Home Omg Ajab Gajab Separated Twin Sister Met Each Other On Social Media In China News Goes Viral

अजब गजब: जब कई सालों बाद सोशल मीडिया पर मिलीं बिछड़ी हुई जुड़वा बहनें, फिर हुआ कुछ ऐसा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Fri, 07 May 2021 04:09 PM IST
विज्ञापन
दोनों जुडवा बहनें चेंग केके और झेंग ली
दोनों जुडवा बहनें चेंग केके और झेंग ली - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार

अक्सर देश-दुनिया से कई अजब-गजब घटनाएं सामने निकल कर आती रहती हैं, जिन्हें जानकर भी यकीन नहीं होता। इस कड़ी में चीन से एक ऐसी ही घटना सामने निकल कर आई है, जहां पर बिछड़ी हुई दो जुड़वा बहनें कई सालों के बाद सोशल मीडिया पर एक दूसरे से मिलीं। इस खबर के बारे में जो कोई भी सुन रहा है, उसे यकीन नहीं हो रहा। 
घटना कुछ ऐसी है कि दोनों बहने चेंग केके और झेंग ली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डूयिन पर मिली थी। दोनों की शक्ल लगभग एक जैसी थी। इस कारण उन दोनों का जुड़ाव धीरे-धीरे काफी मजबूत होने लगा। इसके कुछ दिनों बाद ही चेंग केके, झेंग ली से मिलने उसके पास गईं। 
इस दौरान दोनों ने पाया कि उनके हाव-भाव, बात-विचार, पसंद-नापसंद और शौक सब एक जैसे थे। यहां तक कि उनका ब्लड ग्रूप भी एक था। दोनों के बोलने का ढंग एक जैसा था। इस पर चेंग अपने एक इंटरव्यू में बताती हैं कि हम दोनों में इतनी समानता थी कि जब एक दूसरे से मिलते थे, तो ऐसा लगता था कि हम शीशे के सामने खड़े हैं। इसके बाद जब दोनों को शक हुआ कि कहीं हम बिछड़ी हुई बहने तो नहीं हैं, तो चेंग अपनी मां के पास गई। वहां उसने अपमी मां पर दबाव बनाया और अपनी खोई हुई बहन के बारे में जानने की कोशिश की।
चेंग द्वारा दबाव बनाए जाने के बाद मां ने बताया कि चेंग उनकी असली बेटी नहीं, बल्कि गोद ली हुई बेटी है। यह बात सुनकर चेंग पूरी तरह चौंक गई। वहीं दूसरी तरफ झेंग की मां ने बताया कि हम उस दौरान इतने सक्षम नहीं थे कि दोनों जुड़वा बहनों को एक अच्छी जिंदगी दे सकें। वहीं हमें तुम्हारी दूसरी बहन का पता ठिकाना भी नहीं मालूम था कि वह कहां है? और कैसी है? 
वहीं चेंग का परिवार यह जानने के लिए उत्सुक था कि क्या ये दोनों वाकई में जुड़वा बहनें हैं। इसके लिए उन्होंने दोनों का डीएनए टेस्ट करवाया।  29 अप्रैल को डीएनए टेस्ट का रिपोर्ट आया तो यह बात पूरी तरह साबित हो चुकी थी कि दोनों सगी जुड़वा बहनें हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree