Home Lifestyle Meet The Selfie Expert And Photogenic Panda

ये है सेल्फी एक्सपर्ट फोटोजेनिक पांडा

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Mon, 13 Feb 2017 02:48 PM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : storypick
विज्ञापन

विस्तार


सेल्फी का ट्रेंड जबसे आया है तभी से लोग बिल्कुल पागल हुए जा रहे हैं। लोग एक सेल्फी के पीछे अपनी जान तक गंवाने को तैयार हैं और ये ट्रेंड है कि जाने का नाम ही नहीं ले रहा। इस एक सेल्फी ने मोबाइल के फ्रंट कैमरे की अहमियत बढ़ गई है। आलम कुछ यूं है कि अब बैक कैमरा जैसा भी हो फ्रंट कैमरा एक नंबर होना चाहिए।

यही वजह है कि आजकल मोबाइल फ़ोन के एड को देखकर लगता है जैसे किसी कैमरे का विज्ञापन आ रहा हो। फ़ोन कैमरे में तब्दील हो गया है। ऐसा लगता है जैसे अब लोगों की प्राथमिकता लोगों से बात करने से हटकर सेल्फी खींचना हो गई है।

इस काम में जानवर भी पीछे नहीं हैं। चीन का एक पांडा अपनी सेल्फी के लिए मशहूर हो रहा है।

सेल्फी लेते समय सबसे कठिन होता है मुंह बनाना। कुछ लोग इस काम में माहिर होते हैं तो कुछ पाउट बनाने के चक्कर में इंसान से किसी दूसरे जीव में परिवर्तित हो जाते हैं। लेकिन ये पांडा सेल्फी लेने के मामले में हम सभी से मीलों आगे हैं।

चीन के चेंगडू में स्थित दुजियांग यान रिसर्च बेस का एक पांडा अपनी सेल्फी के लिए इंटरनेट पर फेमस हो गया है। इसकी तस्वीरों को देखकर आपको लगेगा जैसे ये कैमरे तरफ़ देखकर मुस्कुरा रहा है।

इन तस्वीरों में दिखाई दे रही ये महिला एक पर्यटक है जो इस रिसर्च बेस को देखने आई थी। इस बेस पर आप पांडा को करीब से देख सकते हैं। तभी इन मोहतरमा ने इस पांडा के साथ तस्वीरें लेने की इच्छा ज़ाहिर की जिसे इस पांडा ने हंसते-हंसते मान लिया।

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ये पांडा खुद सेल्फी स्टिक पकड़ने की कोशिश कर रहा है। 

ये भालू बेहद क्यूट होते हैं। ये बहुत ज़्यादा खाने और बहुत ज़्यादा सोने के लिए जाने जाते हैं। बांस के जंगल काटने की वजह से ये लुप्त होने की कगार पर पहुंच गए हैं। चीन ने इस संबंध में कई कदम उठाए हैं और इनकी संख्या को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। इस तस्वीर में इसने उसी तरह बांस खाते हुए पोज़ दिया है जैसे आप गोल गप्पे खाते हुए देते हैं। 

​कुलमिलाकर ये पांडा आपसे किसी भी तरह कम नहीं है। ये कहना भी सही होगा कि इसकी एक भी तस्वीर बुरी नहीं आई है। इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे आपकी तरह ये दिन का आधा समय सेल्फी लेने में ही बिताता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree