Home Lifestyle Lifestyle Good Things About Ravana

'बुरे' रावण से भी हम सीख सकते हैं ये अच्छी बातें

Updated Mon, 10 Oct 2016 11:52 AM IST
विज्ञापन
ravana-cover
ravana-cover
विज्ञापन

विस्तार

रामायण में रावण का चित्रण एक नकारात्मक किरदार के रूप में किया गया लिहाजा लोग रावण के किरदार से जुड़ी बहुत सी बातें नहीं जानते। रावण में ऐसे कई गुण थे, जो उसे अन्य दानवों से भिन्न बनाते हैं। हिन्दू धर्म के शास्त्र और धार्मिक ग्रंथों में दिए संदर्भ से छांटकर, हम आपके लिए लाए हैं रावण की कुछ विशेष बातें जो हमें सीख देती हैं।

परम भक्त

3-ravanaजन्म से ‘रावण’ का नाम ‘दशग्रीव’ और ‘दशानन’ था। भगवान कैलाश पर्वत पर ध्यानमग्न थे और रावण उनको हटाने का प्रयास कर रहा था। भगवान ने अपने पैर के अंगूठे से पर्वत को दबाया, जिससे रावण के हाथ भी दब गए। बहते लहू के साथ रावण गुस्से में चीख रहा था। इस वजह से उसका नाम रावण (सदा चीखने वाला) पड़ा। इसके बाद रावण शिव भक्त बन गया और शिव तांडव स्तोत्रम की रचना की।

पांडित्य

2-ravanaरावण पूर्ण रूप से तो नहीं, लेकिन आधा ब्राह्मण था। रावण के पिता, विश्वश्रवा एक ऋषि थे, जो पुलास्त्य कुल वंशज थे और माता कैकसी असुरों के कुल से थी। विश्वश्रवा की दो पत्नियां थी- वारावर्णीनी और कैकसी। वारावर्णीनी ने धन के देवता कुबेर का जन्म का जन्म दिया औऱ कैकसी ने रावण, कुंभकरण, सुर्पनखा, विभीषण को जन्म दिया। रावण कई विषयों में विशेष ज्ञान रखता था। रावण और कुंभकरण ने कठोर तपस्या कर, ब्रह्मा जी से दैवीय शक्तियां ले लीं और कुबेर को लंका नगरी से निकाल दिया।

परम मित्र

8-rawanरावण ने वानरों राजा बाली को मारने का प्रयत्न किया, जब वो समुद्र किनारे सूर्य देव की अराधना कर रहे थे। बाली इतना शक्तिशाली था कि वह रावण को उसके खींच कर किशकिंधा लेकर गया, जहां उससे पूछा गया कि उसे क्या चाहिए। रावण ने बाली को मित्रता की पेशकश की और दोनो में मित्रता हो गई। इसी वजह से सुग्रीव ने श्री राम से मित्रता की और अपना राज्य पुन: प्राप्त किया।

परम ज्ञानी

9-ravanaरावण एक शक्तिशाली योद्धा होने के साथ वेदशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र में भी निपुण था। कहा जाता है कि रावण ने अपने पुत्र मेघनाद के जन्म से पहले सूर्य और सभी ग्रहों को निर्देश दिया था कि वही स्थान पर रहें और मेघनाद को जन्म उस लग्न में हो, जिससे वो अमर हो जाए। लेकिन शनि ने अपना स्थान बदल लिया। इससे क्रोधित होकर रावण ने शनि पर अपनी गदा से आक्रमण कर दिया।

चतुर राजनीतिज्ञ

5-ravanaरावण नीति शास्त्र में भी निपुण था। जब भगवान राम ने रावण का वध किया और रावण अपने अंतिण क्षणों में था, तो श्रीराम ने लक्ष्मण से कहा कि वे रावण से नीतिशास्त्र और कूटनीति का ज्ञान लें।

कठोर तपस्वी

1-ravanaरावण मृत्यु से भयभीत था। मृत्यु को दूर रखने के लिए उसने ब्रह्मा जी की कड़ी तपस्य़ा की अमरता का वरदान मांगा। हालांकि, ब्रह्मा जी ने अमरता वरदान नहीं दिया, लेकिन यह वरदान दिया की उसकी मृत्यु नाभी पर ही केंद्रित रहेगी। विभीषण को यह मालूम था और युद्ध के दसवें दिन, उन्होंने ही श्रीराम को इस राज के बारे में बताया था।

चतुर रणनीतिकार

10-ravanaअपनी तपस्या के लिए विख्यात रावण ने भगवान ब्रह्मा से यह वरदान भी लिया कि कोई भी देवता, दैत्य, असुर, गंधर्व या किन्नर उसका वध नहीं कर सकता। लेकिन रावण इस श्रेणी में मनुष्य को रखना भूल गया, जिसके कारण श्रीराम ने उसका वध किया।

विजेता

7 ravanaरावण का बल, बुद्धि और शक्ति इतनी अधिक थी कि रावण का राज्य सिर्फ लंका ही नहीं, बल्कि बालीद्वीप, मलयद्वीप, अंगद्वीप, वरहद्वीप, शंखद्वीप, यवदद्वीप और कुशाद्वीप तक फैला था।

एक ही अवगुण... अहंकार!

इतने अच्छे गुणों के बाद भी रावण को बुराई के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। इसका मात्र एक ही कारण है कि रावण बेहद अहंकारी था। इसी के चलते उसने सीता जी का अपहरण किया और उसका सर्वनाश हो गया। अंत: गलती और अवुण के चलते युगों-युगों तक उसे बुराई का प्रतीक माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree