Home Lifestyle Indian Celebrities Who Have Temples Made By Their Fans

इन 5 सेलिब्रिटीज के ‘जबरा फैन्स’ ने बनवा दिए मंदिर, सुबह शाम होती है आरती और चालीसा

Updated Mon, 30 Oct 2017 08:44 PM IST
विज्ञापन
Indian Celebrities Who have temples made by their fans
विज्ञापन

विस्तार

कुछ लोगों को प्यार और सम्मान लिमिट लेस मिलता है। अपने काम और तरीके से सीधे लोगों के दिल घर बनाने वाले लोगों की संख्या भी इस धरती पर बहुत कम है। पागलपन की हद तक जाने वाले इस प्यार ने इनके कद और हद को बहुत बड़ा कर दिया। ऐसे ही जबरा फैन्स के प्यार और सम्मान की इमारतों और मूर्तियों से मिलवाते हैं आपको। इसमें खेल से लेकर बॉलीवुड और राजनीति तक की प्रसिद्ध शख्सियत शामिल हैं। 

मौजूदा दौर में हिंदुस्तान की राजनीति में नरेंद्र मोदी जितनी लोकप्रियता किसी भी नेता को नहीं मिलती है। गुजरात में पीएम मोदी के 300 प्रशंसकों ने पैसे जमा करके नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवा दिया। हालांकि पीएम मोदी ने इस पर एतराज जताया था। 

अमिताभ बच्चन के महानायक बनने के पीछे दर्शकों द्वारा उनको मिलने वाला ढेर सारा प्यार है। कोलकाता में उनके एक प्रशंसक ने बच्चन का मंदिर बनवाया है। वो उसमें बिग बी के जूते रखकर पूजा  करते हैं। 

इनको तो क्रिकेट का भगवान कहा जाता है और भगवान के लिए मंदिर तो बनता है। बिहार में सचिन को बेशुमार प्यार करने वाले लोगों ने उनके नाम का एक मंदिर बनवाया है। जहां उनकी बड़ी सी मूर्ति मैदान में स्थापित की गई है। मैदान में खेलने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि उनकी उपस्थिति में खेलना हमे किसी कोच के साथ में रहने का अहसास देता है। 

फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत जितनी फैन फॉलोइंग किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस की नहीं है। कर्नाटक के कोरल में रजनीकांत का मंदिर बनवाया गया है। कहते हैं रजनीकांत के फैन नहीं हैं बल्कि उनके साथ लाखों--करोड़ों दुआएं हैं। उनकी फिल्म रिलीज के मौके पर लोग उनके पोस्टर्स को दूध से नहलाते हैं। 

कांग्रेस, आज भले ही अपने बुरे दौर से गुजर रही है लेकिन इस पार्टी की पहुंच बहुत गहराई तक थी। गांधी परिवार के हर सदस्य पर जनता ने भरोसा किया है। तेलंगाना में उन्ही की पार्टी के एक सदस्य ने सोनिया गांधी के नाम का मंदिर बनवाया था और वहां उनकी नौ फीट की मूर्ति स्थापित करवाई थी।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree