Home Lifestyle This Is How Monarchy Families Maintain Their Royal Empire

भारत के शाही परिवार ऐसे करते हैं अपने ठाट-बाट मेंटेन, जानें संपत्ति और शौक

Updated Thu, 26 Oct 2017 05:44 PM IST
विज्ञापन
Royal Famlies
Royal Famlies
विज्ञापन

विस्तार

शाही परिवार, इनके पास घर-बार नहीं…आलीशान महल और शानदार फॉर्म हाउस होते हैं। कार नहीं…रॉयल और लग्जरी कारों का काफिला होता है। नौकर-चाकर नहीं… नौकरों की पूरी टीम होती है जो 24*7 जी जनाब बोलकर सेवा में हाजिर रहते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ शाही परिवारों के बारे में, वो कैसे आज अपने शाही ठाट-बाट को मेंटेन करते हैं।

वैसे तो जीवन जीने का अपना एक स्टैंडर्ड है। हर आदमी अपने स्टैंडर्ड से ऊपर वाले लोगों की नकल करता है। मतलब पदचिह्नों पर चलता है… गरीब आदमी मिडिल क्लास को देखकर दांत निपोरता है तो मिडिल वाले को हाई क्लास सोसाइटी के सपने आते हैं। तो हाई क्लास वालों को सीधे अंबानी और अडानी की जिंदगी जीने का मन करता है और अडानी और अंबानी जैसे परिवार राजाओं के परिवारों से मुकाबला करते हैं। और राजा लोग अपना मुकाबला... खुद से रखते हैं। फिरकी ने यहां 8 शाही परिवारों के लाइफस्टाइल की लिस्ट बनाई है। देखें और कमेंट करें।

पहली बात तो ये जान लें कि राजाओं की संपत्ति के बारे में नहीं पूछा जाता है। इनके पास सबसे ज्यादा संपत्ति होती है इसलिए ये राजा कहलाते हैं। हां तो जोधपुर शाही परिवार के पास अकूत संपत्ति है। फिलहाल इस फैमिली के प्रमुख गज सिंह है। इनके पास उमेद भवन के नाम से भारत का सबसे बड़ा घर हैं। इसमें करीब 350 कमरे हैं जिन्हें देखकर आपको फाइव स्टार होटलों के वीआईपी रुम्स (अगर देखें हो तो) याद आ जाएंगे। 

कहते हैं कि 1929 में भीषण अकाल के वक्त उमेद भवन को तुड़वाकर फिर से बनवा दिया गया था ताकि वहां के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इसकी देख-रेख ताज होटल ग्रुप वाले करते हैं। कई संस्थाओं ने इसे बेस्ट होटल का अवार्ड भी दिया है। इस भवन के अलावा जोधपुर के शाही परिवार के पास कई सारे और भी किले हैं।

बीकानेर के शाही परिवार के तो अपने ही किस्से हैं। यहां के शाही परिवार में एकमात्र वारिस राजश्री हैं। राजश्री को बंदूकों और शूटिंग का काफी शौक हैं। उन्हें शूटिंग के लिए अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। राजश्री चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रमुख हैं और कई समाज सेवाएं संस्थाएं चलाती हैं। इनके पास अपना एक हेरिटेज होटल है। लालगढ़ महल की मालकिन के राजशाही ठाट-बाट और कपड़े लत्तों के चर्चे तो अखबारों में निकलते हैं।

अल्सिसार वंश की 16वीं पीढ़ी की बागडोर कुंवर अभिमन्यु सिंह के हाथ में है। इन्हें किंग ऑफ खेत्री भी कहा जाता है। अभिमन्यु सिंह के पास 1953 मॉडल जीप भी हैं जो आज भी नई कारों से ज्यादा चमचमाती है। इस जीप को अमेरिका ने कोरिया को पाकिस्तान युद्ध के दौरान दिया था। इस जीप पर भारत ने 1962 में कब्जा किया था। अभिमन्यु के दादा जी ने भारत सरकार की नीलामी में इस जीप को खरीदा था। इसके अलावा इनके पास जयपुर और रणथंभौर में एक-एक महल है, जो कई फाइव स्टार होटल्स को पीछे छोड़ता है।

राजकोट के शाही परिवार के पास अरबों की संपत्ति है। इसकी बागडोर युवराज मंधातासीन जडेजा के हाथ में हैं। जिन्होंने हाइड्रो प्लांट और बायोफ्यूल प्लांट में करीब 100 करोड़ का निवेश किया है। इसके अलावा अमेरिका की एक पिज्जा चेन से गुजरात के लिए भी करार किया है। इनके पास रोल्स रॉयस कंपनी की गाड़ियों का जबरदस्त कलेक्शन है। इसका दीदार करने बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी राजकोट पैलेस के द्वार पर हाजिरी लगाने पहुंचते रहते हैं।

कर्नाटक के मैसूर की वाडियार रॉयल फैमली की बागडोर परिवार के मुखिया यदुवीर राज कृष्णदत्ता वाडियार के पास हैं। इनके पास कई हजार करोड़ की संपत्ति है। राजा वाडियार कारों और घड़ियों के बड़े शौकीन हैं। इनके पास 15 सुपर लग्जरी कारें हैं, इसके अलावा दुनिया के तमाम महंगे ब्रांडों की एक्सक्लूसिव घड़ियों का कलेक्शन है।

बड़ौदा के राजसी ठाट-बाट वाली फैमिली की अगुवाई कर रहे हैं समरजीत सिंह गायकवाड़। इस फैमिली के पास 600 एकड़ का राजपैलेस है जिसमें वो रहते हैं, इसके अलावा इनके पास एक पुश्तैनी घर भी हैं जोकि 2000 एकड़ में फैला हुआ है। समरजीत जिंह रियल एस्टेट बिजनेसमेन भी हैं। इनके लाव लश्कर को देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी।

ये परिवार तो पूरे देशभर में जाना और पहचाना जाता है। कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजसी ठाट की प्रदर्शनी तो आज भी ग्वालियर में लगती है। ये एक अरबपति राजघराना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंधिया के पास 25 करोड़ रुपये से ज्यादा के तो गहने हैं। इसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा कंपनियों के शेयर उनके पास है।

राजस्थान के मेवाड़ राजघराने की बागडोर संभाल रहे हैं अरविंद सिंह। अरविंद सिंह को महंगी कारों का शौक है। इनका राजस्थान में एचआरएच होटल का बिजनेस भी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree