Home Lifestyle Lifestyle Online Items That Arrive Are Often Poorly Made And Dont Look Like The Picture

ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले ये ज़रूर देख लें, क्योंकि यहां सब गोल-माल है

Rahul Ashiwal/Firkee.in Updated Thu, 13 Oct 2016 10:56 AM IST
विज्ञापन
Untitled-1
Untitled-1
विज्ञापन

विस्तार

वो कहते हैं न कई बार जो हमें दिखता है वो वैसा होता नहीं। अब ये बात ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में तो हमेशा ही सही बैठती है। आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते ही होंगे, अब जो प्रॉडक्ट हमें ऐड में दिखाते हैं वो तो कमाल के होते हैं और हम उसे तुरंत ऑर्डर भी कर देते हैं, लेकिन जब हमारे पास वो प्रॉडक्ट आता है तो मानो एक झटका लगता है और दिमाग में एक ही बात आती है - नाम बड़े और दर्शन छोटे। सारे अरमान ही ठंडे हो जाते हैं। 3664409200000578-3699967-Over_the_past_few_months_thousands_of_British_customers_searchin-a-22_1469049302371

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट इन प्रॉडक्ट्स पर भारी छूट देती हैं, स्टाइलिश ऐड देती हैं और प्रॉडक्ट की भी कमाल की तस्वीरें लगाती हैं, लेकिन असल प्रॉडक्ट इन सबसे कहीं अलग और घटिया होता हैं। जिसके बाद कस्टमर ठगा-सा महसूस करता है। अब वो बात तो अलग ही है कि सिलाई मशीन के नाम पर सुई और धागा दे देते हैं या फिर फोन के नाम पर साबुन की टिकिया ...ख़ैर ये तो फ्रॉड का मामला हो गया, लेकिन इन सबको क्या कहेंगे जिसमें दिखावा अच्छी क्वालिटी का होता है और प्रॉडक्ट की क्वालिटी बेहद घटिया निकलती है। ये मामले ज्यादातर कपड़ों की खरीद में पाए जाते हैं। 3672AED600000578-3699967-Complaints_about_this_new_breed_of_online_clothes_shop_are_up_by-m-25_1469049354887

वेबसाइट के ऐड में तो कपड़े जबर दिखते हैं, और वो भी बिल्कुल सस्ते दाम पर ब्रांडेड चीज़ें, लेकिन लगता है मानो दिखाया किसी ब्रांड का प्रॉडक्ट और भेज दिया डब्बे में सरोजिनी का माल पैक करके। अब बैठ कर उसे देखते रहें क्योंकि पहनने के लायक तो वो रहते नहीं। वापस करो तो वही स्यापे। ये कारनामे छोटी-मोटी कम्पनियां ही नहीं बड़ी-बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियां भी करती हैं। और एक बात तो हमें आज तक समझ नहीं आई के इन प्रॉडक्ट के बारे में पॉजिटिव रिव्यूज देने वाले ये भाईसाहब आते कहां से हैं, जिनकी साइट पर भरमार रहती है। और ऐसे प्रॉडक्ट के बारे में ऐसे बताते हैं मानो इससे अच्छा आइटम उन्होंने इससे पहले कहीं देखा ही नहीं। Online-shopping-woman-595x326

ऐसी कम्पनियों के खिलाफ़ शिकायतें भी काफी होती हैं और ये बंद भी कर दी जाती हैं, लेकिन जितना बंद नहीं होती उसकी डबल नई कम्पनियां फिर शुरू हो जाती हैं। Daily Mail की मानें तो एक महिला ने ऐसे बहुत-सी ड्रेस की शॉपिंग की अलग-अलग वेबसाइट से और हुआ वही जिसकी उम्मीद थी सब फ़र्जियापा मिला। दिखाया कुछ और, और मिला कुछ और ही। इसके बाद एक महिला ने बकायदा इन साइट्स के नाम, ऐड में दिखाए गए प्रॉडक्ट्स के फोटोज़ और रियल प्रॉडक्ट के बीच कंपेयरिंग फोटोज़ भी दिखाए जिन्हें देख सच्चाई खुद-ब-खुद सबके सामने आ गई। यहां तक कि ये कम्पनियां रिफंड का ऑप्शन भी नहीं देतीं।


चलिए आपको भी दिखाते हैं ये फोटोज़..


लगता है इसका तो रंग ही उड़ गया

5            

लगता है इस हैट को तो पानी में भीगो-भीगो के मारा है

4                  


 ये कुछ ज्यादा ही छोटी नहीं हो गई

3                  


ये तो बच्चों की फ्रॉक लग रही है

2                

 इसे क्या हुआ

1

Photo Credit:DailyMail

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree