Home Lifestyle What Your Relatives Say When You Grow Up

क्या-क्या कहते हैं रिश्तेदार जब आप 'बड़े' हो जाते हैं

Updated Sat, 18 Jun 2016 01:04 PM IST
विज्ञापन
RelativeCP
RelativeCP
विज्ञापन

विस्तार

भारत का घर-परिवार रिश्तेदारों के बिना अधूरा-सा लगता है। यहां छुट्टियों में लोग गोवा-मनाली नहीं नानी-दादी और मौसी-बूआ के घर जाते हैं। इसलिए यहां परिवार छोटा होते हुए भी भरा-पूरा लगता है। हम बात कर रहे हैं उस वक्त की जब आपके घर रिश्तेदार आते हैं या आप रिश्तेदारों के घर जाते हैं। ऐसे में वो आपको सिर से पांव तक घूरते हैं, निहारते हैं और ऐसे चौंक कर खुशी से देखते हैं कि क्या बताएं। आपको देखकर नानी-दादी और फूफा-मौसा का ये एक्सप्रेशन इतना आम होता है कि आप भी इसके लिए पहले से तैयार रहते हैं। तो क्या कहते हैं वो जब आपको बड़ा होते देखते हैं, उनका पहला रियक्शन क्या होता है, मैं बताती हूं। इतनाााा बड़ा हो गया!!! Relative1 और ये कहते वक्त वो 'इतना' को इतना खींचते हैं जैसे आप 'द ग्रेट खली' जितने लंबे-चौड़े हो गए हैं। या अचानक से पता नहीं ऐसा क्या हो गया है जो उन्होंने सोचा भी नहीं था। उन्हें बायोलॉजी की एक बुक पढ़ाने की ज़रूरत महसूस होती है और कई बार इस रिएक्शन पर खुशी भी मिलती है। ये चिंटू है? बिल्कुल पहचान में ही नहीं आ रहा है ये उनका अंदाज़-ए-कंफर्मेशन होता है। वो जानते हैं कि आप वही हैं फिर भी आप बदल गए हैं ये एहसास दिलाने के लिए ये बात कही जाती है। ये तो अपने पापा से भी लम्बा हो गया है! Relative2 तो मौसी जी, किस किताब में ये लिखा है कि बेटा बाप से छोटा ही रहेगा। ख़ैर, पापा से लम्बा होना हर बेटे को पसंद है इसलिए थैंक्स! दो बित्ते का था जब इसे देखा था, आज देखो कैसा हो गया है। तो आप चाहते हैं कि मैं उम्र भर दो बित्ते का ही रहूं? ख़ैर, आप भी तो बदल गए चाचा.. झुर्रियां पड़ने लगी हैं। हाइट तो खूब बढ़ी है बेटा पर इतना दुबला क्यों है? घर में खाना नहीं मिलता है? Relative3 और इसके बाद आपकी मम्मी की दुःख भरी दास्तान शुरू.. क्या करें, कुछ भी खाता ही नहीं है। घर का खाना तो इसे हज़म ही नहीं होता, बाहर जाकर चिली पोटैटो, मोमोज़ और पता नहीं क्या-क्या खाता रहता है। अब आप ही बताइए, उससे पेट भरता है? ऐसे जंक फूड से क्या एनर्जी मिलेगी? समय कितनी जल्दी बढ़ जाता है पता ही नहीं चलता, खूब आगे बढ़ो बेटा.. नाम रोशन करो ये बात आपके नानाजी या दादाजी ही कह सकते हैं जिन्हें आपको देखकर एहसास होता है कि वो नाना/दादा बन गए हैं और उनका नाती/पोता इतना बड़ा हो गया कि अब सबकुछ संभाल लेगा। किस क्लास में है? हाईस्कूल में? एमबीए कर रहा है!!! सबको लगता है कि अभी तो आप पैदा ही हुए थे, कुछ समय पहले ही आपका नर्सरी में एडमिशन हुआ था। वक्त कितनी जल्दी भाग रहा है न? वो अचंभित हो जाते हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree