Home Omg A River Of Chocolate Flowed On Germany Street Turns Chocolate Lover Overjoy

जर्मनी की सड़कों पर बही चॉकलेट की नदी, लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: Pankhuri Singh Updated Mon, 17 Dec 2018 09:54 AM IST
विज्ञापन
A river of chocolate flowed on Germany street turns chocolate lover overjoy
विज्ञापन

विस्तार

दुनिया में शायद ही ऐसे लोग होंगे जिनको चॉकलेट नहीं पसंद होगी, जरा सोचिये चॉकलेट प्रेमियों को चॉकलेट की नदी बहती दिख जाये तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होगा। बच्चे हों या बड़े चॉकलेट का ख्याल आते ही हर कोई ऐसी ही बच्चों जैसी बात सोचता है लेकिन जर्मनी में असलियत में चॉकलेट की नदी बह निकली। 

दरअसल, जेर्मनी के शहर वेस्टोनेन में ड्रेमीमिस्टर चॉकलेट फैक्ट्री से सोमवार रात 8 बजे, लिक्विड चॉकलेट बहकर पुरे रास्ते पर फैलने लगा।हालांकि, वह एक हादसा था और नगरपालिका के लिए सिरदर्द भी था।साथ ही, रोल्ड डाहल चॉकलेट के प्रेमियों के लिए इतनी बड़ी मात्रा में लिक्विड चॉकलेट का नदी की तरह बहना किसी सपने से कम भी नहीं था।

चॉकलेट फैक्ट्री का एक टैंक आवश्यकता से अधिक भर गया था जिसका कारण लिक्विड निकल कर जमीन पर गिरने लगा और थोड़ी देर में फैलते-फैलते वेस्ट्स्ट्रासे की सडकों पर पहुंच गया।जल्द ही, लीक हुआ लिक्विड चॉकलेट रिपोर्ट के अनुसार, लगभग एक टन दिसंबर की सर्द हवा में ठोस बन गया, और ऐसा लग रहा था जैसे वेस्टस्ट्रैस की सड़क को किसी खूबसूरत कंबल से ढंक दिया गया है।

वर्ल के अग्नि विभाग ने एक बयान में बताया कि, "दस वर्ग मीटर का चोको-पैनकेक बना है, ऐसा बयान इसलिए दिया गया जिससे घटना के बारे में पढ़कर चॉकलेट प्रेमी घबरा न जाएं।वर्ल के अग्नि विभाग ने कहा कि, सड़क लगभग दो घंटे तक बंद थी और काफी मेहनत से सफाई की गयी।

तस्वीर में सफाई करते फायरफाइटर्स को देखा जा सकता है कि वे फावड़े, मशाल और गर्म पानी का उपयोग करके कठोर चॉकलेट को हटा रहे हैं। ड्रेमीमिस्टर के मुख्य कार्यकारी मार्कस लकी ने जर्मनी के अखबार सोस्टर अंजीगर को बताया कि यह क्रिसमस के करीब होने वाली "आपदा" हो सकती है लेकिन चॉकलेट कारखाना बुधवार को फिर से खोल दिया जाएगा।

बता दें कि, यूरोप में ऐसी स्वादिष्ट गड़बड़ी पहली बार नहीं हुई है। एक साल पहले, पोलैंड की एक चॉकलेट फैक्ट्री में टैंक ओवरफ्लो के कारण लगभग 12 टन पिघला हुआ चॉकलेट सड़क पर फैल गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree