Home Lifestyle Truth Behind This Viral Picture Of Dying Impala And Cheetah

इंटरनेट पर वायरल हो रही इस तस्वीर के पीछे का सच कुछ और है

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Thu, 16 Feb 2017 12:08 PM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : storypick
विज्ञापन

विस्तार

ये फोटो देखकर अगर आप सोच रहे हैं कि मादा हिरन कोई त्याग करने जा रही है तो आपको अपनी सोच बदलने की जरूरत है। कई लोग इस फोटो को लेकर अपनी अपनी सोच बता रहे हैं लेकिन खुद इसे क्लिक करने वाले  ने क्या सोचा और क्या देखा, ये जानना आपके और हमारे लिए बेहद जरूरी है। जानिए इस तस्वीर के पीछे की असल सच्चाई जो आप शर्तिया नहीं जानते होंगे। 

इंटरनेट पर एक हिरन और कुछ चीतों की तस्वीर वायरल हो रही है। उसको लेकर ये दावा किया जा रहा है कि ये हिरण एक मां है और इसने अपने बच्चों को बचाने के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी।

बात यहीं ख़त्म नहीं होती। इसके लिए ये भी कहा जा रहा है कि जिस फोटोग्राफर ने ये तस्वीर खींची है वो अवसाद में चला गया है। लेकिन सच तो ये है कि ये दोनों ही बातें कोरी बकवास हैं। इनका कोई ओर-छोर नहीं है। ये बातें फ़ोटो को शेयर करने के लिए बनाई गई हैं और इन बातों का खंडन खुद एलिसन ने किया है जिन्होंने ये तस्वीर खींची है।
 

एलिसन ने खुद आगे बढ़कर इन सारी बातों का खंडन किया है। एलिसन कहती हैं कि ये घटना उनके करियर के लिए किसी बुरे सपने की तरह है। 'मेरी इस तस्वीर को कुछ बड़े ही घटिया दावों के साथ शेयर किया जा रहा है। ये कहा जा रहा है कि मैं डिप्रेशन में चली गई। ये बेहद बेवकूफ़ी की बात है और भला इसपर कौन विश्वास कर सकता है? इसके साथ ही बहुत बड़े पैमाने पर कॉपीराइट कानून का उल्लंघन भी हुआ है।' 

अपने पेज पर ज़्यादा लाइक्स के लिए ऐसा किया जाना बहुत बुरा है। किसी तस्वीर को लेकर इतनी सनसनी फैलाने का चलन बढ़ चुका है। इस तस्वीर को हज़ारों बार एक झूठी कहानी के साथ शेयर किया जा रहा है। मेरे पास सैकड़ों ऐसे मैसेज आ रहे हैं जिसमें लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैं वाकई अवसाद की शिकार हूं। ये मेरे करियर के लिए बहुत बुरा है। ये दुनिया झूठी और बकवास ख़बरों को फैलाने वालों से भरी पड़ी है।
 

इस तस्वीर में जो हिरण दिख रहा है वो किसी तरह का कोई त्याग नहीं कर रहा बल्कि बेहद डरा होने के कारण हिल भी नहीं पा रहा। मैं इस तस्वीर को देखने वाले के अंदर इस हिरण के प्रति सहानुभूति जगाना चाहती थी लेकिन साथ ही मैं इस हत्या के नेचर को भी दिखाना चाहती थी।

एलिसन दिखाना कुछ चाहती थीं लेकिन हुआ कुछ। लोगों ने उन्हें अवसाद ग्रसित घोषित कर दिया और साथ ही इस हिरण को त्याग से जोड़ दिया जो कि बिल्कुल गलत था। इस बात से ये साफ़ ज़ाहिर होता है कि इंटरनेट पर झूठी और बनी-बनाई बातें कितनी जल्दी सच की तरह फैलने लगती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree