Home Lifestyle This Bangkok Based Model Took A Dip In Pothole To Make A Difference

बैंकॉक की इस मॉडल ने स्थानीय प्रशासन को सबक सिखाने के लिए एक बेहद अनोखा तरीका अपनाया

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Tue, 25 Oct 2016 05:28 PM IST
विज्ञापन
थाई मॉडल का अनोखा प्रोटेस्ट
थाई मॉडल का अनोखा प्रोटेस्ट - फोटो : HA GAREANG / FACEBOOK
विज्ञापन

विस्तार


आप अगर अपने आस-पास की गंदगी या सड़कों के गड्ढों से परेशान रहते हैं तो स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना किस तरह से देते हैं? हम में से कई लोग सिर्फ़ मुंह से शिकायत करते रहते हैं कि भईया हालत बड़ी खराब है सरकार कुछ नहीं कर रही है। मुहल्ले के चार लोग आपस में इकट्ठा होकर सारी शिकायतें एक दूसरे को ही सुना देते हैं पर प्रशासन से कुछ भी कहना पसंद नहीं करते। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कई बार हमको ये लगता है कि जनता की सुनेगा ही कौन?

ऐसे में जब घी सीधी उंगली से न निकले तो उंगली टेढ़ी करनी पड़ती है। और इस कहावत पर चलते हुए इस थाई मॉडल ने इन गड्ढों का एक बेहद ख़ास इस्तेमाल करना तय किया जिसका असर ये हुआ कि इस घटना को लाइमलाइट मिलते ही टूटी हुई सड़क को तुरंत बना दिया गया।

असल में हुआ यूं कि बैंकॉक की एक मॉडल पाम जब भी अपने रिश्तेदारों से मिलने उनके घर जाती थीं, जो कि टाक प्रोविंस में आता है, उनको टूटी सड़कों के कारण खासी दिक्कत होती थी। उन्होंने सोते हुए प्रशासन को जगाने का एक बेहद नायब तरीका निकाला। वो इनमें से एक गड्ढे में नहाने बैठ गईं। इसे उन्होंने 'प्रोटेस्ट बाथ' नाम दिया। 

इस घटना को सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर किया गया और इसके बाद थाईलैंड के दोस्सरे लोगों ने भी उनके इस स्टाइल को कॉपी करना शुरू कर दिया और अपने-अपने एरिया की खराब सड़कों में डुबकी लगानी शुरू कर दी।


ऊपर दी गई तस्वीर में जो महिला पीली ड्रेस में दिखाई दे रही है वो नॉर्थ ईस्ट थाईलैंड के 'chaiyaphum' प्रोविंस से सामने आई है।


ये अगली तस्वीर 'Khon kain' प्रोविंस से सामने आई हैं जहां कुछ दादी माएं भी इस अनोखे अंदाज़ में अपना विरोध जता रही हैं।

लोगों की शिकायत है कि सरकार ने पिछले 30 सालों से सड़कें नहीं बनवायीं हैं लेकिन इस बार वादा किया है कि बारिश का मौसम ख़त्म होने के बाद इन्हें रिपेयर करवा दिया जाएगा।


मॉडल पाम के इस प्रोटेस्ट का असर दिखाई दे गया जब टाक प्रोविंस की इन सड़कों को दोबारा बनवा दिया गया। उम्मीद है कि बाकी लोगों की बातें भी जल्द ही सुन ली जाएंगी। आपको पता है कि भारत में भी एक आर्टिस्ट एक बेहद ख़ास तरीके को अपना कर अपना विरोध दर्ज करवा चुका है।


पिछले साल बेंगलुरु में गड्ढों से परेशान होकर कलाकार बादल मुन्जुदास्वामी ने सड़क पर एक बिल्कुल असली दिखने वाला मगरमच्छ बना दिया था और पूरे देश में अपने तरह के इस प्रोटेस्ट की बहुत चर्चाएं हुई थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree