Home Lifestyle Independent Indian Woman

अब इन बातों की परवाह नहीं करती महिलाएं!

Updated Sat, 23 Jul 2016 04:41 PM IST
विज्ञापन
firkee
firkee
विज्ञापन

विस्तार

इस बात से आप या हम कोई इनकार नहीं करेगा कि हमारी सोसाइटी में महिलाओं को कई बंधनों और पुरुषों द्वारा बनाए गए रूल्स के अनुसार चलना होता है, या ये माना जाता है कि उन्हें वैसे ही करना चाहिए जिससे कि उसे आदर्श महिला माना जाएगा। लेकिन इन चीज़ों के बारे में इंडियन वुमन को अब सोचना छोड़ देना चाहिए।

इमोशनल होना

lacrimaआपने कई बार सुना होगा कि किसी लड़के या आदमी के रोने पर लोग कहते हैं ‘क्या लड़कियों की तरह रो रहा है’। अगर फीमेल जेनेटिक तौर पर इमोशनल होती है तो इसमें छुपाने वाली या गलत बात क्या है।

ज्यादा पतला या ज्यादा मोटा होना

Fat-Thin-Womenसोसाइटी द्वारा बनाए स्टैंडर्ड्स पर खरे उतरने के लिए वो आईडियल फिगर पाने के लिए इतनी मशक्कत क्यूं। आपकी बॉडी है तो आपके रूल्स ही होने चाहिए।

वर्जिनिटी

romantic-couple-latest-black-in-white-hd-wallpapersयकीन मानिए, आपने शादी से पहले सेक्स किया या कितने लोगों के साथ किया या नहीं किया तो क्यूं नहीं किया, इसके लिए आपकी कोई आलोचना या आपके बारे में कोई धारणा नहीं बनाएगा। हम तो बिलकुल नहीं बनाएंगे।

करियर को ज्यादा महत्व

secretaire-comptableअगर आपको अपने परिवार से ज्यादा अपनी जॉब पसंद है, आपको पता है कि आप एक दिन बहुत नाम कमाएंगी तो इसमें कोई बुराई नहीं। जब पुरुषों को महत्वाकांक्षी होने के लिए जज नहीं किया जाता है तो आपको भी नहीं किया जाना चाहिए।

हर चीज़ के लिए हां कहना

indexहमसे ये उम्मीद की जाती है कि घर के या बाहर के पुरुष जो कहें, उसे हमें मानना है। दूसरों को खुश करने लिए कभी कोई काम ना करें। ना कहना सीखें, अपनी खुशी को आगे रखें।

घर के काम में परफेक्ट

Time-management-for-Housewives-and-Homemakersआपको कुकिंग नहीं आती, कोई बात नहीं, मेड रख लीजिए। क्योंकि आप फीमेल हैं इसलिए ज़रूरी नहीं कि घर के सारे कामों में आप निपुण हों।

अपने लिए थोड़ी फुर्सत

bright picture of beautiful sleeping womanआपको पार्लर जाना पसंद है, शॉपिंग करना पसंद है, मूवी देखना पसंद है तो बिना कोई अपराधबोध के अपने को खुशी देने वाले काम कीजिए।

इंडीपेंडेट होना

Indian business woman pretty smiling officeआपके पास अच्छी जॉब है और आप अच्छे पैसे कमा रही हैं और आपको शादी नहीं करनी या किसी रिलेशन में नहीं पड़ना तो ठीक है, जब तक आप मेंटली किसी रिलेशन के लिए तैयार ना हों, तब तक ‘लोग क्या कहेंगे’ भूल जाइए।

सास-ससुर, पति या माता-पिता से सहमत होना

2012-05-29-pic4आपका अपना नज़रिया है, सोच है, विचार है, इसलिए सिर्फ घरवालों को बुरा ना लगे, इसके लिए उनकी हर बात से सहमत होना सही नहीं। खुद को व्यक्त कीजिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree