Home Omg 98 Years Old Man Selling Chana In Up

98 साल के बाबा की कहानी सुनने के बाद आप नहीं देंगे उम्र का हवाला

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: योगेश जोशी Updated Mon, 08 Mar 2021 01:56 PM IST
विज्ञापन
विजय पाल सिंह
विजय पाल सिंह - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

कहते हैं युवा उम्र से नहीं मन से होते हैं। ये बात पूरी तरह सच साबित होती है विजय पाल सिंह पर। 98 साल की उम्र होने के बावजूद भी वह काम कर रहें है। अक्सर देखने को मिलता है कि लोग उम्र का बहाना करके अपने कामों का टाल मटोल करते हैं। वहीं दूसरी ओर विजय पाल सिंह हैं, जो 98 साल की उम्र में भी किसी पर आश्रित नहीं होना चाहते। विजय पाल सिंह 98 साल के हो गए हैं और रायबरेली के हरचंदपुर स्थान पर चने की दुकान लगाते हैं। इस उम्र में जहां लोग ठीक ढंग से चल नहीं पाते वहीं विजय पाल सिंह 98 की उम्र में भी परिश्रम करके अपना जीवन यापन कर रहें हैं। उनकी यह आत्मनिर्भता हम सबके लिए मिसाल बन गई है, जो कि हम सब के लिए मार्गदर्शन का काम कर सकती है।

बच्चों पर बोझ नहीं बनना चाहते
  • विजय पाल सिंह का कहना है कि इस उम्र में वह इसलिए काम कर रहे हैं ताकि वे अपने बच्चों पर बोझ न बनेंं। वह खुद आत्मनिर्भर रहें। विजय पाल सिंह की यह दृढ़ता एक मिसाल है हम सभी के लिए। रोजाना वह चने की दुकान खोलते और जो कुछ भी अर्जन होता है उससे अपना खर्चा चलाते हैं।

जिलाधिकारी ने दी आर्थिक मदद
  • कुछ समय पहले ही विजय पाल सिंह की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वीडियो इतनी संवेदनशील है, जिसे देखकर आप भावुक हो जाएंगे। वायरल वीडियो को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्व ने देखने के बाद उन्होंने तुरंत विजय पाल सिंह को अपने पास बुलाया और उन्हें 11 हजार रुपय देकर आर्थिक सबलता दी। जिलाधिकारी ने गोपाल बाबा को छड़ी और राशनकार्ड के साथ एक शॉल भी दिया। जिलाधिकारी जी यहीं नहीं रुके उन्होंने बाबा के घर पर शौचालय बनाने का आदेश भी दिया। बकौल जिलाधिकारी "बाबा हमारे लिए मार्गदर्शक की तरह है। हमें उनके जीवन से सीखना चाहिए।"

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree