Home Lifestyle Things That Girls Don T Like About Boys

Dude, गलती से भी लड़की के सामने ये हरकतें न करें, वरना वो Ewww करके चली जाएंगी

Updated Tue, 12 Sep 2017 05:39 PM IST
विज्ञापन
Guy
Guy
विज्ञापन

विस्तार

हमारे सिंगल होने से किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं होती है लेकिन जब हैंडसम लड़के भी सिंगल होने की बाते करते हैं तो मन में सीआइडी वाले टाइप सवाल कौंध जाता है, दया... कुछ तो गड़बड़ है! लड़कियों को ऐसा क्या पसंद है जो वे लड़कों में देख लेती हैं, जिन्हें लड़के देख समझ नहीं पाते हैं। ऐसे लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए हम आए हैं उन बातों का खजाना लेकर, जो लड़कों को नहीं करना चाहिए, ध्यान दें, हम वो बता रहे हैं जो नहीं करना चाहिए। क्या करना है ये बताने के लिए तमाम लोग हैं।

देखिए, लड़कियों को शो-ऑफ से परहेज नहीं है लेकिन तब तक सिर्फ, जब तक वो शो ऑफ दिखाई न देने लगे। कई लड़के, लड़कियों के सामने पहुंचते ही अपने प्राइस टैग का बखान करने लगते हैं। जैसे कि बताएंगे कि ये मेरी घड़ी... डैड अमेरिका से लाए थे… सस्ती मिल गई थी, सिर्फ एक लाख की। जबकि लड़की देखकर समझ जाती है कि दिल्ली के पालिका बाजार में ये घड़ी 150 रुपये में मिल रही थी और ऑनलाइन 100 रुपये में और शिपिंग चार्ज ले रहा था। 

देखिए भाईसाब, आजकल लड़कियां पढ़ी लिखी हैं, दुनिया भर के सारे आइटम्स के प्राइज कहीं से पता कर सकती है। अगर वो वाकई आपके किसी सामान से इंप्रेस होंगी तो उसके बारे में पता कर लेंगी। ये बार-बार अपने सामानों का प्राइस टैग दिखाकर इरिटेट न करें। ज्यादातर लड़के, इस बारीक बात को समझ नहीं पाते हैं, वो जीवन भर इसी गफलत में रह जाते हैं कि लड़कियों को प्राइस टैग की नहीं, प्यार की जरूरत है।

प्रोटेक्टिव होना ठीक है लेकिन ओवर प्रोटेक्टिव होकर आप अपनी डेट को ऐसा फील करा देते हैं कि देख बहन तेरा भाई तेरे साथ है। हमारे काल्पनिक संवाददाता रामभरोसे ने कई लड़कियों से इस मामले पर चर्चा की, लड़कियां बिंदास होकर कहने लगी कि हमें अपनी सुरक्षा का ख्याल रहता है। लड़के ओवर प्रोटेक्टिव होकर जबरन सनी देओल और अजय देवगन जैसा फील कराते हैं। इसी दौरान एक झपटमार ने मेमसाब का पर्स छीन लिया। वो चिल्लाई, लेकिन रामभरोसे ये सोचकर कुछ नहीं बोले कि लड़की ये न समझने लगे कि लड़का ओवर प्रोटेक्टिव होकर माइलेज लेने की कोशिश कर रहा है।

लड़कियों को बिंदास लड़के पसंद होते हैं, लेकिन ज्यादातर लड़कों को छिछोरे और बिंदास के बीच का फर्क नहीं पता होता। वो अपनी डेट के सामने बार-बार दूसरी लड़कियों को ताड़ने लगते हैं। देखते ही देखते ये बात लड़कियों को इरिटेट करने लगती है। इसलिए कायदे में रहे तभी फायदा होगा।  

लड़का ओरिजनल होता है तो लड़कियां ज्यादा कंफर्टेबल फील करती हैं। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप लड़की के सामने बेसिक नियम ही भूल जाएं। जगह पाकर लड़की के सामने पसर जाएं, या पब्लिक प्लेस पर डकार लेने लगें। नाक-कान में उंगली... तो लड़कियों को क्या, लड़कों को भी पसंद नहीं आती है। इसलिए जब लड़की से मिले तो अदब में रहें, बेफिजूल का रियल बनने का नाटक न करें।

सबसे जरूरी और आखिरी बात.. अगर आपके बिहेवियर को इग्नोर करते हुए लड़की आपके कुछ करीब आ जाए तो उसका फायदा मत उठाने लगें। पब्लिक प्लेस पर लड़की के साथ ऐसा कुछ न करें कि उसे अनकर्फटेबल फील हो। कई बार देखा जाता है कि लड़के पब्लिक प्लेस पर शुरू हो जाते हैं। उनको लगता है कि उन्हें कोई देख नहीं रहा है। सच्चाई ये होती है कि भले ही आपको कोई नोटिस न करता हो, लेकिन ऐसे टाइम में जरूर नोटिस करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree