Home Omg China Beggar Use Qr Code To Collect Allms

चीन में भिखारी भी हुए डिजिटल, कटोरी में लिए घूम रहे हैं QR कोड

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sat, 13 Jul 2019 03:42 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

भिखारी भीख मांगने के लिए तरह-तरह के हथकंडो को अपनाते है, कोई अपनी मजबूरी बताता है तो कोई भगवान का वास्ता देकर भीख मांगता है, लेकिन हमारा पड़ोसी देश चीन इस मामले में कई गुना आगे निकल चुका है। चीन के 
भिखारी भी अब हाइटेक होने लगे हैं। यहां भिखारियों ने कैशलेस भीख मांगने का नया तरीका ढूंढ़ लिया है।
 

यहां भिखारी कैशलेस तरीकों का इस्तेमाल कर हर हफ्ते 45 हजार रुपये तक की कमाई कर रहे हैं। मीडिया में आई खबरो की मानें तो बैंकों ने भी इन भिखारियों का खूब साथ दिया है, इनके लिए बकायदा अकाउंट खुलवाए गए हैं। अब बात करते हैं कि चीन के भिखारी भला डिजिटल कैसे हो गए।
आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन के भिखारी अपने साथ QR Code लेकर घूम रहे हैं। यानी किसी भी सूरत में आपका बचना मूमकिन नहींं। आपके कैश नहीं हैं तो चीनी भिखारियों के पास उसका भी जुगाड़ मौजूद है। अब आप बोलेंगे कि हम QR Code से भिखारियों को भीख नहीं देंगे। तो जनाब इस मामले में भी वो आपसे आगे हैं।



 
आप भीख दें या न दें  QR Code स्कैन करने पर भिखारी आपक डेटा इकट्ठा करता है और फिर उसे बाजार में बेच देता है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, भिखारी हर स्कैन के जरिये 7 से 15 रुपए तक कमा रहे हैं। इसकी मदद से उन्हें इस छोटे से बिजनेस को प्रमोट करने में भी मदद मिल रही है।
इस पर सोने पर सुहागा तब और हो गया चीन में भिखारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अलीबाबा की अलीपे और वी चैट जैसी बड़ी ई-वॉलेट कंपनियां भी डि़जीटल मैदान पर उतरने लगीं।  यानी अब वहां के स्थानीय लोगों को भी डिजिटल भीख देने में दिक्कत नहीं होगी। चीन के भिखारियों ने यहां के पर्यटन स्थलों को अपने कब्जे में ले लिया है। भिखारियों का कहना है कि डिजिटल पेमेंट की वजह से उन्हें आसानी से भीख मिल जाती है। यानी चीन में तो भइया भिखारियों की अब चांदी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree