Home Lifestyle Startup Helping Unmarried Couples Rent Rooms

अब Unmarried Couples को मिलेगा प्यार के पलों के लिए होटल में रूम

Updated Tue, 12 Apr 2016 03:22 PM IST
विज्ञापन
cover-Stay-Uncle
cover-Stay-Uncle
विज्ञापन

विस्तार

यह तो हर कोई जानता है कि भारत में बिना शादी किए कपल्स को होटल में रूम बुक करने में काफी दिक्कते होती हैं। खासतौर पर अगर उनके पास लोकल ID हो और वो उसी शहर से हों। लोग यह भूल चुके हैं कि हम 21वीं सदी में हैं, और वयसक स्वतंत्र हैं। मगर ‘भारतीय संस्कृति’ की आड़ में ‘मोरल पुलिसिंग’ का डंडा होटल मैनेजमेंट को अपनी नियम उनके हिसाब से बदलने के लिए मजबूर करता है।  

2-stay-uncleमगर अब शायद कुछ बदलाव आने वाला है। इंडिया में एक ऐसा स्टार्ट-अप शुरु हुआ जिससे शायद कपल्स के लिए चिजें बेहतर हो सकें।

‘StayUncle’ नाम के एक एप ने देश भर के होटलो से टाई-अप कर अनमैरिड कपल्स के लिए रूम सर्विस शुरु की है। इस सुविधा से एकांत तलाश रहे कपल्स को बिना किसी झंझट के प्यार के कुछ पल मिल सकेंगे।     4-Stay-Uncle यह स्टार्ट-अप BITS पिलानी के ग्रेजुएट संचित सेठी के दिमाग की उपज है। अगर हालिया स्थितियों को ध्यान में रखा जाए, तो इस सर्विस में बेहद दम नजर आता है। वेलेंटाइन्स डे हो या फ्रेंडशिप्स डे, कुंवारे कपल्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मोरल पुलिसिंग के नाम पर उन्हें डराया, धमकाया और पीटा जाता है। राजनीति की आड़ में गुंडागर्दी आम हो जाती है और कई दफा पुलिस भी इस काम में शामिल होती है। ऐसी भी बातें सामने आई हैं कि पुलिस कपल्स को तंग कर रही है।
संचित कहते हैं, “भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है, जो अनमैरिड कपल्स को होटल में रूम बुक करने से रोके। अगर आपके पास सरकारी आई कार्ड है तो आपको कोई नहीं रोक सकता। हम 1950 में नहीं जी रहे। हम लोगों का मांइडसेट बदलने की कोशिश कर रहे हैं”
संचित ने ‘StayUncle’ की शुरुआत 2015 में की थी। शुरु में इसका मकसद उन ट्रेवलर्स को टारगेट करना था, जो किसी होटल में कम समय के लिए रुकना चाहते हैं। पूरे दिन की बुकिंग करना उनके लिए पैसे की बर्बादी है। मगर भारतीय होटल कम-से-कम 24 घंटो के लिए रूम्स की बुकिंग करते हैं। 1-Stay-Uncle
सेठी ने कहा, “99% सवाल अनमैरिड कपल्स के लिए रूम्स से संबंधित थी। हम समझ गए कि हमें क्या करना है और हमने इस बार अनमैरिड कपल्स पर ही फोकस किया।”
इस स्टार्ट अप के जरिए आप 24 घंटो के बजाय, 8-12 घंटो के लिए रूम बुक कर सकते हैं। इस स्टार्ट-अप के जरिए रूम की कीमत ₹1400 से लेकर ₹5000 तक है 3-stay-uncle फिलहाल कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर के 34 और मुंबई के 10 होटलों के साथ टाई-अप किया है और धीरे-धीरे अपने पैर पसारेगी। इस लिस्ट में ट्राइडेंट और ऑबेरॉय जैसे नाम भी शामिल हैं। सभी होटल पूरी प्राइवेसी का दावा करते हैं। यह तो नहीं जानते की इसका असर सही होगा या नहीं, मगर सोसाइटी की सोच बदलने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree