Home Lifestyle Gurmehar Kaur The Du Student Gives Befitting Reply To Virendra Sehwag And Randeep Hudda On Twitter

'रणदीप हुड्डा मैं कोई राजनैतिक मोहरा नहीं, छात्रों पर हुए अटैक का विरोध कर रही हूं'

Updated Mon, 27 Feb 2017 09:18 PM IST
विज्ञापन
guरmehar
guरmehar - फोटो : source/twitter
विज्ञापन

विस्तार

सहवाग, मुल्तान का सुल्तान! लेकिन वो अब सिर्फ़ मुल्तान के सुल्तान नहीं हैं। ट्विटर ने उन्हें कॉमेडी का भी सुल्तान बना दिया है। किसी भी ट्रोल कर देते हैं सहवाग। किसी को भी मतलब किसी को भी। मजेदार होता है अच्छा होता है। लेकिन, जरूरी नहीं हर बार आप अपने हिस्से की रस्म अदायगी पूरी करें ही करें। कुछ जगह अगर आप सही और गलत का फैसला नहीं कर पा रहे हैं तो बेहतर है खुद को चुप ही रखा जाए। इस बार वही गलती हो गई सहवाग से। 

रामजस कॉलेज में पिछले हफ्ते एक सेमीनार होना था। जिसमें JNU से कुछ लोग बोलने आने वाले थे। कोई भाषणबाजी नहीं थी बाकायदा अकादमिक इवेंट की तरह था वो। फिर वहां एबीवीपी और दूसरे छात्र संगठनों के बीच झड़प हो गई।

खबरों के मुताबिक़ झड़प इस वजह से हुई कि एबीवीपी वाले इस सेमीनार को बंद करवाना चाह रहे थे। मामला बिगड़ गया, मार-पीट तक नौबत आ गई। यहां तक कि कुछ लड़कियों तक पर भी हाथ छोड़े गए। इसके बाद छात्रों के अलग-अलग तरह का विरोध शुरू हुआ। इसी क्रम में गुरमेहर कौर ने भी सोशल मीडिया पर विरोध की जमीन बनाई। जिस पर गुरमेहर को धमकियां तक मिलीं।

जान लें: गुरमोहर कारगिल में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी हैं। 

इसके बाद गुरमेहर की एक तस्वीर को लेकर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस बार सहवाग जैसे बड़े लोग भी उतर गए मैदान में गुरमेहर के खिलाफ़ और मजाका उड़ाने लगे। इसके बाद रणदीप हुड्डा ने भी उन्हें सपोर्ट कर दिया। लेकिन, इस बार बाज़ी उल्टी पद गई। लोगों ने सहवाग और हुड्डा पर ही सवाल उठा दिए। 





 

ये हैं वो ट्वीट: 


मैं दिल्ली विश्वविद्यालय की एक स्टूडेंट हूं और मुझे ABVP से डर नहीं लगता, मैं अकेली नहीं हूं, पूरे देशभर के स्टूडेंट मेरे साथ हैं!
 

 



 


इसके बाद ट्विटर पर लोगों ने इनके सपोर्ट में ट्वीट करने शुरू किये, बहुत से ट्वीट आए।

 



 

 


बरखा दत्त... 


 

निधि राज़दान... 



अब सहवाग जी...

गुरमेहर ने पिछले साल एक वीडियो में इस तरह के कुछ कार्ड दिखाए थे और वॉर को गलत बताने की कोशिश की थी। जिसका सोशल मीडिया पर आ जाना लाज़मी था। सहवाग ने भी उनमें से एक को लेकर मज़ाक उड़ा दिया। 
 


इसके बाद रणदीप हुड्डा ने उनके सपोर्ट में लिखा... 
 


लेकिन, ट्विटर पर लोगों ने उन्हें उनकी गलती का एहसास करवा दिया! 

शेखर ने इतना ही बताया कि आप जैसे बड़े सितारों के मुंह से ये सब अच्छा नहीं लगता। किसी को भी देशभक्त होने के लिए किसी भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है और अगर है तो उसके शहीद पिता के बारे में आपको मालूम हो! 
 


रणदीप ने तुरंत ही इसके जवाब में कुछ लिखा लेकिन इस बार गुरमेहर ने सीधे आकर उन्हें जवाब लिख दिया...
 

गुरमेहर ने लिखा, मैं कोई राजनैतिक मोहरा नहीं हूं, बात सिर्फ इतनी है कि स्टूडेंट्स के ऊपर हुए वॉइलेंस को मैं सपोर्ट नहीं करती और मैं उसका विरोध कर रही हूं। इसमें क्या ही गलत है? 

 



इस बार तो हद्द ही हो गई, कमाल खान तक ने भी ट्वीट करके कुछ बक दिया सहवाग के नाम! 
 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree