हैं। जहां ड्राइवर गाड़ी कम चलाते हैं और फोन ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। सरकार को इसके बारे में भी सोचना चाहिए।

क्या आपको पता है कि बिना पूछे वाई-फाई का इस्तेमाल करना कानूनन अपराध है। ऐसा करने पर आपको 3 साल की जेल और जुर्माना भी हो सकता है। लेकिन हमारी तो मेंटेलिटी ऐसी हो चुकी है कि भीड़ भाड़ वाले इलाके में नया वाई-फाई सर्च करते हैं कि क्या पता कोई अपना हॉट स्पॉट ऑन कर भूल गया हो।

टोरेंट सॉफ्टवेयर पर फिल्म डाउनलोड करना कानून अपराध है, लेकिन हिंदुस्तान में जितने भी हाइली क्वालिफाइड यंगस्टर हैं, ज्यादातर ने टोरेंट का इस्तेमाल जरूर किया होगा। अगर बात सही लग रही है तो ये पोस्ट शेयर करनी पड़ेगी।

जो लोग फेसबुक पर फर्जी नाम से अकाउंट बनाकर लोगों के दिल से खिलवाड़ किया करते हैं, उन्हें बता दें कि सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाना आइडेंटिटी थेफ्ट की कैटेगरी में आता है। ऐसा करने पर आपको जेल भी हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree