Home Lifestyle Know About The Shloka Mehta

बिजनेस से ज्यादा इस काम पर ध्यान देती हैं अंबानी खानदान की होने वाली बहू

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Mon, 05 Mar 2018 02:47 PM IST
विज्ञापन
Know about the shloka mehta
विज्ञापन

विस्तार

पिछले 24 घंटे से एक खबर लगातार सुर्खियों में है, हो भी क्यों न मामला देश के सबसे रईस उद्योगपति मुकेश अंबानी से जो जुड़ा है। उनके लाड़ले और जियो टेलीकॉम के सर्वेसर्वा आकाश अंबानी शादी करने जा रहे हैं।

हालांकि ये खबर अभी खबरियों के रास्ते ही बाहर आई है लड़का-लड़की किसी के परिवार ने अभी इस पर मुंह नहीं खोला है, लेकिन धुआं उठा है तो थोड़ी बहुत आग तो रही होगी।

खबर अब ये है कि आकाश अंबानी जिस लड़की से शादी करने जा रहे हैं वो देश के प्रमुख हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी श्लोका मेहता हैं। मीडिया में ये खबर आते ही श्लोका मेहता की ढूंढ पड़ताल शुरू हो गई। लोगों ने उनकी फेसबुक प्रोफाइल से लेकर ट्विटर तक सब खंगाल डाला। 
बहरहाल मामला चर्चा में था तो हमने भी श्लोका मेहता के बारे में कुछ जानकारी जुटाई जिसे देखकर सबसे खास बात ये पता चली कि चांदी की चम्मच मुंह में लेकर पैदा होने के बाद भी श्लोका का वास्ता अपने खानदानी बिजनेस से कम दूसरे कार्यों से ज्यादा है।
मसलन दूसरी रईस औलादों की तरह वो अपने खानदानी बिजनेस में ज्यादा इन्वाल्व नहीं हैं बल्कि उनकी पसंद के कामों में सोशल वर्क सबसे ऊपर है। जैसे वो एक कनेक्ट फॉर नाम की संस्था की सह संस्थापक हैं और अपना ज्यादा समय उसे ही देती हैं। 
उनकी संस्था देश के कई ऐसे एनजीओ की मदद करती है जो समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। उनकी संस्था ऐसे एनजीओ को आर्थिक मदद के अलावा और भी कई तरह से मदद पहुंचाती है। मुंबई के धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से आकाश अंबानी के साथ ही अपनी स्कूलिंग करने वाली श्लोका ने लंदन के स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंव पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की है।
हालांकि पढ़ाई पूरी करने के बाद श्लोका अपने पिता रसेल मेहता की कंपनी रोसी ब्लू फाउंडेशन में डायरेक्टर का पद भी संभाल रही हैं, लेकिन बिजनेस की तरफ उनका ज्यादा रुझान नहीं है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree