Home Omg Arvind Kejriwal Shared Pm Modis Old Video Said Every Indian Is Feeling Ashamed

Trending: पीएम मोदी का वीडियो शेयर करना केजरीवाल को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर लोगों ने की खिंचाई

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 04 Apr 2023 02:04 PM IST
सार

अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में जो वीडियो शेयर किया है वह 27 अप्रैल 2018 का है, जब पीएम मोदी चीन के वुहान गए थे। इस वीडियो में पीएम मोदी ‘STREANH’ के हर एक अक्षर का मतलब बताते हुए दिख रहे हैं।

विज्ञापन
केजरीवाल ने शेयर किया पीएम मोदी का वीडियो
केजरीवाल ने शेयर किया पीएम मोदी का वीडियो - फोटो : twitter/ArvindKejriwal
विज्ञापन

विस्तार

Arvind Kejriwal shared PM Modi's video: राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा को लेकर हमले पर हमले करते जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री का पढ़ा लिखा होना आवश्यक है, अन्यथा नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दे देश को असफलता की ओर ले जा सकते हैं। इसी सिलसिले में अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए उनपर निशाना साधा है और कहा है कि यह वीडियो हम सभी के लिए शर्मनाक है...

पीएम मोदी का पुराने वीडियो किया शेयर
अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में जो वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है वह 27 अप्रैल 2018 का है, जब पीएम मोदी चीन के वुहान गए थे। इस वीडियो में पीएम मोदी ‘STREANH’ के हर एक अक्षर का मतलब बताते हुए दिख रहे हैं। ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'देखिए यह वीडियो... हर भारतीय के लिए कितना शर्मनाक है...' लेकिन केजरीवाल को उनका ये वार उलटा पड़ गया है। सोशल मीडिया पर अब लोग अरविंद केजरीवाल की इस टिप्पणी पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

देखें वीडियो-
 

लोगों ने दी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया
केजरीवाल के इस ट्वीट पर @FabulasGuy नाम के यूजर ने लिखा 'ये मानवीय गलती है ये तो किसी से भी हो सकती है। ऐसे देखा जाए तो केजरीवाल दिल्ली के लिए ‘शर्म’ का भंडार हैं।' वहीं एक अन्य यूजर @jpsingh4664 ने लिखा कि 'हर भारतीय उन पर गर्व करता है।' जबकि @sarvarta नाम के यूजर ने लिखा 'पीएम को स्ट्रेंथ की स्पेलिंग जानने की जरूरत नहीं है।' ऐसे में सीएम साहब को उन्ही की बाजी उल्टी पड़ गई है। लोग सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। 

दरअसल, पिछले काफी समय से आम आदमी पार्टी के तमाम नेता पीएम मोदी की डिग्री को लेकर हमलावर हैं। पिछले दिनों ही गुजरात हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल पर पीएम को लेकर दायर की गई याचिका पर जुर्माना भी लगाया था। इसके बाद भी ‘आप’ इस मुद्दे को छोड़ने का नाम नहीं ले रही है।


 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree