Home Lifestyle Mysteries That Even Science Could Not Solve

इन 10 दावों को देखकर, वैज्ञानिक भी पीट रहे हैं अपना सिर

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 10 Oct 2018 05:27 PM IST
विज्ञापन
Mysteries that even science could not solve
विज्ञापन

विस्तार

आज का युग विज्ञान और टेक्नोलॉजी का युग है। आज हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं और आगे भी प्रगति कर रहे हैं, लगभग हर रहस्य विज्ञान की बदौलत सुलझा लिया गया है। लेकिन अब भी बहुत सी मिस्ट्री बाकी है जिसको सुलझाना बाकी है। जिनके बारे में पता करते-करते वैज्ञानिकों ने माथा पकड़ लिया लेकिन उनकी गुत्थी नहीं सुलझ पाई। इन तस्वीरों में देखें और जानें कि कौन सी बातें हैं जो अभी तक अनसुलझी हैं।  

केन्या के रुडोल्फ लेक के पास बना यह आयलैंड  “Envaitenet” कहलाता है जिसका मतलब है 'नो रिटर्न'। इस आयलैंड पर कोई नहीं रहता, इसके साथ यह कहानी जुड़ी हुई है कि कई सालों पहले यहां लोग रहा करते थे लेकिन एक रोज वो अचानक गायब हो गए और उनका पता लगाने पर भी वह लोग नहीं मिले।
आज भी जो यहां जाता है  वह कभी लौटकर नहीं आता। 

Li Qingyuan (1677-1933) जो कि 256 साल तक जीए, वह चीनी दवाइयों के विद्वान थे जिसके लिए उन्हें 100 साल की उम्र में सरकार की तरफ से इनाम भी मिला था। 200 साल की उम्र में भी वह यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने जाया करते थे। उन्होंने 24 शादियां की थीं और उनकी उम्र आज भी रहस्य है।  

यह एक बहुत ही रहस्यमयी गुत्थी है। 200 मीटर गहराई वाली यह लेक स्कॉटलैंड में है। 1934 के अप्रैल महीने में लंदन के एक डॉक्टर ने इस मोंस्टर जैसे दिखने वाले प्राणी को अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसकी आकृति कुछ इस तरह के प्राणी जैसे है जो आज से लाखों साल पहले ही लुप्त हो चुके हैं।  

अमेरिका के इडाहो का 14.5 किलोमीटर का यह हाईवे इडाहो डेविल ट्रायंगल कहलाता है। नॉर्मल चलती हुई गाड़ी भी यहां अचानक हवा में उछल जाती है और तेजी से जमीन पर फेंक दी जाती है जिससे गंभीर दुर्घटना हो जाती है। लेकिन इसका कारण आज तक पता नहीं चल पाया है। 

यह जगह लंदन से 100 किलो मीटर दूर सेलिस्बरी में है। यह आकृति आज से 4300 साल पहले भारी पत्थरों से बनायी गयी थी। इसमें 5 टन से लेकर 50 टन तक के वजन वाले पत्थर भी हैं।

लगभग 1930 के दशक में इन पत्थरों को खोजा गया था जिनका वजन 16 टन तक का है। यह हाथ से बनायी गयी हैं और जिस पत्थर से यह आकृति बनायीं गयी हैं वह इतनी आसानी से नहीं मिलता। सबसे छोटे पत्थर की आकृति किसी टेनिस बॉल जैसी है। घने जंगलों में इस तरह की आकृति बनाना लगभग असंभव है। 

यहां जानवरों की आकृति बनी हुई हैं जो तस्वीर को ध्यान से देखने पर नजर आ जाएंगी। ये इतनी बड़ी हैं कि इन्हें अासमान से ही देखा जा सकता है। इन्हें 1930 में खोजा गया था और वैज्ञानिक आज भी इसे बता पाने में असमर्थ हैं। 

इस तरह के सर्कल्स विश्व के अलग-अलग हिस्से में पाए गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह एलियंस हो सकते हैं, तो किसी को लगता है कि यह चक्रवात जैसे किसी प्राकृतिक आपदा की वजह से बने हैं। लोगों ने इसे मानव निर्मित ज्यादा मानते हुए इसे सिद्ध भी किया है लेकिन यह कैसे बने इस पर रहस्य बरकरार है।  

बिगफुट किसी एप जैसे दिखने वाला जानवर है जिसे अमेरिका और कनाडा में देखा गया था। इसकी लम्बाई 6 से 10 फीट तक की है और वजन 500 पाउंड।  इसके फुटप्रिंट 24 इंच लंबे और 8 इंच चौड़े हैं। यह प्रजाति एक बड़ा रहस्य है और आज भी खोज का विषय है। 




Sounce- Wonderlist

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree