Home Lifestyle Lifestyle 7 Most Dangerous Path In The World

कमज़ोर दिल वालों के लिए नहीं है दुनिया के ये सात सबसे डरावने रास्ते!

Rahul Ashiwal Updated Tue, 13 Dec 2016 11:36 AM IST
विज्ञापन
Untitled-1
Untitled-1
विज्ञापन

विस्तार

वैसे तो रास्ते टेढ़े-मेढ़े, ऊबड़-खाबड़ होते हैं जिनपर चलने से लोग डरते हैं, लेकिन कुछ रास्ते ऐसे होते हैं जिनपर चलना हर किसी के बस की बात नहीं होती। खासकर कमज़ोर दिल वाले तो इन पर जा ही नहीं सकते। दरअसल दुनिया में आज भी कुछ रास्ते ऐसे हैं, जिन्हें लोगों की आवाजाही के लिए बेहतर बनाना आसान काम नहीं है। इन रास्तों पर चलना आज भी सबसे मुश्किल और खतरनाक काम है। दुनिया के इन सबसे खतरनाक रास्तों में हर पल मौत मंडराती रहती है। इनसे गुजरने वाला कभी भी मौत के मुंह में जा सकता है। आपको बता दें इन रास्तों पर चलना तो दूर देखने भर से किसी की भी रूह कांप जाए। अगर इन पर चलने की कोई सोचे तो उसे दिलो-दिमाग से फौलादी होना चाहिए। कुछ ऐसे ही लोग इन रास्तों पर चलने के लिए अपनी ज़िंदगी भी दांव पर भी लगा देते हैं। आइए बताते हैं आज ऐसे ही दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों के बारे में....

 

1.हुशान क्लिफसाइड पाथ, चीन (Huashan Cliffside Path Chinahiking-trail-huashan-mountain-china-9

इस रास्ते से जाना हर किसी के बस की बात नहीं। हुशान यलो नदी के बेसिन के पास ऑरडॉस लूप सेक्शन के साउथवेस्ट में शानक्सी प्रांत के क्विनलिंग माउंटेंन्स के पूर्वी छोर पर स्थित है। यहां दो पैदल मार्ग हुशान की उत्तरी चोटी (1614 मीटर) के लिए बने हुए हैं। यह ‘हुआ शान यु’ के नाम से अधिक प्रसिद्ध है। यहां बहुत से पर्यटक आते हैं इसलिए 1990 में यहां केबिल कार चलाई गई। सरकार ने कई सुरक्षा के इंतजाम किए हैं, लेकिन हर साल कई दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं।
 

2.युएयांग का नया रास्ता, चीन (Yueyang’s New Paths,China)Yueyang’s-New-Paths,China

चीन के हुन्नान प्रांत के युएयांग में चीन की स्पाइडरमैन की अमेजिंग आर्मी अपनी ज़िंदगी ताक में रखकर ज़मीन से 300 मीटर की ऊंचाई पर इसे बना रही है। इसके लिए उसने कोई बड़े सुरक्षा इंतज़ाम भी नहीं किए है। रास्ता बनाने वाली टीम के हेड झांग बिन का कहना है कि यहां काम करने वालों को मनोवैज्ञानिक रूप से मज़बूत होना चाहिए।
 

3.एल केमिनिटो डेल रे, स्पेन (EL Caminito del Rey, Spain) EL-Caminito-del-Rey,-Spain

इसे दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों में से एक माना जाता है। स्पेन के दक्षिणी क्षेत्र में यह 110 साल पुराना ‘एल केमिनिटो डेल रे’ मार्ग है। इसे किंग्स पाथ-वे के नाम से भी जाना जाता है। इसका निर्माण मूलत: 1905 में किया गया था। इसे दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट में काम करने के लिए आने-जाने वाले मजूदूरों के लिए बनाया गया था। इस रास्ते को 2000 में इसलिए बंद कर दिया गया कि यहां दो घूमने वालों की मौत गिरकर हो गई थी।
 

4.रोच वेयरांड, फ्रांस (Roche Veyrand, France)Roche-Veyrand,-France

आपको बता दें फ्रांस में 120 ऐसे रास्ते हैं, जो बेहद सरल (सिधा रास्ता) से आगे जाकर बेहद कठिन मार्ग में बदल जाते हैं। इसका बढिय़ा उदाहरण ‘रोच वेयरांड’ है। यह अल्पस रीजन के सेंट पियरे डि इंट्रीमॉन्ट में स्थित है। यहां पर जाना हर किसी के बस की बात नहीं।
 

5. द क्लिफ ऑफ मदर, आयरलैंड (The Cliffs of Mother, Ireland)The-Cliffs-of-Mother,-Ireland

अटलांटिक सागर से 700 मीटर की ऊंचाई पर यह रास्ता बना हुआ है। यह डूलिन कस्बे के समीप स्थित है। यहां पर भी बहुत से लोग साहसी अभियान के लिए आते हैं, इसे मौत के मुहं में कूदने से ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।
 

6. एबेनाल्प पॉथ, स्विटज़रलैंड (Ebenalp Path, Switzerland) Ebenalp-Path,-Switzerland

दरअसल एबेनाल्प पर एक ऐतिहासिक काल की गुफा की यात्रा के लिए यह मार्ग बना हुआ है। वाइल्डकिरचली में इस मार्ग पर चलने का अनुभव लेना युवा के लिए सबसे अनोखा होता है। एबेनाल्प माउंटेन स्टेशन से इस रास्ते की दूरी महज़ 20 मिनट की है, ये रास्ता खूबसरत तो है ही साथ ही खतरनाक भी।
 

7. क्लिफ़ पाथ, चीन (School 5,000ft Cliff Path, China)School-5,000ft-Cliff-Path,-China)

पश्चिमी चीन के गुलुकान गांव के बच्चे एक स्कूल में पढऩे के लिए इस खतरनाक रास्ते से होकर जाते हैं। यह 5000 फीट लंबा रास्ता चट्टान पर बना है, जिसे 'क्लिफ पाथ' के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में ये रास्ता काफी चर्चों में रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree