Home Lifestyle How To Bring Ex Girlfriend Back

एक्स गर्लफ्रेंड को ज़िंदगी में वापस लाने के लिए आज़मायें ये तरीके

Updated Thu, 09 Jun 2016 11:35 AM IST
विज्ञापन
Ranbir Kapoor & Deepika Padukone Couple HD Wallpapers Free Download15
Ranbir Kapoor & Deepika Padukone Couple HD Wallpapers Free Download15
विज्ञापन

विस्तार

जिंदगी में प्यार का एहसास एक बार सबको ज़रूर होता है। ये प्यार दुनिया से लड़ने की ताकत देता है, लेकिन जब वही आपसे अलग हो जाए तो फिर? कुछ लोग जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं और कुछ चाह कर भी अपना प्यार नहीं भूल पाते। आपको शायद ये लगता होगा की वह वापस लौट कर नहीं आ सकते। तो फिर हम दे रहे हैं आपको आपके एक्स को फिर से अपना प्रेज़ेंट बनाने के टिप्स :

एक-दूसरे को दें थोड़ा स्पेस

12-05-aditya-roy-kapoor-shraddha-kapoor-600सबसे पहले अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड से सभी प्रकार के संपर्क कम कर दें। ज़रा उनको भी तो एहसास हो आपकी कमी का। न फोन, न चिट्ठी, न मैसेज, न ईमेल, कुछ भी नहीं। किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं। उसे भी सोचने का मौका दें।

थोड़े दिन रुक कर करें बात

Shahid-Kapoor-and-Kareena-Kapoor-in-Jab-We-Metकुछ समय बाद अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड को फोन करें और बात करें। उससे इस बारे में पूछें कि क्‍या वह नॉन कमिटेड रिलेशन रखना चाहेगी। आप अपने दोनों के बीच खत्‍म हो चुके रिश्‍ते को लेकर अपनी ओर से माफी भी मांग सकते हैं।

फैसले का करें सम्‍मान

katrina-kaif-salman-khan-in-ek-tha-tiger-27आपके पार्टनर का जो भी फैसला हो आप उसका सम्मान करें। आप उसे इस बात का एहसास न करायें कि रिश्‍ता खत्‍म होने में उसकी गलती थी या फिर उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। आप अपने रिश्‍ते में ईमानदार थे, उससे आज भी प्‍यार करते हैं। शायद वह आपके एहसास को समझ सकें।

अपने एहसान न बताएं

Yeh Jawaani Hai Deewani Bollywood Movie HD Wallpapersप्‍यार में एहसान की कोई जगह नहीं होती। आप जो कुछ भी एक-दूसरे के लिए करते हैं, उसके पीछे कहीं न कहीं आपकी अपनी खुशी छिपी होती है। तो कभी भी उसे इस बात का एहसास न करायें कि आपने उसके लिए क्‍या किया है। उन बातों का ज़िक्र कर आप उनकी एहमियत कम कर देते हैं।

गिफ्ट दें

untitledhhकई बार सिर्फ़ फूल ही आपके दिल की बात कहने के लिए काफी होते हैं। आपका तोहफा खास और रोमांटिक होना चाहिए। क्‍या हुआ अगर वो आपके साथ नहीं है। तोहफा तो दोस्‍तों को भी दिया जा सकता है। लड़कियों का दिल जीतने में अहम किरदार निभाते हैं तोहफे। कहते हैं जिन बातों को आप अल्‍फाजों में नहीं पिरो पाते, उन्‍हें बहुत आसानी से कह जाता है आपका तोहफा।

मैसेज भेजें

akshay-kumar-shilpa-shetty-affairअपने प्‍यारा का एक बार फिर से इज़हार करें, लेकिन इस बार उन्हें एक मैसेज भेज कर या फिर अपनी रिकॉर्डेड आवाज़ में भेज दें अपने दिल की बात।

सब्र रखें

John-Abraham-and-Bipasha-Basuसब्र का फल हमेशा मीठा होता है। उसे इस बात का एहसास होने में वक्‍त लगेगा कि आखिर उसने क्‍या खो दिया। इसके साथ ही आप भी एक बेहतर व्‍यक्ति बनने का प्रयास करें। अगली बार जब वह आपको नये और बदले हुए अंदाज़ में देखें तो उसके दिल में 'वॉव' होना चाहिए। उसे लगना चाहिये कि आप पिछली बार से काफी बेहतर हो चुके हैं।

माफी मांगें

sidharth-parineeti-bondमाफी मांगने से कोई भी व्यक्ति छोटा नहीं होता। अपनी सभी गलतियों के लिए एक बार फिर से उनसे माफी मांग लें। ताकि सभी समस्याएं खत्म हो जाएं और आप फिर से एक साथ हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree