Home Lifestyle Know The Different Salutes Of Indian Army Navy Airforce

भारतीय सेना में होते हैं अलग-अलग सलाम... पता है क्यों?

Updated Wed, 22 Jun 2016 05:05 PM IST
विज्ञापन
AD4
AD4
विज्ञापन

विस्तार

हमारे देश में सलाम और सलामी, दोनों की बड़ी इंपोर्टेंस है। सेना में तो सैल्यूट का महत्व ही बढ़ जाता है। अपनी चमकती युनिफॉर्म में सदाबहार तिरंगे को सलाम करने का गर्व ही अलग होता है। यह नज़ारा देखकर हर किसी का सीना फक्र से चौड़ा हो सकता है। शौर्य की यह गाथा अनंत है।   army
मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारी सेना की तीनों फोर्सेज़ का सैल्युट अलग है। जानिए क्यों:
 

1. भारतीय सेना – सलाम करने वाले के सामने खुली हथेलीindian-army

भारतीय सेना में सलाम करने के लिए आपको अपनी हथेली खुली रखनी होती है। साथ ही आपके हाथ में हथियार भी होना ज़रूरी है। आपकी बीच की उंगली और अंगूठा आपके सिर और आईब्रो तक होना चाहिए। इस सलाम के पीछे वजह है कि यह विश्वास का प्रतीक है। हाथ में हथियार यानी आप कोई हथियार नहीं छुपा रहे और सीधी हथेली का मतलब है कि आपके पास छुपाने को कुछ नहीं।  

2. भारतीय नौसेना – हथेली ज़मीन की तरफindian-navy

भारतीय नौसेना के सलाम में पूरी हथेली ज़मीन की तरफ होती है। हथेली का हिस्सा ज़मीन के साथ 90 डिग्री का एंगल बनाता है। इसके पीछे कारण यह है कि पुराने ज़माने में नाविकों के हाथ तेल और ग्रीस के चलते गंदे हो जाते थे। गंदे हाथों से सैल्यूट करना खराब लगता था। इसलिए अपने हाथ छुपाने के लिए इसे सैल्यूट में लिया गया।  

3. भारतीय वायु सेना – ज़मीन और हथेली के बीच 45-डिग्री का एंगलindian-air-force

मार्च 2006 में एयर फोर्स ने सैल्यूट की नई गाइडलाइंस जारी की। इसके अनुसार ज़मीन और सीधे हाथ की हथेली के बीच 45-डिग्री का एंगल होना ज़रूरी है। हाथ का आगे का हिस्सा ऊपर की ओर होगा। यह सलाम आर्मी और नेवी के बीच का सलाम है। वायुसेना पहले आर्मी की तरह ही सलाम करती थी। नेवी और आर्मी, दोनों में विशेष सहयोग देने वाली एयर फोर्स अपने सैल्यूट से उड़ान भी बनाती है।   salute

तो जनाब... हर सैल्यूट कुछ कहता है!!

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree