Home Lifestyle Pakistani Teacher Fired From Job Due To Handsome Look

हैंडसम टीचर को देख लड़कियों का ध्यान न भटके, इसलिए निकाल दिया नौकरी से

Updated Sat, 09 Sep 2017 11:17 AM IST
विज्ञापन
pakistani teacher FIRED from job due to handsome look
विज्ञापन

विस्तार

अब हैंडसम और खूबसूरत होना भी जान के लिए खतरा बन गया है। आए दिन खबरें आती रहती हैं कि 'हैंडसम होने की वजह से गंवानी पड़ी नौकरी', मॉडल इतनी खूबसूरत थी कि सोशल मीडिया ने किया बैन'। जिन्हें शौक है हैंडसम और खूबसूरत दिखने का वो जरा संभल जाएं, वरना हो सकता है कि आप पर भी खबरें बन जाएं। इस बार जो खबर सुनने में आ रही है वो पाकिस्तान से है। जहां एक टीचर को स्कूल से निकाल दिया गया है। वजह, वही उसकी स्मार्टनेस! 

'हसीब अली चिस्ती' नाम के इस शख्स ने अपने फेसबुक पेज पर ये दर्द बयां किया है और उस नोटिस का भी जिक्र किया है जिसमें उसे स्कूल छोड़ने की बात लिखी गई थी। 

पाकिस्तान के हैंडसम चायवाले के बाद इंटरनेट पर चर्चा में पाकि‍स्‍तानी हैंडसम टीचर आ गया है। स्मार्ट दि‍खने और परफेक्ट मूंछें रखने की वजह से इस्‍लामाबाद के एक स्‍कूल ने उसे नौकरी छोड़ने का नोटि‍स दिया था। नोटि‍स में स्‍कूल ने जो लि‍खा है वो ज्‍यादा चौंकाने वाला है।

स्‍कूल का कहना है कि मूंछों से स्टूडेंट्स को 'लि‍बरल आइडि‍याज' मि‍लते हैं, जि‍सकी वजह से इस तरह का लुक स्‍कूल के टीचर को नहीं रखना चाहि‍ए। इतना ही नहीं, नोटि‍स में आगे ये भी लि‍खा है कि आप इतने हैंडसम हैं, जि‍सकी वजह से क्‍लास की लड़कियों का भी ध्‍यान भटक सकता है। 

चिस्ती इस्‍लामाबाद में 'थि‍एटर वैली' नाम से थि‍एटर ग्रुप चलाते हैं, जि‍समें वो ड्रामा के माध्‍यम से सोशल प्रॉब्‍लम्‍स को दि‍खाते हैं। इसके विरोध में चिस्ती ने एक फेसबुक पोस्ट भी डाला है। जिसमें उन्होंने समाज की मानसिकता पर वार करते हुए कुछ बातें लिखी हैं। 

 
उन्‍होंने लि‍खा है कि एक तरफ हम आगे बढ़ने की बात करते हैं और दूसरी तरफ अपनी मानसि‍कता को बदलने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में लोग आगे कैसे बढेगें, जब सोच पुरानी ही रहेगी। चिस्ती ने कहा कि वो 2 साल से बच्चों को पढ़ा रहे हैं, अगर स्टूडेंट्स अपने टीचर्स से प्रभावित होते हैं तो टीचर के लिए ये गर्व की बात है।" 

मीडिया से अपनी बात रखते हुए चिस्ती ने कहा कि वो चाहते हैं कि "बच्चे आजाद होकर पढ़े, उनमें खुलापन आए, वो अपनी बातें टीचर से शेयर कर सकें। तब जाकर बच्चे क्रिएटिव और साहसी बनेंगे।" लेकिन लिब्रल और फ्रैंक होना इस पाकिस्तानी टीचर के लिए महंगा पड़ गया। उसे अपनी हैंडसम लुक से एक बड़ा समझौता करना पड़ा।

source- indian express
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree