Home Lifestyle Tricky Questions Asked In Interview Of Civil Service

IAS के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे ट्रिकी सवाल, क्या जवाब देते आप ?

टीम फिरकी/नई दिल्ली Updated Sun, 18 Mar 2018 01:43 PM IST
विज्ञापन
IAS
IAS
विज्ञापन

विस्तार

सिविल सेवा परीक्षा हिंदुस्तान की सर्वोच्च सेवा परीक्षा है। यहां सबसे मुश्किल राउंड होता है इंटरव्यू। यहां परीक्षार्थी के ज्ञान और बुद्धि की परीक्षा होती है।

इंटरव्यू बोर्ड भावी नौकरशाह की कई सारी काल्पनिक स्थितियां देकर उलझाने की कोशिश करता है और देखता है कि इंटरव्यू देने वाला कैसे पार पाता है। 

आइए आपको रु-ब-रू कराते हैं ऐसे ही सवालों से, जो कि भावी सिविल सर्वेंट से इंटरव्यू में पूछे जाते हैं। सबसे पहले जवाब दे देते हैं उस सवाल को जो आपको ऊपर फोटो में दिखाई दे रहा है। 

दरअसल, मांग में सिंदूर भरना ऐसा काम है, जो कि एक आदमी आमतौर पर जिंदगी में एक बार करता है और उसके बाद औरत हर रोज अपने पति के नाम का मांग में सिंदूर भरती है।
1). आधा कटा हुआ एक सेब कैसा दिखता है?

2). अगर मैं आपकी बहन को लेकर भाग जाऊं तो आप क्या करोगे?

3). बुधवार, शुक्रवार, और रविवार को छोड़कर हफ्ते के तीन लगातार दिनों के नाम बताइए। 

4). अगर एक सुबह आपको ये पता चले कि आप प्रेग्नेंट हैं, तो आप क्या करेंगे?

5). मोर एक पक्षी है, जो अंडे नहीं देता। फिर उनके बच्चे कैसे होते हैं?
6).  एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं, जनवरी, मार्च, और मई। तो इन बच्चों की मम्मी का क्या नाम है?

7). जेम्स बॉन्ड को प्लेन से धक्का दे दिया गया, फिर भी वो जिंदा बच गया। कैसे?

8). एक अपराधी को मौत की सजा सुनाई गई। उसे इन तीन कमरों में से अपने लिए सबसे सुरक्षित कमरा चुनना था। एक कमरे में धधकती हुई आग थी, दूसरे में कुछ हत्यारे थे जिनके हाथों में बंदूके थीं, और तीसरे कमरे में शेर का झुंड था। जिन्हें 3 सालों से खाना नहीं मिला था। वो आदमी कौन सा कमरा चुनेगा?

9). दो जुड़़वा भाई आदर्श और अनुपम मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून में आता है। ये कैसे संभव है?

10). बंगाल की खाड़ी किस स्टेट में है?
1. दूसरे आधे कटे सेब की तरह।

2. मुझे अपनी बहन के लिए आपसे अच्छा लड़का नहीं मिल सकता। 

3. बीता हुआ कल, आज और आने वाला कल..

4. मैं खुश होकर छुट्टी लूंगी और अपने पति के साथ वो दिन सेलिब्रेट करूंगी। 

5. मोरनी अंडे देती है, मोर नहीं। 

6. मां का नाम बिल्ली है। 

7.  प्लेन रनवे पर था। 

8. तीसरा कमरा, क्योंकि शेर भूखे थे।

9. 'मई' एक कस्बे का नाम है।

10. लिक्विड स्टेट (द्रव की अवस्था में)
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree