Home Lifestyle Real Story Of Sridevi Death Know About All Rumours

श्रीदेवी की मौत पर तलवार भांजता रहा मीडिया, इस रिपोर्ट ने निकाली सबकी हवा

Updated Mon, 26 Feb 2018 07:03 PM IST
विज्ञापन
Real story of sridevi death, know about all rumours
विज्ञापन

विस्तार

श्रीदेवी की मौत की खबर ने बीते दो दिनों से पूरे देश को बेचैन कर रखा है, मीडिया के लिए भी बीते दो दिनों में यही सबसे ज्यादा हॉट टॉपिक है, जिसे भुनाने में कोई कसर भी नहीं छोड़ी जा रही। श्रीदेवी की मौत की खबर ने लोगों के जेहन पर चढ़ा प्रिया प्रकाश का बुखार भी एक झटके में उतार दिया।

न अब प्रिया प्रकाश ट्रेंड में है न पीएनबी के हजारों करोड़ लेकर भागे नीरव मोदी, चर्चा हैं तो सिर्फ और सिर्फ श्रीदेवी और उनकी रहस्यमयी मौत की। दो दिनों में उनकी मौत और उसके कारणों के बारे में इतना कुछ लिखा जा चुका है कि देखने-पढ़ने वाले भी कन्फ्यूज हैं कि आखिर हुआ तो हुआ क्या। पहले दिन कार्डिक अरेस्ट नाम की रहस्यमयी बीमारी की चर्चा रही तो दूसरे दिन खबरों का रुख हार्ट अटैक की ओर मुड़ गया।

मामला भारत से हजारों मील दूर दुबई से जुड़ा था जहां तक सीधी पहुंच गिनती के मीडिया संस्थानों की ही है तो बाकी के लिए वहां के अखबारों से छन-छन कर आने वाली खबरें ही सहारा बनी हुई थीं। 
 इन्हीं खबरों के दम पर पहले दिन दावा किया गया कि भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार रही श्रीदेवी की मौत कार्डिक अरेस्ट नाम की बीमारी से हुई है, सुनने में यह नाम जितना अजीब लगता है इससे होने वाली मौत भी उतना ही चौंकाती है।

नाम नया था तो मीडिया के लिए यह भी एक मसाला था, नतीजतन एक दिन के अंदर ही कार्डिक अरेस्ट नाम की इस बीमारी का ऐसा पोस्टमार्टम हुआ कि सरकार को इसके बारे में जितनी जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने में दस साल का समय लग जाता उतनी जानकारी मीडिया ने एक दिन में ही मुहैया करा दी।

लेकिन दूसरा दिन आते-आते उनकी मौत का नया कारण मीडिया में तैरने लगा, हालांकि इस बीच सरकारी खानापूरी में उनका शव दुबई में ही अटका रहा, लेकिन यहां खबरों का रुख बदल गया। दुबई के कुछ अखबारों और न्यूज चैनलों के माध्यम से स्थानीय मीडिया ने खबर दी कि उनकी मौत की असली वजह कार्डिक अरेस्ट नहीं 'काई और' थी।

खबरें तलाशी गईं तो पता चला वो 'कोई और' कुछ और नहीं वो हार्ट अटैक है जो हर साल देश में लाखों लोगों की जान ले लेता है। फिर क्या था खबरों का रुख इस बार हार्ट अटैक पर था, लेकिन इससे पहले की यह मामला कुछ गर्माता दुबई के डॉक्टरों ने इन सारी खबरों की हवा निकाल दी।
 पोस्टमार्टम के बाद जो रिपोर्ट सामने आई उसके अनुसार श्रीदेवी की मौत की वजह न कार्डिक अरेस्ट थी न हार्ट अटैक, बल्कि 'कुछ और' थी। डॉक्टरों के अनुसार श्रीदेवी की मौत हार्ट अटैक आने के बाद 'बाथ टब' में गिरने के कारण दम घुटने से हुई है।

हालांकि दावा ये भी किया जा रहा है कि हादसे के समय उन्होंने शराब पी हुई थी जिसकी वजह से उनका संतुलन बिगड़ा और वह बाथटब में गिर गईं और दम घुटने के कारण उनकी जान चली गई। इस रिपोर्ट का आधार बना वो कागज जिसे भारतीय न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताते हुए ट्वीट किया गया था।

जिसमें मौत का कारण 'एक्सीडेंटल ड्राइंग' बताया गया था, यानि 'डूबने के हादसे' में जान जाना। लेकिन कुछ देर में ही यह रिपोर्ट भी सवालों के घेरे में आ गई। और इसकी वजह बनी ड्राइंग की गलत स्पेलिंग, ANI की ओर से जो ट्वीट किया गया उसमें डूबने की स्पेलिंग लिखी गई DRAWNING जबकि सही स्पेलिंग है DROWNING, इसी को लेकर सोशल मीडिया में भी सवालों की झड़ी लग गई।

बहरहाल मामला अभी थमा नहीं है मीडिया का मंथन जारी है और खबरों की रेलमपेल भी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree