Home Lifestyle These Are Top 10 Tourist Destination In India Where Can You Plan To Go In February

इस मौसम में घूमने के लिए ये हैं सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल, आपने देखे क्या

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Mon, 12 Feb 2018 12:26 PM IST
विज्ञापन
These are top 10 tourist destination in india, Where can you plan to go in February
विज्ञापन

विस्तार

जीवन की भागदौड़ से अगर आप कुछ फुर्सत के पल चुराना चाहते हैं तो बेहतर है परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना लीजिए। लेकिन जाने से पहले ये जानना भी जरूरी है कि इस मौसम में कौन सी जगह घूमने के लिए बेहतर है जहां आपको अच्छे मौसम के साथ-साथ फुर्सत के कुछ लम्हें भी मिल सकें जिससे आप परिवार के साथ सुकून का समय बिता सकें। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ अच्छी और सुकूनभरी जगहों की लिस्ट जिसमें से आप अपनी सहूलियत के अनुसार किसी का चुनाव कर सकते हैं। 
 
फरवरी के महीने में जहां-जहां धीरे धीरे सर्दियां कम होने लगती हैं ऐसे में केरल आपके घूमने के लिए शानदार जगह हो सकती हैं। जहां चारों तरफ हरियाली और समुद्री किनारे आपके स्वागत के लिए हर समय तैयार रहते हैं। बेपनाह प्रकृति और हरियाली खुद में समेटे केरल फरवरी के महीने में शानदार ट्रैवलिंग स्पॉट हो सकता है। 
गोवा का पालोलेम बीच भी फरवरी के महीने में घूमने के लिए शानदार जगह है। इस मौसम में आपको यहां गर्मी की भी टेंशन नहीं है और भीड़भाड़ की भी नहीं।
 
केरल का वरकाला बीच भी एक शांत जगह है, यहां दूर तक फैला नीला समंदर आपको बरबस अपनी ओर खींचता है। कुछ दिनों पहले डिस्कवरी चैनल ने इसे दुनिया के टॉप 10 बीच की सूची में जगह दी है।
इस मौसम में आप उदयपुर घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। जहां एक से बढ़कर एक होटल और एतिहासिक स्‍थल आपका मन मोह लेंगे।
इस मौसम में घूमने के लिए दार्जिलिंग भी शानदार जगह है। दूर तक फैले चाय के बागान और कुदरत की खूबसूरती आपको दूर जाने ही नहीं देगी। यहां आप टॉय ट्रेन का भी मजा ले सकते हैं।
अगर कोई ऐतिहासिक और रोमांचक जगह घूमने की ख्वाहिश रखते हैं तो अजंता एलोरा की गुफाएं भी आपके लिए बेहतर डेस्टिनेशन हो सकता है।
अगर उत्तर भारत में घूमकर आप थक लिए हैं तो फिर पूर्वोत्तर के सफर की तैयारी कर लीजिए। जहां सिक्किम की राजधानी गंगटोक भी शानदार जगह है। 
सुदूर हिमालय की चोटियों में बसे लेह लद्दाख में फरवरी के महीने में बर्फ के कारण पहुंचना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अगर आप थोड़ा खर्चा करने की हिम्मत रखते हैं तो वाया प्लेन आप वहां आराम से पहुंच सकते हैं, लद्दाख अभी भी भीड़भाड़ के चंगुल से बचा हुआ है, जहां आकर आप शांति का एहसास कर सकते हैं।

अगर आप कुछ एडवेंचर की ख्वाहिश रखते हैं तो रोहतांग पास आपके लिए शानदार जगह है। जहां तक पहुंचने का जोखिम ही आपको रोमांच से भर देगा। हालांकि फरवरी के महीने में बर्फबारी यहां थोड़ी कम हो जाती है जिससे आपको यहां तक पहुंचने में मुश्किल नहीं होगी। हालांकि रोहतांग में बर्फ मिलने की पूरी संभावना है। 
 
ये जगह भी आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है, प्रमुख बौद्ध स्‍थलों के कारण धर्मशाला में आपको अलग शांति का एहसास होगा। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree