Home Lifestyle Man Was Teaching A Girl To Ride A Motorbike

महिला को बाइक चलाना सिखा रहा था शख्स, तभी आ गई पुलिस और काट दिया चालान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Fri, 01 May 2020 07:14 PM IST
विज्ञापन
बाइक चलाना सिखाते हुए शख्स
बाइक चलाना सिखाते हुए शख्स - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

लॉकडाउन में समय का सदुपयोग करने वाले शख्स के ऊपर एक पुलिसकर्मी ने चालान काट दिया। मामला आगरा का है जहां एक शख्स एक महिला को एमजी रोड पर बाइक चलाना सिखा रहा था। इस नेक काम के बीच पुलिसवाले की एंट्री हुई और फिर सब खराब हो गया। 
 
महिला बाइक चला रही थी, शख्स पीछे बैठा था सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन हरीपर्वत चौराहे पर आकर बाइक का संतुलन डोल गया। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने किसी तरह ब्रेक लगाए। उनकी हरकत को देखकर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंच गए। बाइक के कागजात, लाइसेंस और हेलमेट नहीं होने पर 3500 रुपये का चालान काट दिया।
न्यू आगरा क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी तबीयत खराब थी, इसलिए जिला अस्पताल दवा लेने गई थी। अपने पड़ोसी युवक को साथ ले आई। वो रिश्ते में उसका भाई लगता है। दोनों बाइक से जिला अस्पताल आए थे। मगर, डॉक्टर के नहीं मिलने पर वापस घर जा रही थी। रास्ते में युवक बाइक चलाना सिखाने लगा। महिला बाइक को हरीपर्वत चौराहे तक ले आई। चौराहे पर बाइक अनियंत्रित हो गई। 
पुलिसकर्मियों को उनकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ। दवा का पर्चा भी नहीं था। उनके पास हेलमेट भी नहीं था। यातायात पुलिसकर्मियों ने बाइक का 3500 का चालान काट दिया। काफी देर तक महिला और युवक पुलिस से चालान नहीं काटने की कहते रहे, लेकिन पुलिस नहीं मानी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree