Home Lifestyle Viral And Trending Stand Up Comedian Abhijit Ganguly Accused Kapil Sharma Of Plagiarism

एक स्टैंडअप कॉमेडियन ने कपिल शर्मा के शो पर चुटकुला चोरी करने का आरोप लगाया है

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Tue, 25 Apr 2017 03:27 PM IST
विज्ञापन
kapil sharma
kapil sharma - फोटो : screengrab
विज्ञापन

विस्तार


कपिल शर्मा और विवाद जैसे एक दूसरे का पर्याय बन चुके हैं। एक परेशानी खत्म होती नहीं कि कपिल अगली मुसीबत में पड़ जाते हैं। अभी कुछ समय पहले कपिल के शो और उसकी कास्ट को लेकर जो मसला उभरा वो अभी थमा भी नहीं है कि एक बार फिर 'द कपिल शर्मा शो' विवादों में आ गया है। इस बार कपिल के शो पर चुटकुला चुराने का आरोप लगा है।

ये आरोप किसी बड़े और मशहूर आर्टिस्ट ने नहीं बल्कि एक स्टैंड अप कॉमेडियन ने लगाया है। पहले तो इस व्यक्ति को अधिक लोग नहीं जानते थे लेकिन जैसे ही इस बात की खबर लोगों को लगी, सभी ने इनके साथ अपनी सहमति जतानी शुरू कर दी। इनका नाम है अभिजीत गांगुली। आपने कैनवस लाफ ग्रुप की कई वीडियो देखी होंगी और अभिजीत यहां भी अपनी परफॉरमेंस देते हैं।
 

अभिजीत गांगुली ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक काफी लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह कपिल शर्मा के शो ने उनका चुटकुला चुराया है। इस पोस्ट को पढ़कर आप साफ पता लगा सकते हैं कि अभिजीत शो की इस हरकत से कितने नाराज और दुखी हैं। वो लिखते हैं कि अभी कुछ समय पहले ही मैंने अपनी परफॉरमेंस का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था जिसमें मैंने छोटे भाइयों और क्रिकेट पर बात की थी।

मैंने कहा था कि भारतीय क्रिकेट के ज्यादातर सफल बॉलर छोटे भाई रहे हैं। इसकी वजह यह है कि हमारे बड़े भाई हमें कभी बैटिंग नहीं करने देते हैं। और बॉलिंग करते-करते हम उसमें बहुत अच्छे हो जाते हैं। मैं ये जोक पिछले तीन सालों से इस्तेमाल कर रहा हूं। जो भी मेरे शो पर आया है या जिसने भी मेरा शो देखा है वो ये बात अच्छी तरह से जानता है। मैं अपनी तारीफ नहीं करना चाहता लेकिन कई लोगों ने मुझसे ये कहा है कि उन्हें मेरा ये जोक बहुत पसंद है।
 


अभिजीत गांगुली बिल्कुल ठीक कह रहे हैं। किसी को रुलाना बेहद आसान होता है लेकिन किसी को हंसाने में बहुत मेहनत लगती है। सालों पुराने जोक तो हर कोई सुना सकता है लेकिन नई बातों को ढूंढकर उनसे जोक बनाना और लोगों को हंसाना बहुत कठिन काम है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति किसी की मूल कृति चुरा लेता है तो यह एक बहुत बड़ी बात हो जाती है। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि इस मामले में सीधे कपिल शर्मा पर सवाल उठाना सही नहीं है। यह बात सभी को पता है कि इस तरह के शो स्क्रिप्टेड होते हैं। यानी यहां स्क्रिप्ट लिखने वालों की एक पूरी टीम होती है। जाहिर है उन्हीं में से किसी ने ये लाइनें किकू शारदा को दी होंगी। अब क्योंकि यह एपिसोड क्रिकेट पर आधारित था इसलिए अभिजीत का जोक यहां पूरी तरह से फिट बैठा। एक बात तो तय है कि इस बात से कपिल के शो की बदनामी होगी ही, भले ही शो से उस राइटर को निकाल दिया जाए जिसका ये काम है लेकिन बात तो अब सभी तक पहुंच ही चुकी है। 

अब देखना ये होगा कि कपिल इस मसले पर कुछ बोलते हैं कि नहीं। शो अभिजीत से माफी मांगेगा या नहीं इसका तो नहीं पता लेकिन इसी बहाने जो लोग अभिजीत को नहीं जानते थे वो भी उनको जान गए हैं। कैनवस लाफ क्लब में अंग्रेजी में स्टैंडअप कॉमेडी होती है। यहां बहुत से युवा अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं और यहां पर परफॉर्म करते-करते कई कॉमेडियन स्टार बन चुके हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree