Home Lifestyle Some Humanities Pictures Of The World

ऐसी तस्वीरें, जिन्हें देख आप मुस्कुराकर कहेंगे... इंसानियत अभी जिंदा है

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 16 Mar 2018 01:21 PM IST
विज्ञापन
Some humanities pictures of the world
विज्ञापन

विस्तार

कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जो अनायास ही आपके चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं, इन तस्वीरों को देखकर अचानक आप मुस्कुराते भी हैं और सोचने भी लगते हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरों को हम आपके लिए लाए हैं जिन्हें देखकर आप जरूर कहेंगे कि इंसानियत अभी जिंदा है।
 
अब इसी तस्वीर को ले लीजिए जो केन्या के जंगलो की है। तस्वीर में दिख रहा यह व्यक्ति रोज साफ पानी का टैंकर लेकर सिर्फ इसलिए जंगल में पहुंच जाता है ताकि कुछ जानवरों की प्यास बुझा सके।
ये तीनों तस्वीर अमेरिका के एक सुपर मार्केट की हैं, जहां ये बुजुर्ग महिला रोज सामान खरीदने आती थी। शॉप का मैनेजर रोज उन्हें देखता, एक दिन उसे महसूस हुआ कि वृद्ध होने के कारण महिला को खड़े रहने में दिक्कत होती है। बस फिर क्या था मैनेजर ने अगले दिन ही उस बुजुर्ग महिला के लिए एक प्यारी सी सीट वहां लगवा दी, जिस पर बैठकर यह बुजुर्ग महिला कुछ देर आराम कर सके।
अब ये दो तस्वीर देखिए, ऊपर की तस्वीर में एक फायरकर्मी है जिसने एक घर में लगी आग से एक बच्ची को सुरक्षित बचा लिया था। दूसरी फोटो में वह फायरकर्मी उसी बच्ची के साथ है जिसने बड़े होकर अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है। इसी व्यक्ति ने बाद में इस बच्ची की परवरिश की।
सबसे अनोखी है ये तस्वीर, जिसमें एक व्यक्ति एक नई नवेली दुल्हन के पास खड़ा है, लेकिन तस्वीर के पीछे की कहानी ये है कि जिस युवती की शादी हो रही है दस साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। मरने के बाद उनका दिल इसी व्यक्ति को लगाया गया था जो तस्वीर में सामने खड़ा है। वह व्यक्ति उस पिता का कर्ज उतारने के लिए खास इस मौके पर मौजूद रहा जब उसकी बेटी की शादी होनी थी।
ये तस्वीर भी इंसानियत का शानदार उदाहरण है, जहां जान देने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को लोगों ने इस कदर जकड़ लिया कि वह ऐसी कोई हरकत न कर सके। है न कमाल....
ये दो लोग एक दूसरे को नहीं जानते, लेकिन उनमें से एक कितने इत्मिनान से टाई बांधने में दूसरे की मदद कर रहा है।
ये तस्वीर हाल ही में अमेरिका में हुए गोलीकांड के बाद की है, जिसमें घायल हुए एक बच्चे के इलाज के लिए अस्पताल ने शानदार व्यवस्था कर दी।  
तस्वीर में दिख रहा ये व्यक्ति रोज अपने घर से भोजन तैयार करके कम से कम 50 लोगों का पेट भरने जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree