Home Lifestyle Watching Fiance Sleep Man Realised How Much He Loves Her And He Doesn T Want You To

हमसफर को सोता देखकर अहसास हुआ कि वह उसे कितना प्यार करता है, दुनिया भर के पतियों को दी सलाह

Updated Sat, 19 Aug 2017 06:22 PM IST
विज्ञापन
Watching fiance Sleep, Man Realised How Much He Loves Her And He Doesn’t Want YOU To
विज्ञापन

विस्तार

सब जानते हैं कि प्यार, मोहब्बत, इश्क है तो ही ये दुनिया कायम है। लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में प्यार धीरे-धीरे हमारी जिंदगी से खत्म होता जाता है और हम बोरिंग लाइफ जीते जाते हैं। जो हमारे सबसे करीब होता/ होती है, उसे एक नजर भरकर देखना तक भूल जाते हैं। अंग्रेजी वेबसाइट स्टोरीपिक पर डेविड ब्लेक डेविस नाम के शख्स की एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की गई है। इस शख्स ने जिस तरह से अपनी मंगेतर के बारे में लिखा है, कसम से उसे पढ़कर किसी के भी जज्बात छलक पड़ेंगे। बात अगर आपको अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें, ताकि प्यार का ये संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।

आधी रात का वक्त है, मैं उसे बिस्तर पर सोता हुआ छोड़कर अपने एक दोस्त से बात करने के लिए बाहर चला जाता हूं। हम तेजी से बीत रही जिंदगी के बारे में बात करते हैं, अच्छे और बुरे वक्त और अपने दोस्तों के बारे में बात करते हैं। हम बात करते हैं कि जीवन में कितनी भी अड़चने, मुश्किलें और परेशानियां ही क्यों न आई हों, उन पर हमने कैसे जीत हासिल की है। मैं वापस घर आता हूं, बेडरूम में घुसता हूं, कमरे में अधेरा और शांति है। बाथरूम से आ रही हल्की रोशनी में बड़ी मुश्किल से बिस्तर तक पहुंच पाता हूं। लेकिन तभी मैं देखता हूं कि मेरी जिंदगी, मेरी धूम, मेरी सबसे अच्छी दोस्त और मेरी मंगेतर वहां लेटी हुई है। 

मैं कुछ वक्त के लिए ठहर सा जाता हूं, उसे देखता हूं और देखते जाता हूं, सोचता हूं कि वह परफेक्ट थी, लेकिन अब उससे भी कहीं ज्यादा है। उसने मेरी पसंद की शर्ट पहनी हुई है और बालों में वही कलर किया है जो मुझे पसंद है। यह मुझे याद दिलाता है कि मैं उसे कितना प्यार करता हूं। वह किसी भी काम को बड़ी धूम के साथ और खूबसूरती से करती है। उसे मेकअप की जरूरत नहीं, उसे लिपस्टिक की जरूरत नहीं, उसे बाल संवारने की भी जरूरत नहीं, वह परफेक्ट होती है जब कुछ नहीं करती है।

वह यह सोचकर सो जाती है कि मैं आ रहा हूं, उसे पता है मैं कभी उसे छोड़ूंगा नहीं। वह इतनी मजबूत है कि किसी भी स्थिति का डटकर सामना कर सकती है, लेकिन उसे पता है कि जब उसे जरूरत होगी, मैं उसकी देखभाल के लिए मौजूद रहूंगा। मैं उसे वह क्रेडिट नहीं देता जिसके वह लायक है। 

सभी आदमियों को इस बारे में सोचना चाहिए कि अगर वे किसी के साथ लंबा वक्त बिताते हैं तो इसका यह मतलब नहीं कि उस लंबे वक्त के कोई मायने नहीं हैं। अगर आपने अपने हमसफर के साथ जिंदगी के 30 साल भी साथ में बिता लिए हैं तो भी गर्मजोशी कम नहीं होनी चाहिए। उसे बताओ कि वह कितनी सुंदर है। किसी दिन जब उसे परेशानी का सामना करना पड़े तो उसे यकीन दिलाओ कि उसके लिए तुम हमेशा खड़े हो और उसे कुछ देर के लिए अपने कंधे सौंप दो। उसे बताओं कि तुम्हारे कंधों पर सिर रखकर वह रो सकती है। जब वह दुनिया की तमाम उलझनों को पीछा छोड़कर उल्लास के रास्ते पर बढ़ना चाहे तो तुम उसका पूरा साथ दो। 

उसे अहसास दिलाओ कि उसकी जगह कोई दूसरी औरत नहीं ले सकती। कई बार औरतों का दिल जीतने में कुछ वक्त लगता है। लेकिन अगर इसके लिए तुम्हें लड़ना पड़े तो लड़ो। मैं उसका प्यार पाने के लिए हर दिन थोड़ा-बहुत लड़ लेता हूं। उसका प्यार पाने के लिए जो करना पड़े, करो। अच्छे दिनों में उसे प्यार करो और बुरे दिनों और ज्यादा करो। 

जिंदगी आसान नहीं है और प्यार करना भी आसान नहीं है। प्यार दिल दुखाएगा, लेकिन तुम उसे केवल एक बार जी पाओगे। मैं उसे आखिरी दम तक प्यार करूंगा क्योंकि मेरा प्यार कभी खत्म नहीं होता। 

कभी-कभार जब हम घर पर होते हैं, वह मुझे देखती हैं, मैं उसकी आंखों में देखते हुए गिटार बजाता हूं और उसके लिए गाना गाता हूं। मुझे पता नहीं होता कि मैं क्या गा रहा हूं। लेकिन वह इसकी परवाह नहीं करती है। वह पूरी तरह से उस पल में डूबी हुई होती है। हम सबसे अच्छे दोस्त होते हैं, तब हम दरवाजे की ओर बढ़ते हैं और जमीन पर पसर जाते हैं, एक दूसरे को तब तक बिना वजह ही देखते हंसते हैं जब तक हम रोने नहीं लगते।

तो अब मैं कहानी खत्म करता हूं, मैं अपने बिस्तर पर लेट गया हूं। मेरी उंगलियां उसकी बालों को सहला रही हैं। मैंने उसे अपनी बाहों में भर लिया है। उसके माथे पर किस किया और उसके कानों में फुसफुसाया- मैं तुमसे प्यार करता हूं। वह मेरी है। अपनी हमसफर को बताओं कि तुम उसे कितना प्यार करते हो। 

जिंदगी में कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं, इसलिए जो पल अभी है, प्यार करने के लिए वही सबसे मुफीद है, इसे हाथ से जाने मत दो।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree