Home Lifestyle Yuvraj Did A Great Come Back And Twitter Just Exploded Including Sharukh Khan

युवराज और धोनी की जोड़ी को मैदान पर देख सचिन और शाहरुख़ का रिएक्शन दिल छूने वाला!

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Thu, 19 Jan 2017 07:07 PM IST
विज्ञापन
युवराज
युवराज - फोटो : sportkeeda
विज्ञापन

विस्तार

युवराज सिंह। आज के दिन का हीरो। हां! अभी से कह रहा हूं। बावजूद इसके कि इंडिया मैच हारे या जीते। युवराज वो चीता, जो जल्दी से इंसानों पर हमले करता नहीं और अगर कर दिया तो गले से खून का एक-एक कतरा चूस ले। 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप का हीरो। तब भी सामने इंग्लैंड की ही टीम थी। एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ से थोड़ी बहसबाज़ी हुई, युवराज की। और साथ में तब भी वही आदमी खड़ा था, महेंद्र सिंह धोनी। लंबे बालों वाला।

इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड एक कोने से बॉल फेंके जा रहा था। और दूसरे किनारे पर खड़ा युवराज गेंद बाउंड्री नहीं मैदान के बाहर उड़ा रहा था। 

आज फिर से वही टीम। वही पार्टनर और वही युवराज। बस अंतर इतना था कि आज का युवराज थोड़ा ज्यादा खुंखार था। वो आज शतक मारने या छक्के मारने के लिए नहीं उतरा था। वो तो आज उतरा था ताकि उन उठती उंगलियों को बता सके कि मैं आज भी उसी पंजाब का शेर हूं।

आज उसके साथ कप्तान नहीं था। एक अजीज दोस्त था। जिसके साथ क्रीज़ पर जब भी जमा इतिहास को कलम उठानी पड़ गई। आज इस जोड़ी को साथ देखते ही इतिहास ने अपनी लंगोट टाईट कर ली थी। अभी इस वक़्त जब मैं ये लिख रहा हूं, तब युवराज पवेलियन लौट चुके हैं। धोनी ने भी अपने हिस्से का काम कर दिया। 

आज करीब 6 साल बाद। युवराज को अपने परफॉरमेंस में युवराज दिखा था। आंसू आ जाना लाजमी थे। 6 साल, टीम में इन फिर आउट, फिर इन फिर आउट, कैंसर, लगातार आउट, फिर इन फिर आउट और अब ये। जो हमारी आंखों के सामने है। ट्विटर ने अपना प्यार दिया। इस वापसी को। खुल कर। छक के। उम्मीद से आगे बढ़ कर। 


क्या कहा ट्विटर के निवासियों ने... 

 

सबसे पहले BCCI वालों ने ये वीडियो शेयर किया...

 

 

1. शाहरुख़ खान: 


शेरों का ज़माना होता है!
 


 

2. बॉस जल्दी छुट्टी चाहिए, क्यों? युवराज मार रहा है! 

 


3.भाई लोग 2007 याद दिला दिया... 

 


4.क्रिकेट को राम-लखन मिल गया है... 

 


5.मेरे करण-अर्जुन आ गए... 

 

 

6.स्वयं सचिन तेंदुलकर ने लिखा है, 'एक सुपर स्टार तो दूजा रॉकस्टार' 

 


7. ब्रॉड ने फेसबुक पर खुद को सेफ मार्क किया, उनको 2007 याद आ रहा था... 

 


8. हालत ये हो गई कि इंग्लैंड वाले भी खुद ही को ट्रोल करने में लगे हैं... 

एक अंग्रेजी पत्रकार ने लिखा है, क्या शानदार बॉलिंग किया है इंग्लैंड, इंडिया जो पहले मैच में 25-3 थी आज 351-4 हो गई है! 
 


9. युवराज सिंह हनीमून मना रहे हैं... 

 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree