Home Lifestyle Team India On Zimbabwe Tour

टीम इंडिया गई कॉनजुरिंग-2 देखने, देख आई कुछ और ....?

Updated Fri, 24 Jun 2016 06:43 PM IST
विज्ञापन
dhoni 2
dhoni 2
विज्ञापन

विस्तार

आदमी चाहे तुम कितने भी बड़े बन जाओ। किस्मत में बोर होना लिखा है न तो कुछ कर ही नहीं पाओगे। ऐसा ही कुछ हाल हुआ ज़िम्बाब्वे में टीम इंडिया का। क्या हुआ? और फिर आपके होनहार, जानदार, शानदार, जबर-जवान धोनी और मण्डली ने क्या किया अब नीचे सुनो।
India captain Mahendra Singh Dhoni leads his team after victory during the third and final T20 cricket match in a serie of three games between India and Zimbabwe in the Prayag Cup at Harare Sports Club, on June 22, 2016. Zimbabwe won the toss and elected to bowl in Wednesdays third and decisive Twenty20 international at Harare Sports Club, giving India their first opportunity to post a total on their short tour. / AFP / Jekesai Njikizana (Photo credit should read JEKESAI NJIKIZANA/AFP/Getty Images) टीम गई ज़िम्बाब्वे खेलने। अब जितना भी मैच हुआ। दनादन-दनादन खेल के सब खत्म। ज़िम्बाब्वे कहीं कुछ कर ही नहीं पा रही थी। मैच शुरू होता और खत्म। सबसे गुस्से में थे बेट्समैन लोग। जिनको बैटिंग करने मिल नहीं रहा था। एक तो साला घर-बार छोड़ के इतना दूर आए और अब यहां फील्डिंग करा के घर भेज दे रहा है।
  dhoni 7 जहां रुके हैं होटल का नाम है मेइक्ल्स। एकदम साइबर हब गुडगांव टाइप का जगह है। जहां देखो वहीँ कंपनी सब का ऑफिस भरा हुआ। अब करें तो करें क्या! दिन भर बेचारे रूम में पड़े-पड़े बौराते रहते। टीम सपोर्ट स्टाफ के एक मेम्बर बताते हैं, जब देखो सब के सब या तो मोबाइल छेड़ते रहते हैं। कोई लैपटॉप में घुसा रहता है। और जो बचे खुचे रहते हैं, सब प्ले स्टेशन पर गेम खेलते रहते हैं।  
dhoni 4 अब बेचारे बोर भी क्यों न हों। अभी ज़िम्बाब्वे जाने से पहले सब I.P.L. में हीरो बन रहे थे। बॉलर नाम की प्रजाति तो बेचारे कूट दिए जा रहे थे। आज दिल्ली तो कल बमबय वाला माहौल चल रहा था। ज़िम्बाब्वे में होटल से ज्यादा दूर जाने के लिए मना कर रखा है। देर रात तक बाहर नहीं रहना है। अकेले बाहर नहीं निकलना है। बेचारे लोगों को पूरा बांध के रख दिया है। बाहर में खाना भी सब वैसा ही।
dhoni 3 हरारे में ही एक फेमस इंडियन रेस्टोरेंट हैं। स्पाइस लाउंज नाम से। वहां आजकल एक होटल से खूब सारे ऑर्डर गिर रहे थे। और ये वही होटल है जहां टीम इंडिया ठहरी है। रेस्टोरेंट के हेड सेफ को जब पता चला कि ये आर्डर धोनी एंड कंपनी से आ रहे हैं तो वो ख़ुशी से बौरा जाता है। वो बिना कुछ सोचे-समझे पहले अपने घर भागता है। सबको ये बताने कि मेरे हाथ का बनाया खाना टीम इंडिया को सर्व हो रहा है।
India's players pose with the ODI series trophy after winning the third and final ODI cricket match between India and Zimbabwe at the Harare Sports Club, on June 15, 2016. India, powered by seamer Jasprit Bumrah's 4-22, crushed Zimbabwe by 10 wickets for a one-day international series whitewash at Harare Sports Club. / AFP / Jekesai Njikizana (Photo credit should read JEKESAI NJIKIZANA/AFP/Getty Images) इतने दिनों में बेचारों को एक बार इंडियन एम्बेसी वालों ने डिनर के लिए बुलाया बाकि बेचारे वहीं होटल रूम में पड़े रहते हैं। टीम का एक सीनियर सपोर्ट स्टाफ बताता है। सब रात में धोनी के रूम में जमा होते हैं। फिर वहीं से खाना ऑर्डर होता है। इसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर चली थी।

dhoni 1 सबसे खतरनाक वाला अब सुनो। ई तो मतलब भयानक वाला भसड़ हुआ। बेचारे सब मिलके प्लान बनाए। चलते हैं Conjuring-2 देखने। पहुंच गए। पता चला लेयो वहां तो कुछ और ही चल रहा था। अंत में सब 'Now You See Me-2' देख के वापस अपने रूम आ गए।

तो ये हाल है अपनी टीम इंडिया का। बेचारे इंग्लैंड, साउथ अफ्रिका टाइप का मज़ा सोच रहे थे। यहां लंका लग गई।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree