Home Omg A Temple Where The Prisoner Offered Part Of The Prison Gate Know Facts About Joganiya Mata Temple

Viral News: इस मंदिर में शख्स ने चढ़ाया जेल के गेट का टूटा हिस्सा, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 06 Apr 2022 04:30 PM IST
विज्ञापन
प्राचीन जोगणिया माता का अनोखा मंदिर
प्राचीन जोगणिया माता का अनोखा मंदिर - फोटो : facebook/jaijogniyama
विज्ञापन

विस्तार

आमतौर पर कहा जाता है कि भगवान पर आस्था रखने वाले व्यक्ति बेहद सज्जन होते हैं। ईश्वर की शरण में शरीफ और भले लोग ही जाते हैं, लेकिन ये बात सही नहीं है बल्कि चोर-डाकू भी खुद को बचाने के लिए भगवान में पूरी श्रद्धा रखते हैं। जी हां, अगर आपको विश्वास नहीं होता तो राजस्थान से सामने आए इस मामले को ही देख लीजिए। दरअसल, राजस्थान के भीलवाड़ा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां जेल से भागे एक कैदी ने कुछ ऐसा काम किया है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।  

क्या है इसके पीछे की वजह?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक भगोड़े कैदी ने माता के मंदिर में जेल के गेट का टूटा हिस्सा चढ़ाया है। ये देखकर हर कोई हैरान है और सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर कैदी ने ऐसा क्यों किया। अगर आप भी यही सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह... 

रिपोर्ट की मानें तो राजस्थान के भीलवाड़ा बेंगू तहसील में माता का एक मंदिर है। माना जाता है कि इस मंदिर में जेल से भागे कैदी हथकड़ी चढ़ाते हैं। ऐसे में एक कैदी ने हथकड़ी की जगह जेल के गेट का टूटा हुआ हिस्सा मंदिर में चढ़ा दिया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। हालांकि, ये काम किस कैदी का है इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।

प्राचीन जोगणिया माता का अनोखा मंदिर
दरअसल, चित्तौड़गढ़ जिले के भीलवाड़ा बेंगू तहसील में स्थित जोगणिया माता मंदिर के बारे में लोगों की मान्यता है कि मां के दर से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता। चाहे वह राजा हो रंक हो या फिर कोई अपराधी। ये मंदिर जिले से 85 किलोमीटर दूर राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा से लगते उपरमाल पठार के दक्षिणी छोर पर पहाड़ी और सौंदर्य के बीच में है।

मंदिर में लटकी हुई हैं हजारों हथकड़ियां
बताया जाता है प्राचीन जोगणिया माता मंदिर का निर्माण 8वीं शताब्दी के आसपास हुआ था। ये भी माना जाता है कि यहां पहले अन्नपूर्णा देवी का मंदिर हुआ करता था जो अब अन्नपूर्णा की बजाय जोगणिया माता के नाम से प्रसिद्ध है। 
अजीब बात ये है कि मंदिर परिसर में आपको ढेर सारी हथकड़ियां लटकी हुई दिखेंगी। कहा जाता है कि चोर और डाकू वारदात को अंजाम देने से पहले माता का आशीर्वाद लेते थे जिसके बाद वे पुलिस के चंगुल से बच निकलते हैं। पुलिस के चंगुल से छूटने के बाद मां के दरबार में आकर उनके हाथों की बेड़ियां खुद ही खुल जाया करती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree