Home Omg Amazing Places In The World

इन अनोखी जगहों को देख आप यकीन नहीं करेंगे कि ये हकीकत में हैं

Rahul Ashiwal/Firkee.in Updated Fri, 28 Oct 2016 02:26 PM IST
विज्ञापन
black-forest-Hohenzollern
black-forest-Hohenzollern
विज्ञापन

विस्तार

दुनिया में कुछ जगह ऐसी भी है जिनके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते की वो हकीकत में है या आप कोई सपना देख रहें हैं।

अगर हॉलीडेज में कहीं घूमने का प्लान बनता हो, तो दिमाग में कुछ गिनी-चुनी जगहों के ही नाम आते है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों से रूबरू करवाएंगे जिन्हें देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा कि दुनिया में ऐसी जगहें भी हैं।

1.Tunnel of Love, Ukraine (प्यार की सुरंग)

rtr31zxl_022916082815

युक्रेन के क्लेवन में ये एक रेलवे लाइन है जोकी एक हरी भरी गली के जैसे दिखती है। ये बेहद ही खुबसूरत है। ये युक्रेन का मशहूर टूरिस्ट प्वाइंट है। ये करीब 3 किलोमीटर लम्बा है। लेकिन इस रेलवे ट्रेक का इस्तेमाल बहुत ही कम किया जाता है। यहा के लिए एक और खास बात ये कि यहां के लोगों की मान्यता है की अगर आप यहां अपने साथी का हाथ पकड के चलते है तो आपकी जो भी मनोकामना हो वो पूरी हो जाती है।

2.Door to Hell, Turkmenistan ( नरक का दरवाजा)

hell,-wikimedia,-tormod-sandtorv_022916082815

तुर्कमेनिस्तान के काराकुम रेगिस्तान में पिछले 44 सालों से जल रहे इस गड्ढे को नर्क का दरवाजा भी कही जाता है। तुर्कमेनिस्तान में ये आग पिछले 44 सालों से जल रही है। ये राजधानी अश्गाबात से 260 किलोमीटर उत्तर में काराकुम रेगिस्तान के दरवेज (Darvaza) गांव में मौजूद है। 'डोर टू हेल' (नर्क का दरवाजा) के नाम से मशहूर ये गड्ढा दरअसल एक गैस क्रेटर है, जो मिथेन गैस के चलते जल रहा है। ये तुर्कमेनिस्तान का मशहूर टूरिस्ट प्वाइंट बन चुका है।

3. Great Blue Hole, Belize ( नीला समुद्र)

grea-blue-hole,-us-geographical-survey,-wikimedia_022916082815
ये हकीकत है या सिर्फ एक छलावा। इसकी खूबसूरती है ही कुछ ऐसी जादुई सी। ये यहां की पसंदीदा स्कुबा डाइविंग साइट है।

4. Black Forest, Germany (ब्लैक फॉरेस्ट)

black-forest,-flickr,-gato-gato-gato_022916082815

इसकी खूबसूरती तो देखते ही बनती है। जर्मनी में ये सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले टूरिस्ट प्वाइंट में आता है। इसके उपर बहुत सी कहानियां भी हैं। इसकी दूर से काली सी दिखने वाली छाया के कारण ही इसे ब्लैक नाम मिला है। इसके चारों तरफ सुंदर पहाडियां भी हैं।

5. Danxia Landform, China (डनिक्सिया लैंडफॉर्न)

danxia,-flickr,-eric-pheterson_022916082815

चाइना के झांगे में इन रंग- बिरंगी पहाडियों को देख कोई भी यकीन नहीं करेगा की ये रियल है। इन पहाडियों को कलर ही कुछ ऐसा है की यकीन करना थोड़ा मुश्किल है।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree