Home Lifestyle Railway Removed Lcd Screen From Tejas And Shatabdi Express

इन लोगों का कुछ नहीं हो सकता.... आखिर उतरवा ही दी तेजस ट्रेन से LED स्क्रीन

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Thu, 15 Mar 2018 07:47 PM IST
विज्ञापन
railway removed LCD screen from tejas and shatabdi express
विज्ञापन

विस्तार

आपने अक्सर सुना होगा जब लोग गुस्से में कह जाते हैं कि.... इस देश का कुछ नहीं हो सकता। या कई बार लोगों को यह कहते भी सुना होगा कि इस देश के लोगों का कभी भला नहीं हो सकता, क्या आप जानते हैं कि लोगों के मुंह से अक्सर ऐसा क्यों निकलता है?

उसका सबसे बढ़िया उदाहरण है तेजस और मुंबई अहमदाबाद के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस। जहां रेलवे ने दोनों ट्रेन में पैसेंजर्स को दी जाने वाली एलसीडी स्क्रीन पर गाना सुनने और मूवी देखने वाली सुविधा वापिस ले ली है।

बताया जाता है रेलवे ने यह निर्णय बिल्कुल तंग आकर लिया है। उसकी वजह बताई जा रही है कि तेजस और शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों के मनोरंजन के लिए सीट के पीछे लगाई गई वो डिवाइस जिन्हें लोग बार बार खराब कर देते हैं। कभी एलसीडी स्क्रीन से छेड़छाड़ करके उसे खराब कर दिया जाता है तो कभी उसमें लगे ईयरफोन गायब कर दिए जाते हैं।
असल में रेलवे ने कुछ प्रीमियम ट्रेनों में पैसेंजर्स के सफर को मनोरंजक बनाने के लिए तेजस और शताब्दी ट्रेन में विमान की ही तरह सीट के पीछे एलसीडी स्क्रीन की सुविधा दी थी। मकसद था कि सफर के दौरान लोगों इन एलसीडी स्क्रीन पर मूवी देखने और गाने सुनने का आनंद उठा सकें। लेकिन रेलवे की यह मंशा कुछ दिन में ही धरी रह गई। 

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दोनों ट्रेन में लगातार एलसीडी स्क्रीन से छेड़छाड़, वायर तोड़ने और हेडफोन चोरी होने की शिकायत लगातार सामने आ रही थी। 

रेलवे बोर्ड के एक सीनियर पदाधिकारी के अनुसार डिवाइस से लगातार छेड़छाड़ के बाद फरवरी में सभी रेलवे जोन को दोनों ट्रेनों डिवाइस हटाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि अभी प्रीमियम ट्रेन में वाईफाई की सुविधा जारी रहेगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree